Love Shayari in Hindi for Girlfriend: आज के इस लेख में आपके लिए रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड लेके आए है। इस तरह की रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Love Shayari In Hindi For Girlfriend

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमें आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो।

दिल में छुपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों में उतारूँ तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊँ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे याद,
तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे।

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।
Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

मिलना है तुमसे खोने से पहले,
कहना है तुमसे रूठने से पहले,
जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले।

दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई।

जब से तुम्हे देखा है हम दीवाने हो गए,
तुम्हारे बारे में सोचकर हम खुद से बेगाने हो गए,
हमारे सपनों में भी आप ही नजर आते हो,
ऐसा लगता है जैसे अब हम तुम्हारे हो गए।

मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,
वो मुस्कुरा कर बोले, और तुम्हे आता ही क्या है।

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
First Love Shayari For Girlfriend In Hindi

लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।

आंखे जब भी मैं बंद करू तेरा ही ख्याल आता है,
लब्ज़ जब भी कुछ बोले तेरा ही नाम आता है।
आपको याद करना भी एक एहसास हे,
ऐसा लगता हे की आप हर पल हमारे पास हे।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी,
अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की अब आदत हो गयी है।
I Love You Shayari In Hindi For Girlfriend
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
मैं देखु आईना और तू नजर आए।
मेरी तन्हाई देखेंगे तो हैरत ही करेंग लोग,
मोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग।
काश तेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मै तुम्हारे बारे में सोचु और वहाँ तुम समझ जाओ।
दिलों जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार कह दे अमानत हूं तेरी।
मोहब्बत की कसम,
तुम पर बहुत मरते हैं हम,
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे,
हमने खाई हैं ये कसम।
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत,
एहसास है दूर होकर,
भी लगता है जैसे तू हर,
पल मेरे आसपास है।
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।
Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend
सुबह शाम तुझें याद करते है हम,
और क्या बताएं की तुमसे कितना,
प्यार करते है हम।
वो हमारी बातो से क्यों इंकार करते है,
जब भी हमे देखते है नजरअंदाज करते है,
शायद वो हमारे प्यार को टाइम पास समझते है,
उन्हें नहीं पता हम तो उनकी रूह से प्यार करते है।
तारे भी चमकते हे,
बादल भी बरसते हे,
आप हमेंशा हमारे दिल में हे,
फिर भी हम मिलने को तरसते हे।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
मत समझना हम बस,
कहने को हैं तुम्हारे,
आजमा के देख लो,
जान जाओगे मेरी जान,
हम तो हैं बस तुम्हारे हैं।
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
आँखों में अपने तुझे बसाना अच्छा लगता है ,
साँसों में हर पल तुम्हे समाना अच्छा लगता है,
लाखों मुश्किलें हैं मोहब्बत की राहों में मगर,
उस दर्द में भी तुमसे प्यार है ये बहाना,
अच्छा लगता है।
Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
आँखों से सवाल पूछना किसने सिखाया तुमको,
मुस्कुरा कर मार देना किसने सिखाया तुमको,
मन तो करता है तुम्हें सामने बिठा कर रखूँ,
उसने इतना प्यारा क्यों बनाया तुमको।
तुम से ही लड़ता हूँ और तुम,
पर ही मरता हूँ, तुम ही ज़िन्दगी,
हो हमारी क्यूंकि तुम्ही से,
सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ।
हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे,
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की।
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है,
हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले,
तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है,
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी #सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और,
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर।
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए,
जो रिश्ता न टूटे वो हाथ चाहिए,
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये,
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर,
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों,
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है।
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझे,
लेकिन मेरे लिए तो तू ही मेरी दुनिया है।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ।
खो देता है अपने होश ये मेरा दिल,
जब भी आप सामने होते हैं,
कहना होता है कुछ,
और कह देता है कुछ।
ना मैं तुम्हारी आदत,
ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं,
बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी जो याद आऊं,
मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं।
मेरी तरह ही, सुनता नहीं दिल मेरा,
रुकता नहीं, किसी के समझाने से,
और आप यु इस तरह,
सज धज कर मत आया करो,
मैं कब तक रोकूंगा,
अपने हाथो को तुम्हारे गालो को छूने से।
तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे,
चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे,
तोड़ना-टूटना, ये दिल की अदा है,
तुझे तो हम अपनी रूह मे समाएंगे।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Love shayari in hindi for girlfriend आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।
- कुछ अन्य शायरी