Maa Shayari in Hindi: हम यह पर माँ की ममता पर दो लाइन शायरी हिंदी में लेके आए है। जिनकी माँ नहीं होती शायरी उनके लिए माँ की याद में शायरी। माँ की दर्द भरी शायरी बहुत दुःख देती है, हम जानते ही नहीं माँ का अचल शायरी हमें काम आ सकता है।
अगर आप भी अपनी माँ को याद कर रहे हो, माँ की गोद में माँ पर शेर शायरी सुनना चाहते हो। निचे हमने माँ की तारीफ में शायरी या मिस यू माँ शायरी आप पढ़ सकते है।
माँ का प्यार अनमोल होता है, हमे उनके गोद या अचल में रहने का दिल चाहता है, ताकि माँ का प्यार हमें मिल सखे। माँ बाप में से हमें सबसे ज्यादा प्यार हमें माँ से मिलता है।
Maa Shayari

सर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे, तो जन्नत मिल जाए।

माँग लूं यह दुआ की फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले।

चलती फिरती आंखों से अजान देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है।

एक दुनिया हैं जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी।

पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अभी बची है कहां?
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ…
Heart Touching Maa Shayari

मेरे होने की वजह मेरी माँ है,
मेरी खुशी मेरी माँ है,
सबका अपना-अपना खुदा होता है,
मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है।

आज खूबसूरती की सीमा देखी,
जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी।

मैं भूल जाता हूं सारी जिंदगी की परेशानियां,
जब मेरी माँ अपने गोद में मेरा सर रख लेती है।

क्या चाहिए कितना बाकी है?
सुकून पाने के लिए माँ से बात ही काफी है।

लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,
माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।
Maa Ke Liye Shayari

हर रिश्तो में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
सालों साल से देखा है माँ को,
ना उसके चेहरे पर थकावट देखी,
ना ममता में कोई मिलावट देखें।

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।

मंजिल दूर है और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।

माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी,
खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी।
कभी ना रुलाना अपनी माँ को,
ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊँ तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
Mom Ke Liye Shayari

दवा असर ना करें तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब, वो कहां हार मानती है।

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है, जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।

तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां कहीं बिकती नहीं माँ,
महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
तो यह बस ख्याल ही हो सकता है।
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता।
Maa Shayari In Hindi
सारी दुनिया फिक्र करना छोड़ सकती है,
लेकिन मेरी माँ नहीं।
माँ पहले आंसू आते थे,
तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो,
तो आंसू निकल आते हैं।
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी,
सब कुछ हार जाओगे।
पहाड़ों जैसे सदमें झेलती है उम्र भर लेकिन,
एक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है।
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता।
Love Maa Par Shayari
माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
वो खामोशी को भी सुन लेती है,
और मेरी बेरुखी को भी सह लेती है,
मेरी माँ है वो सब कर लेती है।
वो जमीन मेरा वही आसमान है,
वो खुदा मेरा वही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है।
“जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।”
Love Maa Par Shayari
उनके लिए हर मासूम हर बहार होता है,
जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
माँ तुम्हारे पास आता हूं, तो सांसे भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है, कि आंखें भीग जाती है।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी है कदमों में जिसके जन्नत,
सोचो उसके सर का मकाम क्या होगा।
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूं।
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है।
Mother Shayari In Hindi
सब ने कहा अच्छे से जाना ,लेकिन
माँ ने कहा बेटा जल्दी घर आना।
रुलाना हर किसी को आता है,
हंसाना भी हर किसी को आता है,
रुला कर दो मना ले वो बाप है
और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही माँ है।
वही मेरी दौलत है और वही मेरी शान है,
उसके कदमों में ही तो मेरा सारा जहान है।
मेरे खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथों को चूल्हे में जलाना याद आता है,
वो डॉट डॉट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ,
जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ, क्योंकि जिंदगी देने वाली भी माँ।
Mother Shayari In Hindi
कहते हैं माँ शब्द अपने आप में परिपूर्ण है,
दुनिया में हम चाहे कितने भी रिश्ते क्यों ना बना ले,
लेकिन माँ के बिना हमारा जीवन अधूरा और अधूरा ही होता है।
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का ही असर लगता है।
खुद मौत के मुंह में जाकर बच्चे को जीवनदान दे,
ऐसी है वो शक्तिशाली माँ, जो इतना महान काम कर दें।
ममता के सागर से भरी है, वो माँ की मूरत,
उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत।
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
Ma Ki Shayari Sad
वक्त ने सिखाया है अकेले चलना,
वरना हम तो माँ के बिना एक कदम भी नहीं चला पाते थे।
किसी को जन्नत तो किसी को दो जहान चाहिए,
किसी को धन दौलत तो किसी को मकान चाहिए,
मुझे नहीं गरज़ इन नेअमतों की या रब,
जिसकी खिदमत से मिले सब वो माँ चाहिए।
मुझे फर्क नहीं पड़ता यह दुनिया मुझे पागल कहती है,
मैं लाखों में एक हूं क्योंकि यह मेरी माँ कहती है।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ।
किसी को घर मिला,
किसी के हिस्से में दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आई।
Emotional Maa Shayari
सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूं,
कितना भी हो जाऊं बड़ा, माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
मैंने खुदा से कहा कि
आप सब की दुआ पूरी करते हो,
तो मेरी भी कर दो
बस मेरी सारी खुशियां
मेरे माँ के नाम कर दो।
जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है,
उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है।
माँ ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
गिनं लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।
Maa Shayari 2 Lines
खुशी में माँ, गम में माँ,
जिंदगी के हर पहलू में माँ,
दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले,
जिंदगी के हर कदम पर माँ।
बिना बताए ही वो हर बात जान जाती है,
वो माँ ही तो अपनी दोस्त बन जाती है,
अगर कोई मुसीबत आए तो ढाल बन जाती है,
वो माँ ही है जो दुआ बन जाती है।
दोस्तों मैंने पूरी रात जन्नत की सैर कर ली,
लेकिन जब सुबह आँख खुली
तो मैंने अपना सर माँ की गोद में पाया।
नहीं हो सकता कभी तेरा ऊंचा, किसी भी माँ से ए खुदा
तू जिसे आदमी बनाता है, वो उसे इंसान बनती है।
तुम क्या सिखाओगे
मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो
दुसरे हाथ से रोटी खायी है।
Maa Ke Upar Shayari
उसकी दुआओ मे ऐसा असर है
की सोये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुःख दर्द सभी
माँ जीवन मे चार चाँद लगा देती है।
“जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है,
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”
“हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।
एक हस्ती हे जिसमे में जान हे,
वो जान से भी बढ़कर मेरी शान हे,
खुदा हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्योकि वो कोई और नहीं मेरी माँ हे।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेंगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेंगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेंगा।
Miss You Maa Shayari
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया।
माँ मुझको लोरी सुना दो
अपनी गोद में मुझे सुला लो
वही चंदा मामा वाली
सात खिलौनों वाली लोरी
फिर से सुना दो।
उसके होठो पर कभी बदुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी कफा नहीं होती।
दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।
Mummy Ke Liye Shayari
रोटी वो आधी खाती हे मगर,
अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे,
चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी,
दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे।
डॉक्टर को तबीयत देखने के लिए
थर्मामीटर और स्टैथोस्कोप चाहिए
लेकिन माँ बच्चे की आंखें
और सूरत देखकर ही बता देती है
कि मेरे बच्चे को क्या तकलीफ है
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख मां पर शायरी आपको पसंद आई होगी, और आप इसे अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं।
- कुछ अन्य शायरी