Life Shayari | ज़िन्दगी शायरी

जिंदगी शायरी (Life Shayari in Hindi) : जिंदगी एक ऐसी चीज है जिसका पूरा नियंत्रण हमारे ऊपर होता है। अब बात यहां पर आती है, कि हम अपनी जिंदगी को कैसे व्यतीत कर रहे हैं। आपके रोज़मर्रा के फैसले कैसे हैं। आपकी जिंदगी उस पर निर्भर करती है।

Life Shayari

Shayari on Life

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
 हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।

ज़िंदगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुर आएगा,
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो।

Shayari on Life

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
 हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
 दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
 जो दिल के करीब है,
 वो अनजान बहुत है। 

Shayari on Life

 जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है,
अपनों के अपनों पर इल्जाम बहुत हैं,

 शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ,
  लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है।  

Shayari on Life

यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के।

Life Shayari In Hindi

Shayari on Life

ज़िंदगी की किताब में इतनी ग़लतियाँ ना करो,
की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए, 
और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए।   

Shayari on Life

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

Shayari on Life

ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए
 और ना ही किसी को कम चाहिए।

Shayari on Life

उम्र छोटी है तो क्या, 
ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है,
 फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, 
बगल में खंजर भी देखा है।

Shayari on Life

सब दुःख दूर होने के बाद
 मन प्रसन्न होगा ये भ्रम है,
 मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जायेंगे
 ये हकीकत है। 

Sad Shayari On Life

Shayari on Life

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

Shayari on Life

ये ना पूछो,
कि ये ज़िंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,
जिसे ये ज़िंदगी सब देती है। 

Shayari on Life

एक पहचान हज़ारों मित्र बना देती है,
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों,
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब
जला कर राख बना देती है।

Shayari on Life

जब भी सुलझाना चाहा,
ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी
मेरी उलझती चली गई।

Shayari on Life

अपनी ज़िंदगी में भी लिखे हैं,
 कुछ ऐसे किस्से,
 किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया,
 किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।   

Life Motivational Shayari

Shayari on Life

ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है,
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है,
अगर ज़िंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवाहै ।  

Shayari on Life

लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त,
जिंदगी बदल देगा।  

Shayari on Life

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िंदगी।

Shayari on Life

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
 इंसान खामोश है 
और ऑनलाइन कितना शोर है। 

Shayari on Life

क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी,
 सब कुछ तो गिरवी पड़ा है,
 ज़िम्मेदारी के बाजार में। 

Sad Shayari In Hindi For Life

Shayari on Life

हौसले जिंदगी के देखते हैं,
 चलिए कुछ रोज जी के देखते हैं,
 नींद पिछली सदी की जख्मी है,
 ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं। 

Shayari on Life

 जिंदगी की सबसे बड़ी हार, 
किसी की आँखो में आँसू आपकी वजह से
 और जिंदगी की सबसे बड़ी जीत,
 किसी की आँखो में आँसू आपके लिए। 

Shayari on Life

हजारों ख़ुशियाँ कम है,
 एक गम भुलाने के लिए,
 एक गम ही काफी है,
 जिंदगी भर रुलाने के लिए। 

Shayari on Life

किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है,
 तो कभी धोखा भी देती है।

Shayari on Life

क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए,
 जो जिंदगी हुआ करते थे।  

Life Zindagi Shayari

Shayari on Life

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
 जिंदगी हर पल उदास नहीं होती,
 खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
 कभी-कभी वह भी मिल जाता है,
 जिसकी आस नहीं होती। 

Shayari on Life

 बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना,
 जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं,
 कभी उस तराजू पर बैठ कर
 खुद को तौल के देखना।  

Shayari on Life

क्या खूब कहा है किसी ने,
 नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है,
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है। 

Shayari on Life

इतनी सी जिंदगी है,
पर ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब,
पर इल्जाम बहुत है। 

Shayari on Life

यूं तो जिंदगी में आवाज़ देने वाले,
ढेरों मिल जाते हैं,
 लेकिन हम ठहरते वहीं हैं,
जहाँ अपनेपन का एहसास होता है।  

Emotional Shayari In Hindi On Life

वक्त बड़ा अजीब होता है,
 इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
 और ना चलो तो  किस्मत को ही बदल देता है।  

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
 हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,
 बढ़ते रहे बस अपने मंजिलों की ओर,
 कुछ न मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा। 

 जिंदगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है,
 जो मान लेता है, वह हार जाता है,
 जब ठान लेता है, वह जीत जाता है। 

ज़िंदगी का अपना रंग है,
दुःख वाली रात सोया नही जाता,
और ख़ुशी वाली रात सोने नहीं देती।  

 कभी ये फिक्र,
 कभी वो मुसीबत,
 जिंदगी क्या यूं ही गुजरने वाली है। 

Sad Shayari For Life

ये ज़िंदगी दो दिन की है,
 एक दिन तुम्हारे हक में,
और दुसरे दिन तुम्हारे खिलाफ में,
जिस दिन हक में हो
 उस दिन गुरुर मत करना,
और जिस दिन तुम्हारे खिलाफ हो
 उस दिन सब्र करना।  

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूँ उड़ना,
 मुझे आजाद न कर।

 जिंदगी में एक बात तो तय है,
 कि तय कुछ भी नहीं है। 

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

Alone Life Sad Shayari Hindi

जिन्दगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,
फ़र्क बस इतना है कि कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं।

मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाए,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि
लोगों के दिल पर निशान बन जाए,
जीने को तो ज़िन्दगी यहां हर कोई जी लेता है,
लेकिन जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि
औरों के लब की मुस्कान बन जाए।

ज़िंदगी में मुश्किलों का आना
Part of life है, और उनमें से
हंसकर बाहर आना Art of life है।

ज़िन्दगी जीने का मकसद, खास होना चाहिए,
और अपने आप पे, विश्वास होना चाहिए,
जीवन में खुशियाँ की कमी नहीं दोस्तों,
बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बीत रहा है,
कागज के टुकडे कमाने के लिए।

Single Life Shayari

हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।

जिंदगी पल-पल ढलती है ,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हों हर पल फिर भी हँसते रहना,
क्यूँकि ये जिंदगी जैसी भी हो बस एक बार ही मिलती है।

जिन्दगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का हैं,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।

ये ना पूछना जिन्दगी खुशी कब देती है,
क्योंकि शिकायतें उन्हे भी है जिन्हें जिन्दगी सब देती है।

हसरतें कुछ और है,
वक्त की इल्तिजा कुछ और है,
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक,
दिल चाहता कुछ और है,
होता कुछ और है।

एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी,
अगर जीत जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।

Life Depression Sad Shayari

सुख भी बहुत है और परेशानिया भी बहुत है,
जिन्दगी में लाभ है तो हानिया भी बहुत है,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर महेरबानिया भी बहुत है।

आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।

कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी हैं,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले हैं नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है।

तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो ऐ जिंदगी
खुशमिजाज दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती।

चाहने से हर चीज़ अपनी नहीं होती,
हर मुस्कुराहट ख़ुशी नहीं होती ,
अरमान तो बहोत होते हैं मगर,
कभी वक़्त तो कभी
किस्मत अच्छी नहीं होती।

हाथ में टच फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो,
ज़िन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है।

Attitude Life Shayari

मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है,
जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है,
मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही,
दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।

अपनी जिंदगी में भी लिखे है कुछ ऐसे किस्से,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुजार लिया,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही।

हर रोज गिर कर भी मुकम्मल खड़े है
ऐ ज़िन्दगी देख,
मेरे होंसले तुझसे भी बड़े है।

जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो अपने ही वजन में डूब जाता है।

खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

मेरी हर सांस में तू हैं,
मेरी हर ख़ुशी में तू हैं,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू हैं।

ज़रूरी नहीं कि हर समय लबों,
पर भगवान का नाम आये,
वो लम्हा भी भक्ति से कम नहीं जब,
इंसान इंसान के काम आये।

ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है,
दिल में अजीब सी हलचल मची है,
ये मेरा कूसूर है
या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है।

बहुत कुछ खो चुका हूँ ऐ जिंदगी तुझे सवारने की कोशिश में,
अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे।

बैठे-बैठे ज़िंदगी बर्बाद ना कीजिए,
ज़िंदगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रास्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए।

लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते लोग,
जब ठोकर लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।

सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।

इस जिन्दगी को जीने की आरजू बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ जो मिल जाए, मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी।

चलो ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते हैं।

लम्हों की एक किताब है जिंदगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी,
कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी।

इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम,
इस कदर जीना है मुझे की,
आने वाले कल की फिक्र ना हो,
बीत गया जो कल में,
उसका फिर कभी जिक्र ना हो।

ना रास्ते ने साथ दिया,
ना मंजिल ने इंतजार किया,
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।

थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है।

ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए,
वक्त कम है, फरमाइश लम्बी हैं,
झूठ-सच, जीत- हार की बातें छोड़िये,
दास्तान बहुत लम्बी है।

आसमा में मत ढूढ़ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो जमी जरूरी हैं,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी जरूरी हैं।

ज़िन्दगी में गम हैं, गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं, और मैं मजे में हूँ।

  • कुछ अन्य शायरी