Love Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है लव कोट्स हिंदी में लेके आए है। इस तरह के लव कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Love Quotes in Hindi

इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है जब होता है बेहिसाब होता है,
चाहे कितनी भी हो दूरी पर वो दिल के पास होता है,
मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती,
फिर भी मिलने का इंतज़ार होता है।

जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।

कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है।

कुछ दौलत पर नाज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते है।

जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नहीं होता।
Love Thoughts in Hindi

जिंदगी आप के लिए, मौत मेरे लिए,
खुशी आप के लिए, गम मेरे लिए,
महफ़िल आप के लिए तन्हाई मेरे लिए,
सब कुछ आप के लिए,
और आप सिर्फ मेरे लिए।

नज़रे तुम्हे देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसो का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने तेरे ही आये तो हमारा क्या कसूर।

याद नहीं करोगे तो सताऊंगा,
रूठो तो मनाऊंगा,
रोओगे तो हसाऊँगा,
मोहब्बत हूँ आपकी कोई साया नहीं,
जो अँधेरे में साथ छोड़ जाऊंगा।

तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।

लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।
Romantic Love Quotes in Hindi

तड़प कर देख किसी मोहब्बत में,
तब पता चले इंतज़ार क्या होता है,
यूही बिना तड़पे मिल जाये कोई,
कैसे पता चले प्यार क्या होता है।

क्या मांगू खुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यूँ किसी के लिए जान लुटा देते हैं लोग,
मुझे मालूम हुआ तुम्हें पाने के बाद।

लम्बी सुहानी शाम हो ना हो,
कल जैसी बात हो ना हो,
आपसे प्यार हमे हमेशा रहेगा,
चाहे उम्र भर मुलाकात हो ना हो।

सच्चा प्यार वो नहीं है जो फ्री टाइम में याद करे,
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी आपके लिए वक़्त निकाले।

कभी सोचा ना था,
तुझे देखना मेरी खुशी बन जाएगी,
तुझे सोचना मेरी जिंदगी।
इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी

कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते।

तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं,
तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं,
तुम ही रहोगे हमेशा इस दिल में,
किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं।

कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि,
तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता।

उस दिल से प्यार ना करो जो तुम्हे दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,
क्योंकि तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए पूरी दुनिया हो।

हम लड़ते बहुत हैं पर प्यार भी बहुत करते हैं,
हमारे गुस्से से नाराज मत हो जाना,
क्यों की हम गुस्सा ऊपर से प्यार दिल से करते हैं।
लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज

काश मेरी याद मे तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचूँ
और वहाँ तुम समझ जाओ।

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।

रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नही,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,
दिल मे नही।

सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते हैं, झगड़ते हैं
फिर भी
एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।
Quotes on love in Hindi
Best Love Couple Quotes in Hindi

कौन कहता है,
कि प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,
तो यह संसार याद करता है।Love Quotes in Hindi

Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।

मेरी ज़िंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।

लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है।Love Quotes in Hindi

ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है,
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
शायद इसलिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है।
Heart Touching Love Quotes in Hindi

एक ख्याल उनका और मुस्कुराहट लबों से जाती नहीं
कैसे बताये क्या जादू हैं,
ये हर बात लफ्जों से कही जाती नहीं।
Love Quotes for him

इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता।

एक फूल देना ही मोहब्बत नहीं है जनाब,
ज़िन्दगी भर फूलों की तरह रखना भी मोहब्बत है।

पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,
उलझने सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता।

ना तुम हमसे मिलो,
ना हम गुजारिश करेंगे,
खुश रहो जहाँ रहो,
बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे।
Love Caption in Hindi

इस दिल में प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती।

तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।
Quotes on love in Hindi

गम ने हंसने ना दिया,
ज़माने ने रोने ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने ना दिया।

सब खुश है अपनी दुनिया में,
अब किसी को भी शायद मेरी जरूरत नहीं है।
Sad love quotes in Hindi

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें,
मेरा क्या है,मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।
Lovely Thoughts in Hindi

आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है,
दुसरो को खुश करने में।

तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं,
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता।
Sad love quotes in Hindi

एक दिन तुझसे में सब कुछ बोल दूंगा,
खुद से जो कहता हूं वो राज़ मैं खोल दूंगा,
तू आए ना आए, ये मर्ज़ी तुम्हारी है
पर हमेशा मुस्कुराए ये चाहत हमारी है।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।

तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
True Love Quote in Hindi

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है।
True Love Quote in Hindi
Sacha Pyar Quotes in Hindi

तुम खुद नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो,
दूर होने से फर्क नहीं पड़ता,
तुम कल भी हमारे थे,
तुम आज भी हमारे हो।
मै काबिल न थी तेरे इश्क के तूने मुझे तेरे इश्क के काबिल बनाया है,
मै काबिल न थी तेरे दिल के तेरे दिल में सिर्फ मेरा नाम आया है,
मैंने सोचा तो था जिंदगी जीने के लिए दिल की जरूरत होती है,
मेरी सांसो ने मुझे बताया की धड़कन के बिना दिल कुछ नहीं
और तुम्हारे बिना मै कुछ नहीं।
जो तुम्हें खुशी में याद आए
समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो,
और जो तुम्हें ग़म में याद आए समझो
वह तुमसे मोहब्बत करता है।
खामोशियाँ बोल देती है,
जिनकी बाते नहीं होती,
इश्क़ वो भी करते हैं,
जिनकी मुलाक़ाते नहीं होती।
प्यार वो नहीं जो एक गलती होने पर साथ छोड़ दें,
प्यार तो वो है जो गलतियों को सुधार कर साथ दें।
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाइश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे।
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
Sad Love Quotes in Hindi
प्यार का मतलब ये नही होता
की आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो,
प्यार का मतलब ये होता है
कोई स्पेशल हो जिस की आप फ़िक्र करे
और जिसे आपकी फिक्र हो।
टूटा हुआ फूल खुशबू देता है,
बीता हुआ पल यादें देता है,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई प्यार में ज़िंदगी,
तो कोई ज़िंदगी में प्यार दे जाता है।
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आप से समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते।
याद उसे करो, जो अच्छा लगे,
प्यार उससे करो, जो सच्चा लगे,
साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे,
और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं,
दिल से सच्चा लगे।
जिंदगी सबको हंसाए जरूरी तो नहीं,
मोहब्बत सबको मिल जाए जरूरी तो नहीं,
कुछ लोग बहुत याद आते है जिंदगी में,
हम भी उनको याद आए जरूरी तो नहीं।
Love Quotes in Hindi for Girlfriend
अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।
सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते है,
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है।
एक दुसरे के जैसे होना जरुरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है।
सुनो
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,
एक तो किसी के दिल में
और एक किसी की दुआओं में।
इश्क़ की राह में खूबसूरत क्या है,
एक मैं हूँ, एक तुम हो,
और जरूरत क्या है।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
हम तो बेवजह इश्क किया करते हैं,
क्योंकि वजह से तो साजिश होती है।
ना मै तुम्हे खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो यकीन हो गया।
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
सब अधुरा सा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती।
मैं वादा करता हूँ उदासी को कभी तुम्हारे करीब नहीं आने दूंगा,
तुम्हारी इस प्यारी मुस्कान को हमेशा ऐसे ही बरक़रार रखूँगा।
दिल की बात दिल को छू जाती है,
कुछ लोगों के मिलने से ज़िन्दगी ही बदल जाती है।
साला प्यार भी अजीब होता है,
जिससे होता है उसको छोड़कर
पूरे मोहल्ले को पता होता है।
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई।
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही।
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना।
सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है,
कितना भी पुरानी हो जाए,
फिर भी शब्द नहीं बदलते।
ख़ुशी क्या है पूछा जो किसी ने,
ख़ुशी का क्या हिसाब होता है,
मेरी ख़ुशी तुम हो,
खुश होता हु जब मेरे हाथ में तेरा हाथ होता है।
इश्क़ और चाहत कभी कम न होगी,
गम से तेरी आँखे कभी नम न होगी,
अगर प्यार है तो शक़ कैसा,
अगर नहीं है तो हक़ कैसा।
नदिया रुक नहीं सकती,
पहाड़ चल नहीं सकते,
आप भूल सकते हैं मगर,
हम भुला नहीं सकते।
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऐसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये।
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi with Images
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता।
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ।
इश्क कर लीजिये बेइंतहा किताबों से,
एक यही हैं, जो अपनी बातों से पलटा नही करती।
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
प्यार हो तुम मेरे मेरी ख़ुशी हो
और ये ख़ुशी ज़िन्दगी में कम भी न होगी।
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं,
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है,
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता,
कुछ कसूर निगाहों का भी होता है।
दिल लगाने की चीज़ नहीं होती,
इश्क़ करने की वजह नहीं होती,
जब एक दफा मोहब्बत हो जाए,
फिर मोहब्बत हर किसी से नहीं होती।
जहां हमें Respect और Care मिलती है ना,
वहाँ मोहब्बत कमाल की होती है।
सच्ची मोहब्बत तो एक तरफ से ही होती है,
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है।
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ नहीं पता,
बस इतना जानते है,
आपसे हुआ, आपसे है और आपसे ही रहेगा।
क़िस्मत न सही पर ख्वाब है तू,
अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू,
मेरे हर अधूरे सपने को पूरा करने वाला ख्वाब है तू।
कितना अधूरा सा लगता है जब चाँद हो और तारे ना हो,
उसी तरह जब ज़िंदगी हो और उस में तुम ना हो।
जिंदगी में प्यार क्या होता है वो उस शख्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतजार किया हो।
कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है,
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते।
प्यार का नशा भी अजीब है साहब,
होश में हो या बेहोश कुछ खबर ही नहीं।
मिलना है तुमसे खोने से पहले,
कहना है तुमसे रूठने से पहले,
जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले।
किसी से प्यार करके छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं,
किसी को छोड़ कर भी चाहो तो पता चले इश्क़ किसे कहते है।
काश तेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मै तुम्हारे बारे में सोचु और वहाँ तुम समझ जाओ।
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुझसे,
तुम ख्यालों में ही नही दुआओ में भी रहते हो।





Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए।
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।




















कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Motivational Quotes in Hindi
- Good Morning Quotes in Hindi
- Life Quotes in Hindi
- Sad Quotes in Hindi
- Attitude Quotes in Hindi
- Heart-Touching Quotes in Hindi
निष्कर्ष: दोस्तों आपको यह Love quotes in Hindi कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। यदि आप अपनी कोई राय रखना चाहते है तो आप हमें वो भी बता सकते हैं।