Love Quotes in Hindi: Hello, Guys, this post is based on the collection of “Hindi Love Quotes”. These all-new Quotes in Hindi with images.
Love quotes in Hindi हम आपके लिए लव कोट्स लाये है| सब जानते है दुनिया में किसी न किसी को सच्चा प्यार हो जाता है | इसलिए हमने आपके लिए Love quotes ,Sad quotes ,True love quotes लाये है |

सच्चे प्यार की यही पहचान है
लड़ते हैं, झगड़ते हैं।
फिर भी…
एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।
Love Quotes in Hindi

जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त
और
दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता,
और
प्यार हर किसी से नहीं होता।

ना तुम हमसे मिलो,
ना हम गुजारिश करेंगे।
खुश 😊रहो, जहाँ रहो
बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे।

कौन कहता है,
कि प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,
तो यह संसार याद करता है।
Love Quotes in Hindi

Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए।
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।

मेरी ज़िंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है ।

लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है।
Love Quotes in Hindi
Quotes on love in Hindi

इस दिल ❤ मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती।

तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल ❤ थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।
Quotes on love in Hindi

ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा😊 के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है।
जानते हैं आँखे 👀 सच बोल जाती है,
शायद इसी लिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है।

पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,
उलझनें सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता|

मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए।
Quotes on love in Hindi
Sad love quotes in Hindi

गम ने हँसने 😊 ना दिया,
जमाने ने रोने 😭 ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने 😴 ना दिया|

सब खुश 😊 है अपनी दुनिया में
अब किसी को भी शायद मेरी जरूरत नहीं है।
Sad love quotes in Hindi

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश 😊 रहें,
मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल ❤ दुखाया है,
दुसरो को खुश 😊 करने में।

तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता।
Sad love quotes in Hindi

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
True Love Quote in Hindi

तेरी इक मुस्कान 😊 पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ|
True Love Quote in Hindi

तुम खुद नहीं जानते
कि तुम कितने प्यारे हो
दूर होने से फर्क नहीं पड़ता
तुम कल भी हमारे थे,
तुम आज भी हमारे हो।

एक दिन तुझसे में सबकुछ बोल दूंगा,
खुद से जो केहता हूं वो राज़ मैं खोल दूंगा,
तू आए ना आए, ये मर्ज़ी तुम्हारी है
पर हमेशा मुस्कुराए 😊 ये चाहत हमारी है।

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ।
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है।
True Love Quote in Hindi
Love Quotes for him

एक ख्याल उनका और मुस्कराहट 😊 लबों से जाती नहीं
कैसे बताये क्या जादू हैं,
ये हर बात लफ्ज़ो से कही जाती नहीं|
Love Quotes for him

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम ,
जो दिल ❤ से नही जाता।

एक फूल 🌹 देना ही मोहब्बत नहीं है जनाब,
ज़िन्दगी भर फूलों की तरह रखना भी मोहब्बत है।
Read More Quotes:
1. Motivational Quotes in Hindi
2. Inspirational Quotes in Hindi
3. Truth of life Quotes in Hindi