Marriage Anniversary Wishes In Hindi: शादी की सालगिरह हर एक के लिए बेहद ही खास अवसर होता है। इस दिन जो अपनी शादी से खुश होते है वह तो बहुत ही जस्ना में मानते है। उन्हें वो सब दिन याद आने लगते है। जो उन्होंने शादी से पहले एक दूसरे के साथ बिताये थे।
Happy Marriage Anniversary in Hindi

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे।
“सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं”

जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
“सालगिरह की शुभकामनाएं”
Shadi ki Salgirah Mubarak

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं,
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
“सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं”

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
“सालगिरह मुबारक”

ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो
और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो।
“सालगिरह की शुभकामनाएं”

मैं एक गीत हूं और तुम हो मेरे साज़,
अगर मैं होती कोई रानी,
तो तुम होते मेरे सिर के ताज।
“सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं”

आपको देख कर सुबह खिलखिलाती है,
आपके आगे चांदनी भी शर्माती है,
आपकी खूबसूरती की क्या तारीफ करूं जाना,
आपसे मेरे जीवन में बहार आ जाती है।
“सालगिरह मुबारक”

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो।
“शादी का दिन मुबारक हो”

हर रात के चाँद पर है नूर आपसे,
हर सुबह की ओस का गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िन्दगी के हम सफ़र को
सालगिरह की शुभकामनाएं।

हमारी तो दुआ हैं, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नही।
“सालगिरह मुबारक हो ”
एक दूसरे के बिना हो आधे अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से माँग।
“सालगिरह मुबारक हो ”
फूल से तुम महकते हो,
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चाँद से तुम चमकते हो,
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह,
देखो हमको याद है ना।
“सालगिरह मुबारक”
आपकी जोड़ी रबने है
कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा
हर दिल दे रहा बधाई,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाइयां।
गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके
सालगिरह के शुभ अवसर पर
यही बना रहे,
आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं।
चाहत हो खुशी हो तेरे दामन में वफा हो,
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो,
इस दिन की तस्वीर से संवर जायें नजरे,
इस दिन तेरे कदमों में बिखर जायें सितारे।
“सालगिरह मुबारक हो ”
मेरी खुशी, मेरे ख्वाब,
मेरा नाम, मेरी ज़िन्दगी
बस एक इंसान से जुड़ा हुआ है,
और औ है आप।
“सालगिरह मुबारक हो ”
दीया संग बाती जैसे आपकी जोड़ी ज़चती है,
कुछ वैसे शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाइयाँ।
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आपकी हर दुआ खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा न हो आप एक दूसरे से।
“शादी की सालगिरह मुबारक हो”
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
“सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं”
मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं,
तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं,
छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको,
क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं।
“सालगिरह मुबारक”
ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो।
“शादी की सालगिरह मुबारक हो”
Happy Marriage Anniversary Quotes Hindi
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुराकर गम भुलाना है जिंदगी,
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
“सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं”
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाहिश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से।
“शादी की सालगिरह मुबारक हो”
बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
“शादी की सालगिरह मुबारक”
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी आंखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो।
“सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं”
आँखों में नमी तुमसे है,
होंठों पे हँसी तुमसे है,
दिल में धड़कन तुमसे है,
साँसों में साँस तुमसे है।
“सालगिरह मुबारक”
आपके आने से हमारी ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसती है,
जो आपकी सूरत है,
कभी भूलकर भी हमसे दूर न होना,
हमको हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
“सालगिरह मुबारक”
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
“सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं”
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीन हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
“सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं”
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है,
जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाकर।
“सालगिरह मुबारक”
Read Also: