Best Happy Life Status in Hindi | Two Line Status on Love Life for Whatsapp and Facebook | Good Thought On Life Zindagi Status
जिंदगी कुछ नहीं बस सुख दुःख का एक खेल है जिसने यह समज गया वो दुखो से ऊपर उठ गया। इसलिए हमारे जिंदगी में कितनी भी परेशानिया आये हमें उसे डट कर सामना करना चाहिए।
Life Status

ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो,
या चाहे चार दिन की,
उसे ऐसे जियो जैसे कि,
ज़िन्दगी तुम्हें नहीं मिली,
ज़िन्दगी को तुम मिले हो।

दुनिया मे सबसे कीमती गहना हमारा ‘परिश्रम’ है,
और जिंदगी मे सबसे अच्छा साथी हमारा ‘आत्मविश्वास’ है।

लोगों का कहना है कि अब मैं बदल सा गया हूँ,
अब इन्हे क्या बताऊँ अक्सर टूटे हुए पत्ते
अपना रंग बदल दिया करते हैं।

तन्हा रहने का भी अपना मज़ा है दोस्तों,
यकीन होता है की कोई छोड़कर नहीं जायेगा,
और उम्मीद नहीं होती किसी के लौट आने की।
Life Status for Whatsapp

हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिए,
तोड़ने की नहीं,
संसार में सुई बनकर रहें कैंची बनकर नहीं,
सुई २ को १ कर देती है औरकैंची १ को २ कर देती है।

गलती जिंदगी का एक पेज है,
पर रिश्ते जिन्दगी की किताब है,
जरूरत पड़ने पर गलती का पेज फाड़ देना,
पर एक पेज के लिए पूरी किताब मत खो देना।

जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं।

ज़िंदगी में अगर शान से जीना है,
तो थोड़ा Attitude और Style तो दिखाना पड़ता है।
Zindagi Kismat Life Status

दर्द तब होती है जब खुद को ठोकर लगती,
वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते है,
दर्द नहीं I

वक्त, विश्वास और इज्जत ऐसे परिंदे है,
जो उड़ जाये तो वापस नहीं आते I

ना सुख जिंदगी, ना दुःख जिंदगी,
ना गम जिंदगी, ना ख़ुशी जिंदगी,
अपने-अपने कर्मो का हिसाब है जिंदगी।

आधे से कुछ ज्यादा है,
पुरे से कुछ कम,
कुछ जिंदगी, कुछ गम,
कुछ इश्क, कुछ हम।

ज़िन्दगी में हम जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं,
अक्सर हमे वही लोग सबसे ज्यादा धोखा देते है।
Happy Life Status in Hindi

जीवन में दुनिया को नहीं अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।

जब दिमाग कमजोर होता है,
तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं,
जब दिमाग स्थिर होता है,
तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं।

छोड़ गए थे थे जो मुझे LOSER बोलकर,
अब उन्हें दिखाएंगे SUCCESSFUL होकर।
आँखों में आँसू है, फिर भी होठों पर मुस्कान है,
जीना जब हर हाल में है,
तो हँसने में क्या नुकसान है।
मसला ये भी है इस जालिम दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यूँ है।
लोग किस्मत को दोष देते है,
यह नहीं सोचते कि बीज हमने ही बोया है।
ये तो अपने-अपने नज़रिये की बात है,
वरना तो जीवन में हर चीज़ में खूबसूरती है।
‘शब्द’ और ‘सोच’ दूरियां बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,
और कभी हम समझा नहीं पाते।
आजकल लोग समझते कम,
समझाते ज्यादा है,
तभी तो मामले सुलझते कम,
उलझते ज्यादा है।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं,
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
कुछ इस तरह मैंने अपने ज़िंदगी आसान बना लिया,
किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग ली I
जब नाराज़गी अपनों से हो तो ख़ामोशी ही भली,
अब हर बात पर जंग हो ये ज़रूरी नहीं।
खूबसूरती से धोखा न खाए जनाब,
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
मांगती तो खून ही है।
किसी ने पूछा की उम्र और जिंदगी में क्या फर्क है,
बहुत सुंदर जवाब,
जो अपनों के बिना बीती हो वो उम्र
और जो अपनों के साथ बीती हो वो जिंदगी।
सपनो की ऊंचाई जितनी लंबी होती है,
उतनी ही परेशानियाँ बड़ी होती है,
पर जिसकी परेशानियाँ बड़ी होती है,
उसकी ही सफलता शोर करती है।
हमेशा सच बोलो ताकि
तुम्हें क़सम खाने कि ज़रुरत ना पड़े।
शिकवे तो सभी को है इस ज़िन्दगी से,
मगर जो मौज से जीना जानते है,
वो शिकायत नहीं करते।
गुस्से में जो छोड़ जाये वह वापस आ सकता है,
मुस्कुराकर छोड़कर जाने वाला कभी वापस नहीं आते।