150+ Mahavir Jayanti Quotes, Wishes in Hindi | महावीर जयंती की शुभकामनाएं सन्देश

Mahavir Jayanti Wishes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए महावीर जयंती की शुभकामनाएं सन्देश लेके आए है। इस तरह की महावीर जयंती की शुभकामनाएं सन्देश आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Jumma Mubarak Quotes in Hindi

mahavir jayanti wishes in hindi

महावीर स्वामी जिनका नाम है,
पालीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को,
लाख प्रणाम हमारा है।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

हर एक आत्मा अपने आप में ही सर्वज्ञ (परिपूर्ण) और आनंदित है,
आनंद कभी बाहर से नहीं आता।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

किसी के सिर पर गुच्छेदार या उलझे हुए बाल हों या उसका सिर मुंडा हुआ हो,
वह नग्न रहता हो या फटे-चिथड़े कपड़े पहनता हो,
लेकिन अगर वो झूठ बोलता है तो ये सब व्यर्थ और निष्फल है।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है,
जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है,
वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है,
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

अहिंसा का डंका, बजाया था वीर ने,
धर्म पर बलिदान, हटाया था वीर ने,
अज्ञान अंधकार , मिटाया था वीर ने,
जियो और जीने दो, सिखाया था वीर ने।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

एक सच्चा इंसान उतना ही विश्वसनीय है,
जितनी माँ, उतना ही आदरणीय है,
जितना गुरु और उतना ही परम प्रिय है,
जितना ज्ञान रखने वाला व्यक्ति।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

स्वयं से लड़ो,
बाहरी दुश्मन से क्या लड़ना ?
वह जो स्वयँ पर विजय कर लेगा उसे आनंद की प्राप्ति होगी।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

जो सुख और दुःख के बीच में निहित रहता है,
वह एक श्रमण है,
शुद्ध चेतना की अवस्था में रहने वाला।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

सत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,
नवकार” हमारी शान है,
महावीर” जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है,
जय महावीर जयंती।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

Alvida Jumma Mubarak Quotes in Hindi

जंग एक भी लड़ा नहीं,
फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह,
अनेकांत का हमको मन्त्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर,
को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर,
आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

इनसे सीखो सेवा- श्रवण से मित्रता,
कृष्‍ण से मर्यादा- राम से दान- कर्ण से लक्ष्‍य,
एकलव्‍य से अहिंसा- बुद्ध से तपस्‍या- महावीर से।
Happy Mahavir Jayanti.

किसी को तब तक नहीं बोलना चाहिए,
जब तक उसे ऐसे करने के लिए कहा न जाय,
उसे दूसरों की बातचीत में व्यवधान नहीं डालना चाहिए।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

आत्मा अकेले आती है,
अकेले चली जाती है,
न कोई उसका साथ देता है,
न कोई उसका मित्र बनता है।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

सिद्धो का सार आचार्यो के साथ,
साधुओं का साथ अहिंसा का प्रचार,
यंही है महावीर स्वामी का सार,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Mahavir Jayanti.

प्रत्येक जीव आजाद है,
और कोई किसी पर निर्भर नहीं करता।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

आपकी आत्‍मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है,
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं,
वो शत्रु क्रोध, घमंड, लालच, अ‍शक्ति और नफरत है,
महावीर जयंती की अनंत शुभकामना।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

हे भगवान महावीर तू करता वो है जो तू चाहता है,
पर होता है वो जो मैं चाहता हूं,
तू वो कर जो मैं चाहता हूं,
फिर वो होगा जो तू चाहता है।
Happy Mahavir Jayanti.

वे महावीर, जिनके द्वारे सब चारण बन कर जाते हैं,
वे महावीर जिनके चरणों में, इन्द्र स्वयं झुक जाते हैं,
वे महावीर, यशगाथा जिनकी सूर्य-रश्मियां गाती हैं,
स्वयं दिशाएं ही आकर, जिनको अम्बर पहनाती हैं।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

Jumma Mubarak Hindi

भाव हैं तो भक्ति का सुमन जरुर खिलेगा,
एक बार तो मुक्ति का सिंहासन भी हिलेगा,
श्री की गहराई मोती चुना करती है,
चंदना बन कर देखिए वर्धमान जरूर मिलेगा।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे,
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे,
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे,
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

जय महावीर, जय महावीर,
जय महावीर, जय महावीर,
जो पर-पीड़ा मन में धारे, वो नयन नीर हो जाएगा,
जो नैनों की भाषा समझा, अनकही पीर हो जाएगा,
जो जीवन के व्यामोह मोह को , तज कर दृग गंगाजल से,
तन-मन को तीर्थ बना लेगा, वो महावीर हो जाएगा।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

जिस प्रकार आग को ईधन डालकर नहीं बुझाया जा सकता,
उसी प्रकार असंतुष्ट व्यक्ति को दुनिया की सारी दौलत देकर,
भी संतुष्ट नहीं किया जा सकता।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

सीधा सच्चा जीवन-दर्शन,
नहीं लेश-मात्र भी गुरू गम्भीर,
जय महावीर, जय महावीर,
जय महावीर, जय महावीर।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

एक चोर न तो दया और ना ही शर्म महसूस करता है,
ना ही उसमे कोई अनुशासन और विश्वास होता है,
ऐसी कोई बुराई नहीं है जो वो धन के लिए नहीं कर सकता है।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

जितना अधिक आप पाते हैं,
उतना अधिक आप चाहते हैं,
लाभ के साथ-साथ लालच बढ़ता जाता है,
जो 2 ग्राम सोने से पूर्ण किया जा सकता है,
वो दस लाख से नहीं किया जा सकता।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

सभी अज्ञानी व्यक्ति पीड़ाएं पैदा करते हैं,
भ्रमित होने के बाद,
वे इस अनन्त दुनिया में दुःखों का उत्पादन,
और पुनरुत्थान करते हैं।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

Jumma Mubarak Status Hindi

जीव हत्या ना करें, किसी को ठेस ना पहुंचाएं,
अहिंसा ही सबसे महान धर्म है,
सभी जीवों के प्रति सम्मान अहिंसा है,
प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदपूर्ण है,
आनंद बाहर से नहीं आता, शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

सम्पूर्ण धरा में फ़ैलाएं,
उनके उपदेशों का समीर,
जय महावीर, जय महावीर,
जय महावीर, जय महावीर।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

जिस प्रकार एक कछुआ अपने पैर शरीर के अन्दर ले लेता है,
उसी तरह एक वीर अपना मन सभी पापों से हटा स्वयं में लगा लेता है।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है,
भगवान महावीर,
महावीर जयंती की सभी को शुभ कामनायें।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

जग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक भगवान महावीर को कोटि-कोटि वंदन,
आओ हम सभी भी उनके राह पर चलकर तोड़े भौतिक बंधन।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

खुद की इच्छाओ पर विजय पाना,
राजपाट त्याकर गर से दूर जाना,
इतना आसान नही होता है,
वीर से महावीर हो जाना,
हैप्पी महावीर जयंती।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

भिक्षुक (संन्यासी) को उस पर नाराज़ नहीं होना चाहिए,
जो उसके साथ दुर्व्यवहार करता है।
अन्यथा वह एक अज्ञानी व्यक्ति की तरह होगा,
इसलिए उसे क्रोधित नहीं होना चाहिए।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

महावीर जयंती के इस पावन प्रव पे,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
विशिंग और वैरी वैरी हैप्पी महवीर जयंती।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

अगर किसी से कुछ सीखा है तोह,
इन लोगो से सिखा,
सेवा- श्रवण से,
मर्यादा : राम से,
अहिंसा : बुद्ध से,
मित्रता :क्रिशन से,
लक्ष्य :एकलव्य से,
दान : कर्ण से,
और तपस्या:महावीर से,
हैप्पी महावीर जयंती।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

Jumma Mubarak Shayari in Hindi

स्वयं पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है,
किसी भी जीव को नुकसान न पहुंचाएं, गाली ना दें, अत्याचार न करें,
उसका अपमान ना करें, उसे सताएं अथवा प्रताड़ित न करें तथा उसकी हत्या ना करें,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

अब मैंने ये ठाना है,
सत्य-अहिंसा का युग लाना है,
अंदर का वीर जगाना है,
महावीर सा मुझको बन जाना है
हैप्पी महावीर जयंती।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता,
बरसों की तपस्या का फल है,
वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता,
महावीर जयंती मुबारक हो।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

तू करता तो वो है जो तू चाहता है,
पर होता तो वो है जो मैं चाहता हूँ,
इसीलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
और फिर वो होगा जो तू चाहता है,
महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए,
क्‍योंकि दिखावे से सदा दुख होता है,
इसलिए कभी दिखावा नहीं करना।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है,
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं,
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड, लालच,
आसक्ति और नफरत।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है,
और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है,
महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

जो आदमी खुद सजीव या निर्जीव चीजों का संग्रह करता है,
दूसरों से ऐसा संग्रह कराता है,
या दूसरों को ऐसा संग्रह करने की सम्मति देता है,
उसको दुखों से कभी छुटकारा नहीं मिल सकता।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

ईश्वर का कोई अलग अस्तित्व नहीं है,
सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास करने से,
हर कोई देवत्व को प्राप्त कर सकता है।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

भगवान का अलग से कोई अस्तित्व नहीं है,
कोई भी सही दिशा में अपना श्रेष्ठ प्रयास करके देव तत्व को प्राप्त कर सकता है,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Mahavir Jayanti.

क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते,
कृपण को दान से जीते,
असत्य को दान से जीते,
असत्य को सती से जीते,
महावीर जयंती मंगलमय हो।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

त्याग की बात तो हर कोई करता है,
सत्य का नारा तो हर कोई कहता है,
उतारे कथनी को करनी बनाकर जीवन में,
ऐसा महावीर तो एकाध हुआ करता है।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

किसी का दिल दुखाना हम को,
महावीर ने ना सिखलाया,
जो करे सेवा औरों की,
वही है जैन कहलाया,
महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

महावीर स्वामी मेरे भगवान हैं,
जिनेन्द्र की वाणी में मेरा विश्वास है,
नवकार मंत्र मेरे प्राण हैं,
यह जैन धर्म महान है,
महावीर जयंती मुबारक हो।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

एक व्यक्ति जलते हुए जंगल के मध्य में एक ऊँचे वृक्ष पर बैठा है,
वह सभी जीवित प्राणियों को मरते हुए देखता है,
लेकिन वह यह नहीं समझता की जल्द ही उसका भी यही हस्र होने वाला है,
वह आदमी मूर्ख है।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा महावीर जयंती की शुभकामनाएं सन्देश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।

mahavir jayanti quotes in hindi
hindi happy mahavir jayanti
mahavir jayanti wishes in hindi
mahavir jayanti in hindi
mahavir jayanti shayari in hindi
happy mahavir jayanti quotes in hindi
mahavir jayanti hindi wishes
mahavir jayanti msg in hindi
lines on mahavir jayanti in hindi
mahavir quotes in hindi