Matlabi Shayari: दोस्तों आज के समय में लोग हर जगह फायदा देखते है। जहा पर फायदा दिखता है लोग वही पर जाते हैं और रिश्ते भी फायदा देखकर ही आज कल निभाए जा रहे है। हमने इसी को नजर में रखते हुए आपके लिए मतलबी दुनिया पर शायरी लेके आए हैं। उम्मीद करते है की आपको पसंद आएंगे।
Matlabi Shayari

मतलबी निकली दुनिया,
जिसे मैं देर से जान पाया,
कमजोरी थी मेरी,
सभी को अपना कहता चला आया।

दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है,
मतलबी से भरे है यहां कुछ लोग।
अपना दर्द उन लोगो के सामने,
छुपाना ही पड़ता है।

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है,
मतलबी लोग की फितरत है की
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।

फुल कभी दो बार नहीं खिलते,
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते है,
इस मतलबी दुनिया मे,
मगर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले,
माँ बाप नहीं मिलते।

दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।

इस मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है,
वही दोस्त धोखा देते हैं जिनपर भरोसा सबसे ज्यादा होता है।

मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं,
मतलब निकालने वाले,
खुद को बहुत समझदार समझते हैं,
ये शहर में रहने वाले।

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों।
Matlabi Log Status

भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है,
मतलबी लोगों की तरह शायद मतलब के लिए,
उन्होने मुझे अपना बनाया है।

तुम जाते जाते इस प्यार को भी मतलबी बना गये
और हम मरते मरते भी इस मतलबी को प्यार कर गये।।

इस दुनिया की एक ही रीत है,
जिससे हो मतलब उसी से प्रीत है।

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

मतलबी हम थे जो उन्हें क्या क्या समझ बैठे
वो तो सिर्फ वक़्त बिता रहे थे
और हम प्यार समझ बैठे।

कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।

मतलबी है वो हर रिश्ता जो बेवफाई करता है,
जो सामने अच्छी अच्छी बातें
मगर पीठ पीछे बुराई करता है।
Matlabi Log Shayari

कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है,
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है,
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो,
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।

मतलबी इस दुनिया में ,
मतलबी तु भी बन,
चलता अगर साथ कोई ,
साथ उसके तु भी चल।

सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।

ना कोई कस्ती ना कोई किनारा,
मतलबी है दुनिया मतलबी जग सारा,
रिश्तों की डोर का अब ना कोई सहारा,
मतलबी लोगो का मतलब का भाईचारा।

अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं।
जब मतलबी दोस्त दिल में उतर जाते है,
तो कई सपने टूट कर बिखर जाते है।
यह दुनिया ना प्यार से चलती है,
ना दोस्ती से चलती है,
हमने तो यही पाया है,
यह सिर्फ मतलब से चलती है।
मतलबी जमाना है,
नफरतो का कहर है,
ये दुनिया दिखती शहद है,
पिलाती ज़हर है।
Rishte Matlabi Shayari
बदलती इस दुनिया के साथ हर रिश्ता बदल रहा है,
जहां अपनों की जीत पर कोई अपना जल रहा है।
मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त, दोस्ती का मतलब समझाने लगे है।
विश्वास की डोर को
धोखे से तोड़ते नहीं,
इस मतलबी दुनिया में
बहुत कम लोग है जो
अपनों को छोड़ते नहीं.
कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबका फायदे की लगी बीमारी हैं,
लालच से चल रही ये दुनिया सब
मतलब की रिश्तेदारी हैं।
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
मतलबी हैं जमाना,
यहा मतलब के हैं लोग,
जब भी कहेंगे सच्ची बातें,
बुरा कहेंगे ये लोग।
मतलबी दुनिया के लोग खड़े हैं हाथो में पत्थर लेकर
मैं कहां तक भागूं शीश का मुकद्दर लेकर।
कुछ ऐसे ही हो रहा है रिश्तों का विस्तार,
जिससे जितना मतलब, उससे उतना प्यार।
Matlabi Duniya Status
किसी की अच्छाई पर
उसे कोई कुछ नहीं बोलता,
मगर हो थोड़ा भी बुरा
तो उसे हर कोई टटोलता।
तुम भला करोगे किसी का
तो तुम्हारा भी भला होगा,
मतलबी इस दुनिया में अब
भलाई का रंग ढूंढना होगा।
अपनी दुनिया मानता था में उनको
पर फिर भी उन्होंने दिल तोड़ दिया,
खुद के स्वार्थ के खातिर मुझे
मतलबी कह कर छोड़ दिया।
ये मतलब की दुनिया है,
यहां सुनता नहीं फरियाद कोई।
हंसते हैं सब लोग
जब होता है बरबाद कोई।
मतलबी है दुनिया फिर भी ये दिल मानता नहीं,
अपनों की साजिशो को ये बिल्कुल भी पहचानता नहीं,
सब मतलबी है यहां लगता है इतना वो जानता नहीं,
अगर पता होता तो शायद वो किसी को अपना मानता नहीं।
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह,
ये तो सिर्फ एक दिखावा है,
चाहे आप भी उन्हें आजमालो,
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
जिसको आ गया है
कठिनाइयों में मुस्कुराना,
भला उसका कोई क्या
बिगाड़ेगा मतलबी जमाना।
दोस्ती करने के उनके अंदाज बोहोत है,
मगर छिपे इसमें मतलब के राज़ बोहोत है।
Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।
ना दोस्ती मिला ना प्यार मिला,
बस हर मोड पर एक मतलबी यार मिला।
तुम मिले तो मुझे यकीन आया
बेवजह था तेरा प्यार नज़र आया,
मतलब के इस दुनिया में मैंने
तेरे जैसा बेमतलब यार पाया।
मतलबी इस दुनिया के अंजाम में,
कैसे बदलाव लाऊं चाहते हैं लोग सभी,
तोड़ दूं रिश्ते और पागल हो जाऊं।
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है,
मतलबी लोग की फितरत है की
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए,
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।
बताओ ना तुम प्रेम के फूल कहाँ खिलते है,
मतलब की इस दुनिया में दिल कहाँ मिलते है.
Matlabi Log Quotes
साजिशे हजार करलो मगर,
मुझे भुला ना पाओगे,
मतलबी कह कर छोड़ने वाले,
एक दिन बड़ा पछताओगे।
जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों।
खुद
अपनी कमियों को बताता नहीं कोई
मतलब बगैर हाथ मिलाता नही कोई,
करते तो सभी मोहब्बत हैं आपसे
पर किसी का साथ निभाता नहीं कोई।
उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से,
मतलबी लोगों की पहचान हुई,
एक साहूकार की नज़र से,,
जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे,
पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।
ऐ दोस्त, नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते है,
ये मतलबी दुनिया तो सिर्फ उंगलियां उठाती है.
दुनिया वाले तो थे ही मगर ,
अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है,
हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां,
ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है।
Read Also: