Mahadev Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है महादेव पर सुविचार हिंदी में लेके आए है। इस तरह के महादेव पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Mahadev Quotes

शिव से ही श्रृष्टि है,
शिव से ही शक्ति है,
अति आनंद सिर्फ शिव भक्ति है।
ॐ नमः शिवाय

मृत्यु का नाम काल है,
अमर सिर्फ महाकाल है,
मृत्यु के बाद सारे कंकाल है,
चिंता भस्म धारण करते त्रिकाल है।
हर हर महादेव

राम भी उसका और रावण उसका,
जीवन उसका और मरण भी उसका,
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है।
ॐ नमः शिवाय

अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया।
हर हर महादेव

मौत भी खड़ी रह जाए देखकर उसको,
जिस पर चन्द्रमा जड़ा है,
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे हुए,
वो समशान में खड़ा है।
हर हर महादेव
Mahadev Quotes in Hindi

तू ही माता पिता तू ही संसार है,
तू ही जीवन तू ही मृत्यु है,
तू ही बंधन तू ही मोक्श है,
वो शिव है वो शिव है।
ॐ नमः शिवाय

तू ही शब्द तू ही शब्दकोष है,
तू ही आरंभ तू ही अंत है,
तू ही आज तू ही कल है,
वो शिव है वो शिव है।
ॐ नमः शिवाय

केदार भी तू काशी भी तू,
नाथो के नाथ सोमनाथ भी तू,
राम के अति प्रिय रामेश्वर भी तू,
देवों के देव मेरे महादेव है तू,
तेरी माया तू ही जाने,
जो जाने उसके अंतकरण में तू।
हर हर महादेव

मेरे पास कुदरत भूत और देव रहते है,
यूँही नहीं मुझे देवो के देव महादेव कहते है।
हर हर महादेव

तुझे पिता कहूँ, आराध्य कहूँ या गुरु मेरे महादेव,
पालने वाला भी तू, संभालने वाला भी तू,
और गुरु बनकर सिखाने वाला भी तू।
हर हर महादेव
Shiva Quotes in Hindi

मुश्किल तो मेरे हालत भी बड़े थे,
मैं जीत गया क्योंकि साथ में भोलेनाथ खड़े थे।
ॐ नमः शिवाय

मंजिल है महादेव हम तो महादेव के यात्री है,
शिव भक्तों की तो हर सोमवार शिवरात्रि है।
हर हर महादेव

सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफ़ी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है।
ॐ नमः शिवाय

जो जग को ना भाया उसे तूने अपनाया,
किस चीज की लालच देंगे वो हमको,
जब तू ही मेरा मोह तू ही मेरी माया।
ॐ नमः शिवाय

अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
इसे तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही भोलेनाथ के पास जाना है।
ॐ नमः शिवाय
Mahadev Caption in Hindi

ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
हर हर महादेव

कुछ ऐसा कर दो महादेव तुमसे कभी दूर न हो पाऊँ,
भटक भी जाऊँ तो सीधे तेर दर पर आऊँ।
हर हर महादेव

तुझसे ही सारी आस है,
भोले इतना तो मुझको विश्वास है,
कोई हो या ना हो तू मेरे साथ है।
ॐ नमः शिवाय
जिसके इशारों पर दुनिया नाचे उसके चेले है हम,
हमारे साथ महादेव है कौन से अकेले है हम।
हर हर महादेव
सतरंज की चालो का खौफ उन्हें होता है,
जो सियासत करते है,
हम तो अखंड ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त है,
न ही हार फ़िक्र करते है,
और न जीत का जिक्र करते है।
जय महाकाल
कहते है की वक़्त बड़ा बलवान होता है,
जनाब हम कहते है की हर वो शख्स बलवान है,
जिसका भरोसा मेरा महादेव है।
हर हर महादेव
किसी ने कहा इतने खूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहाँ महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है।
जय महाकाल
Mahadev Thought in Hindi
जहाँ शिव है,
वहाँ शुभ है।
आँधी तूफान से वो डरते है,
जिनके मन में प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
जय महाकाल
धन – दौलत, सोना – चांदी,
सब यहाँ फिजूल है,
भाव से भरे दो फूल मेरे महादेव को कबूल है।
हर हर महादेव
उम्मीद का दरिया हो,
सब्र का बांध हो,
हर मंजिल मिल ही जाएगी,
अगर शिव का साथ हो।
ॐ नमः शिवाय
जो बंधन में है वो जीव है,
जो बंधन मुक्त है वो शीव है।
हर हर महादेव
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
जय भोलेनाथ
सारा संसार झुकता है
जिनकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में।
हर हर महादेव
शांति का श्रंगार हु,
मै क्रोध का अंगार हु।
ॐ नमः शिवाय
Mahadev Motivational Quotes in Hindi
जिन्हें ना हार का फिक्र,
नाही करते जित का जिक्र,
ना सम्मान का मोह,
और नाही अपमान का भय,
वो है सब से अलग, देवो के देव “महादेव”।
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।
हर हर महादेव
विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।
हर हर महादेव
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महादेव का।
भटक भटक के ये जग हारा,
संकट में दिया ना कोई साथ ।
सुलझ गई हर एक समस्या,
महादेव ने जब पकड़ा हाथ।
हर हर महादेव
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।
जय भोलेनाथ
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महादेव कहलाते हैं।
हर हर महादेव
शिव खोजने से नहीं मिलते,
उनमे खो जाने से मिलते है।
हर हर महादेव
राम उसका रावण भी उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।
हर हर महादेव
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- True Love Radha Krishna Quotes in Hindi
- Funny Quotes in Hindi
- Krishna Quotes in Hindi
- Emotional Quotes in Hindi
- Maa Quotes in Hindi
- Beti Papa Quotes
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा महादेव कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।