100+ Makar Sankranti Wishes in Hindi | मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti Wishes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए मकर संक्रांति पर बधाई सन्देश लेके आए है। इस तरह की मकर संक्रांति पर बधाई सन्देश आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Makar Sankranti Wishes In Hindi

makar sankranti wishes in hindi

गुड़ की मिठास,
पतंगों की आस,
संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास,
हैप्पी मकर संक्रांति।

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
आप सबको मकर संक्रांति की बधाई
Happy Makar Sankranti.

सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे।
Happy Makar Sankranti.

सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग,
हैप्पी मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti.

इस साल की “मकर संक्रांति,
आपके लिए तिल-गुल जैसी मीठी,
और ‘पतंग’ जैसी,
ऊँची उड़ान लाए,
हैप्पी मकर संक्रांति।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना।
Happy Makar Sankranti.

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

तिल हम है, और गुल आप,
मिठाई हम है, और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से,
हो रही आज शुरुवात,
आप को हमारी तरफ से,
हैप्पी मकर संक्रांति।

खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार।

मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पायें औरअपनी मेहनत की,
डोर से उस बुलंदी को संभाल कर रखें,
सूरज की पहली किरण के साथ,
आपकोमकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं।

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग,
हैप्पी मकर संक्रान्ति।

हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है,
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है।
Happy Makar Sankranti.

सब फ्रेंड को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्राति,
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,
उड़ाए पतंग हम मिलकर,
आकाश हो पतंग से आता,
सुनाओ वो मेरा वो कटा।
Happy Makar Sankranti Friends.

Makar Sankranti Quotes In Hindi

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.चाँद से,
उसकी चांदनी बोलीखुशियो से भरे आपकी,
झोलीमुबारक हो आप को रंग बिरंगी‘पतंग वाली,
मकर संक्रांति हैप्पी संक्रांति।
Happy Makar Sankranti.

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है,
ऊँचाइयाँ आसमान की मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें।
Happy Makar Sankranti.

अपने दोस्तों के साथ खूब उड़ाए पतंग,
अपने उँगलियों और जान का ख्याल रखे,
और Makar Sankranti Quotes दोस्तों के साथ शेयर करे।

हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti.

यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए।

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
Happy Makar Sankranti.

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

Makar Sankranti Images In Hindi

तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये,
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये,
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये,
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का ये त्यौहार।
Happy Makar Sankranti.

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं,
भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।

मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम।
Happy Makar Sankranti.

सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग,
हैप्पी मकर संक्रांति।

पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही हैं हमारी मनोकामना।
Happy Makar Sankranti.

है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के,
मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।

Happy Makar Sankranti In Hindi

मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास मक्की दी,
रोटी ते सरसों दा साग दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा,
प्यार मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार।
Happy Makar Sankranti.

तिल हम हैं और गुड़ हैं आप, मिठाई हम हैं,
और मिठास हैं आप साल के पहले त्यौहार से हो रही है,
शुरूआत, आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद।

मीठी बोली और मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही है पैगाम,
पल सुख और हर पल शांति,
आप सबके लिए लाएं मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti.

मकर संक्रांति के इस अवसर पर,
ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य,
और धन प्रदान करें।
Happy Makar Sankranti.

काट न सके कोई पतंग आपकी,
टूटे न कभी डोर विश्वास की,
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंगछूती है ऊंचाईया आसमान की,
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाये।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का ये त्यौहार।
Happy Makar Sankranti.

जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
Happy Makar Sankranti.

Makar Sankranti Shayari In Hindi

सुंदर कर्म, शुभ पर्वहर पल सुख,
और हर दिन शान्तिआप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti.

आपको वो सारी खुशियां मिले,
जो आप चाहते हैं,
हैप्पी मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti.

ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कही पतंग, कही दही, कही खिचड़ी,
सब मिलकर ख़ुशी मनना,
हैप्पी सक्रांति।

दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता,
हम भी मकर संक्रांति के दिन लड्डू,
लेकर आपके घर आते,
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता,
हैप्पी मकर संक्रांति।

सभी लोगों को मिले सन्मति, आज है,
मकर संक्रांति, मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर।

मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति,
Happy Makar Sankranti.

चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ,
तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ,
लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार,
आया है मकर संक्राति का त्यौहार,
हैप्पी मकर संक्रांति।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपकी मुबारक हो संक्रांत का त्योहार,
हैप्पी मकर संक्रांति।

हैप्पी मकर संक्रांति

आपके जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष की मकर संक्रांति।

तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंग।
Happy Makar Sankranti.

बाहर देखो मौसम खुशमिजाज़ है,
सूर्य हंस रहा है,पेड़ पौधे नाच रहे हैं,
चिड़िया गा रहे हैं,
क्योंकि आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें देने के लिए,
हमने उन्हें कहा है।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना,
हैप्पी मकर संक्रांति।

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की,
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें।

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी,
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों,
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी,
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी,
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।

सिर्फ आज के दिन ही सब की पत्नियाँ,
तिल के लड्डू बनाती है,
वरना बाकी दिन तो तिल,
का ताड़ ही बनाती है,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की,
आपको विश किये बिन किसी,
त्यौहार की शुरुवात नहीं होती।
Happy Makar Sankrant.

खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार।
Happy Makar Sankranti.

बासमती के चावल, उड़द की दाल,
घी की खुशबू, आम का अचार,
दही बड़े की महक और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार,
हैप्पी मकर संक्रांति।

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना।
Happy Makar Sankranti.

आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं,
यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए रिश्ते निभाना,
कोई मुश्किल तो नही,बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए।
Happy Makar Sankranti.

टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद।
Happy Makar Sankranti.

एक सुंदर, उज्ज्वल और प्रसन्न दिन,
किरण को तीव्र करने के लिए सूर्य ने मकर में प्रवेश किया,
मुस्कुराहट को खुश करने के लिए काटी गई फसल,
साथ आओ और जीवन का आनंद लो,
खुशियों को छूने के लिए ऊंची उड़ान भरती पतंगें,
मिठास फैलाने के लिए मीठे से तिलक करें,
पूरी तीव्रता के साथ पल का आनंद लेने का समय बहुत खुशहाल मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti to all of you.

बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी,
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल,
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार।

आदमी का भी पतंग की तरह ही है साहब,
कन्या अच्छी बंधी तो उची उड़ान,
और गलत बंधी तो गोल गोल घुमता रहता है।
Happy Makar Sankranti.

मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योंहार।

नीले-नीले आसमां में,
उड़ती रंग-बिरंगी पतंगे,
जैसे नीले-नीले सागर में,
तैरती रंग-बिरंगी मछलियाँ,
मस्त मनेगा संक्रांति का त्यौहार,
जब साथ होंगे मौहल्ले के यार,
हैप्पी मकर संक्रांति।

उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को,
नई ऊष्मा प्रदान करें,
आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
आप और आपके परिजन स्वास्थ्य रहे,
दीर्घायु हो यही हमारी शुभ कामना है,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।
Happy Makar Sankranti.

बंदे हैं हम देश के,हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,पतंगे चारो और,
लंच में खाएं फिरनी गोल,अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और,हैप्पी मकर सक्रांति।
Happy Makar Sankranti.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा मकर संक्रांति पर बधाई आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।

  1. makar sankranti wishes in hindi
  2. makar sankranti in hindi
  3. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
  4. makar sankranti quotes in hindi
  5. makar sankranti images in hindi
  6. hindi happy makar sankranti
  7. happy makar sankranti in hindi
  8. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं hd
  9. makar sankranti wishes hindi
  10. makar sankranti wishes in hindi
  11. sankranti images in hindi
  12. makar sankranti shayari in hindi
  13. makar sankranti images hindi
  14. makar sankranti photo hindi
  15. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
  16. wishes hindi makar sankranti
  17. makar sankranti hindi quotes
  18. makar sankranti hindi wishes