Nature Quotes In Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है लाइफ कोट्स इन हिंदी में लेके आए है। इस तरह के लाइफ पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Quotes in Hindi

दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी,
एक बार पी लीजिए साहब,
जिंदगी भर थकने नहीं देगी।

जिंदगी एक बार मिलती है गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है।

जिंदगी को हमेशा मुस्कुराकर गुजारो,
क्योंकि तुम यह नहीं जानते कि,
यह कितनी बाकी है।

इंटेलीजेंट वह नहीं होते,
जो स्कूल में टॉप करते हैं,
इंटेलिजेंट वह होते हैं,
जो लाइफ में टॉप करते हैं।

जिंदगी गुजर रही है इम्तिहानो के दौर से,
एक जखम भरता नहीं
और दूसरा आने की जिद करता है।
Life Quotes in Hindi

मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी में,
बस हम गिनती उसी की करते हैं,
जो हासिल ना हो सका।

यूं तो ए जिंदगी,
तेरे सफर से शिकायते बहुत थी,
दर्द जब दर्द कराने पहुंचे,
तो कतारे बहुत थी।

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आंखों में जो अपना होता है,
खुली आंखों में वही सपना होता है।

मैं अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देता हूँ ,
क्योंकि जो अच्छे होंगे वह साथ देंगे
और जो बुरे होंगे वह सबक देंगे।

जिंदगी हल्की महसूस होगी,
अगर दूसरों से कम उम्मीद
और खुद पर ज्यादा भरोसा हो तो।
Best Quotes In Hindi

बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती है,
उसे जिंदगी कहते हैं।

गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से
और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से,
जिंदगी आसान हो जाती है।

जिंदगी की किताब में
सबसे अच्छा देश बचपन का होता है।

जिंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो
इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद,
जीना शुरु कर दिया।

हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है,
उन्हें कैसे समझाऊ की कुछ काम अधूरे हैं,
वरना जीना मुझे भी आता है।
Quotation In Hindi

ज़िन्दगी जीने के रहस्य को किताबों ? में नहीं पढ़ा जा सकता,
क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है।

“ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है,
पहला जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो,
दूसरा जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो।

खुशी ? में भी आँख? आँसू ?बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती? रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

कई रंग हैं ज़िन्दगी के बस उसे देखने का नजरिया चाहिए,
ख़ुशी ? ही पाओगे इसमें बस उसे पाने का दिल❤ में जज्बा चाहिए।

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,?
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़-रोज़ तमाशा न बनाया कर।
Good Quotes In Hindi

तारीख हज़ार साल में बस इतनी सी बदली है,
तब दौर पत्थर का था,
अब लोग पत्थर के हैं।

ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क❤ ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।

कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी,
मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।

ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना मेरे दोस्त,
जहाँ Struggle नहीं होती, वहां Success भी नहीं होती।

कामयाब लोगों के चेहरे पर दो चीजें होती है,
एक Silence और दूसरा Smile…?
Beautiful Quotes In Hindi

अगर आप में अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है,
तो आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं।

एक फूल ? कभी दो बार नहीं खिलता,
ये जनम बार-बार नहीं मिलता,
ज़िंदगी में तो मिल जाते हैं हज़ारों लोग,
पर सच्चा दोस्त बार-बार नहीं मिलता।

न जाने क्यों हम करते हैं भरोसा गैरों पर,
जबकि पूरी ज़िन्दगी चलनी हैं,
अपने ही पैरो पर।

अक्सर जिनकी हंसी ? खूबसूरत होती है,
वो ज़िन्दगी में रोये ? भी बहुत होते हैं।

कभी मत सोचना तुम जीत नहीं सकते,
जिस दिन सोच लिया,
उसी दिन हार जाओगे।
Nice Line In Hindi

इन्सान ख्वाहिशो से बंधा
एक जिद्दी परिंदा ? है,
जो उम्मीदों से ही घायल है,
और उम्मीदों से ही जिंदा है।

क्या है ज़िन्दगी,
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी,
पढो तो किताब? है ज़िन्दगी,
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी।

खुद की ज़िंदगी से ज्यादा,
उन्हें लोगों की फिक्र है।
एक दूसरे से जलने की,
बीमारी में आज हर शख्स गिरफ्त है।

जब समझ ना आये दुनियादारी,
तो ध्यान करना उस मुरारी का,
अगर सारे विश्वास ख़तम हो जाए,
तोआसरा रखना बस उस गिरधारी का।

दिल ❤ से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते।
Reality Life Quotes In Hindi

ज़िन्दगी की राह कुछ भी आसान नहीं है,
पर हिम्मत वालों के लिए सब आसान हो जाता है।

बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,
आप वहा से याद करना,
हम यहाँ से मुस्कुराएंगे। ?

ज़िदगी हसीन है, इससे प्यार करो,
हो रात तो सुबह का इतंजार करो,
वो पल भी आएगा, जिसका हैं इंतजार,
रब पर भरोसा और वक्त़ पर एतवार करो।

इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं,
अपनी ज़रूरत के हिसाब से गरीब होता है।

अगर सजा दे ही चुके हो तो हाल न पूछना,
हम अगर बेगुनाह निकले तो तुम्हे अफ़सोस होगा।
Real Life Quotes In Hindi

पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ,
क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।

जिंदगी में हमेशा सोच समझकर शब्द बोलने चाहिए,
क्योंकि बोले गए शब्द ही ऐसी चीज है,
जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।

ज़िंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता है,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है,
ज़िंदगी उसी की होती है,
जो सब खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

मेरी ज़िंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने भी खोला उसने पढ़ा नहीं,
जिसने पढ़ा उसने समझा नहीं,
और जो समझ सका वो मिला नहीं।

रोग” अपनी देह में पैदा होकर भी हानि पहुँचाता है
और “औषधि” वन में पैदा होकर भी हमारा लाभ ही करती है,
“हित” चाहने वाला “पराया” भी अपना है
और “अहित” करने वाला “अपना” भी पराया है।
Today Quotes in Hindi

लोगो की बातो को कभी भी दिल पर नहीं लेनी चाहिए,
लोग अमरूद खरीदते समय पूछते है मीठे है ना,
बाद में नमक लगाकर खाते है।

ज़िंदगी मौक़ा सबको देती है,
फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कोई दिल से जी रहा है,
कोई दिल रखने के लिए जी रहा है।

पढ़ना बंद न करें क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती
और पढ़ाई एक ऐसा investment है,
जो पूरी जिंदगी आपको return देता रहेगा।

एक दिन तुम अपने आप से ज़रूर शिकवा करोगे,
वक़्त और हालात से नहीं,
कि ज़िंदगी सामने थी
और तुम “दुनिया” मैं उलझे रहे।

जरूरी नहीं है कि मिठाई खिलाकर ही हम दूसरो का मुँह मीठा करे,
कुछ मीठा बोलकर भी हम लोगों को खुशियाँ दे सकते है।
Unique Quotes On Life In Hindi

वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता,
कि उसने कितने पुष्प खो दिए,
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है।
जीवन में कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर क्या नया कर सकते हैं,
इसी में जीवन की सार्थकता है।

दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त” है,
जब आप किसी को अपना वक्त देते हैं,
तो आप उसे अपनी “ज़िंदगी” का वह पल देते हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता।

मजाक किसी के ज़िंदगी में हो तो ही ठीक है,
किसी की ज़िंदगी से नहीं होना चाहिए,
ज़िन्दगी एक सफ़र है,
अच्छी सोच लेकर चलो
मंज़िल जरूर मिलेगी।

उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को,
तो अपनों का पता चलता है।
Deep Quotes in Hindi

ज़िन्दगी सिक्के के दो पहलूओं की तरह है,
कभी सुख तो कभी दुख,
जब सुख हो तो घमंड मत करना,
और जब दुख हो तो थोड़ा सब्र करना।

किसी ने पूछा की उम्र और ज़िन्दगी में क्या फर्क है,
बहुत सुन्दर जवाब जो अपनों के बिना बीती वो उम्र
और और जो अपनों के साथ बीती वो ज़िन्दगी।

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

ख्वाहिशों से नहीं गिरते है फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलाना होगा,
कुछ नहीं होगा कोसने से किस्मत को,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा।

ज़रा सोचो हज़ारो गलतियों के बाद भी
आप अपने आप से प्यार करते है,
तो फिर किसी दूसरे की गलती पर
उससे नफरत क्यों करने लगते है।
कितने भी दलदल हों ज़िन्दगी में पैर जमाये ही रखना,
चाहे हाथ खाली हो ज़िन्दगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,
अपना हौसला बर्फ जमने तक बनाए रखना।
Meaningful Quotes in Hindi

जिंदगी में आधे दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से होते है
और बाकी के आधे सच्चे लोगों पर शक करने से होते है।
बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता,
दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं।

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।

जिंदगी में इतनी गलतियाॅं न करो कि पेंसिल से पहले रबर ही घिस जाये
और रबर को इतना मत घिसो कि जिंदगी का पेज ही फट जाये।

छोटा सा शब्द पढ़ने में सेकंड लगता है,
सोचने मे मिनट लगता है,
समझने में दिन लगता है
और साबित करने में पूरी जिन्दगी लग जाती है,
वो है विश्वास।
Good Thoughts in Hindi for Life

इंसान जिंदगी में गलतियाॅं करके उतना दुखी नहीं होता है,
जितना कि वह बार-बार उन गलतियों के बारे में सोच कर होता है।

जिंदगी के मेले में चेहरे तो लाखो आने वाले है,
शाम ढलते ही वे सारे लौट जाने वाले है,
थाम लेंगे छोड़ देंगे,
ऐसे ही जमाने वाले है,
तुम यार उन्हीं को कहना जो अरसो बाद भी
किए वादे निभाने वाले है।

रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो भी सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी,
कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी,
न पूर्ण विराम सुख में,न पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।

हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं।

ज़िन्दगी से बड़ी सज़ा ही नहीं
और क्या जुर्म है पता ही नहीं,
इतने हिस्सों में बट गया हूँ मैं,
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।
मेरी हर सांस में तू है,
मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं,
क्योकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है।
मुस्कुराहट कहाँ से आती है,
मुझे नहीं पता,
पर जहाँ भी होती है,
वहाँ ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है।
जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर,
पर अनचाहे रंगों से बने तो तक़दीर।
ज़िन्दगी को जिओ उसे समझने की कोशिश ना करो,
चलते वक़्त के साथ चलो,
वक़्त को बदलने की कोशिश ना करो।
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा,
कोई दूसरा गवाह ना हो।
फ़िकर, ख़याल, इज्ज़त देने वाले,
नसीब से मिलते हैं,
क़दर कीजिये।
ज़िन्दगी सबको हसाए ज़रूरी तो नहीं,
मोहब्बत सबको मिल जाये ज़रूरी तो नहीं,
कुछ लोग बहुत याद आते हैं ज़िन्दगी में,
हम भी उनको याद आये ज़रूरी नहीं।
अनुभव कहता है,
कि लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं कि आप खुश हो या नहीं,
उन्हें फर्क बस इस बात से पड़ता है,
आप उन्हें खुश रखते हैं या नहीं।
ये मत सोचिये कि कौन, कब,कहाँ, कितना बदल गया,
बस ये सोचिये कि क्या दे गया और क्या सीखा गया।
पानी की बूंद जब समुद्र में होती है,
तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता,
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है,
तो मोती की तरह चमकती है,
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है,
जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है।
जिंदगी में कभी भी अपने किसी भी हुनर पे घमंड मत करना,
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो,
अपने ही वजन से डूब जाता है।
जीवन जो शेष है, बस वही विशेष है।
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,
जिसने खुद को बदल लिया,
वो जीत गया।
अंधेरे में मोमबत्ती,
मुसीबत में उम्मीद,
ज़िंदगी में बहुत काम आती है।
शुरुआत अच्छी हो ये जरूरी नहीं है,
शुरुआत हम खुद करे ये जरुरी है।
किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला,
बेशक कमियां होगी पर खूबियां भी तो होगी।
यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं।
जीवन में कुछ भी पाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है,
मंजिल केवल मेहनत से मिलती है।
खुशियां सब कुछ पा लेने में नहीं,
जितना मिला उसमें थोड़ा बाँट देना असली ख़ुशी है।
वक्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो
किस्मत को ही बदल देता है।
अपनी बात इतनी मधुर रखो,
कि अगर खुद भी वापस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे।
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं,
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है।
जिंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो,
इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद
और तुम्हें जीना शुरू कर दिया।
ज़िन्दगी में ग़म है,
ग़म में दर्द है,
दर्द में मज़े है,
और मज़े में हम है।
इंतज़ार मत करो आजकल किसी भी चीज़ का,
जितना तुम सोच रहे हो जिंदगी उससे कहीं तेज चल रही है।
छोटी सी जिंदगी ने बड़ा सबक दिया,
रिश्ते सबसे रखो लेकिन उम्मीद किसी से नहीं।
जिंदगी को खुश रहकर जियो,
क्योकि रोज शाम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता,
आपकी अनमोल जिन्दगी भी ढलती है।
मुश्किलों का आना part of life है
और उनमें से हँसकर बाहर आना art of life है।
जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की,
उसे ऐसे जियो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं जिंदगी को तुम मिले हो।
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नहीं,
बाप का साया ही काफी होता है।
सच की राहों पर चलो तो फायदा ही फायदा होता है,
क्योंकि इस राह पर भीड़ हमेशा कम होती है।
सफर का मजा लेना है तो सामान कम रखिए
और जिंदगी का मजा लेना है तो अरमान कम रखिए।
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है,
उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है।
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है।
जिन्दगी निकल जाती है ढूंढने में कि ढूंढना क्या है?
अंत में तलाश सिमट जाती है,
इस सुकून में की जो मिला,
वो भी कहाँ साथ लेकर जाना है।
जिंदगी के सफर में बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता है,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं।
जिंदगी का बस एक ही उसूल है यहाँ,
तुझे गिरना भी खुद है
और संभलना भी खुद है।
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी,
चलने का न सही,
सम्भलने का हुनर तो आ गया।
देर लगेगी मगर सब सही होगा,
जो चाहिए वही मिलेगा,
मेरी मानो दिन बुरे हैं जिंदगी नहीं।
दिल बड़ा होना चाहिए,
बाते तो सब बड़ी बड़ी करते हैं।
ज़िन्दगी में उस वक्त सब कुछ बदल जाता है,
जब तुम्हारा कोई, तुम्हारे सामने,
तुम्हारा होकर भी बदल जाता है।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं।
जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।
जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं।
जिन्दगी हमेशा रूलाने के बहाने ढूँढती हैं,
मुस्कुराने के बहाने हमें ढूंढने होते है।
कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Motivational Quotes in Hindi
- Good Morning Quotes in Hindi
- Love Quotes in Hindi
- Sad Quotes in Hindi
- Attitude Quotes in Hindi
- Heart-Touching Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा लाइफ कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।