Kismat Quotes In Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए किस्मत कोट्स लेके आए है। इस तरह की किस्मत कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Kismat Quotes in Hindi

फर्क होता है अमीर और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो,
समझ लेना की कुछ और लिखा है तकदीर में।

खुशियां मिल ही जाएँगी एक दिन रोते-रोते ही सही,
कमज़ोर दिल के हैं वो लोग जो हँसने की सोचते ही नहीं,
पूरे होंगे हर वो ख्वाब जो देखे हैं अँधेरी रातों में,
ना समझ हैं वो जो डर से पूरी रात सोते ही नहीं।

क़िस्मत की लकीरें काफी छोटी होती हैं,
आप इन पर चल कर दूर तक नहीं जा सकते हैं,
अगर आपको दूर तक जाना है,
तो आपको मेहनत की सड़क पर चलना होगा।

आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।

समस्या तो होगी किस्मत बदलने तक,
फिर तो दुनिया भी बोलेगी क्या किस्मत है इसकी।

बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचूँ भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे।
Kismat Sad Life Status in Hindi

समय से लड़कर जो अपनी किस्मत बदल दे,
वही इन्सान विजयी होता है जो अपनी किस्मत बदल दे,
आगे क्या होगा ये ना सोचो क्या मालूम समय अपनी सूरत ही बदल दे।

खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं।

कोई रिश्ता नया या पुराना नही होता,
जिन्दगी का हर पल सुहाना नही होता,
जुदा होना तो किस्मत की बात है,
पर जुदाई का मतलब भुलाना नही होता।

चांद की चांदनी बाकी है अभी,
मेरी किस्मत का फैसला बाकी है अभी,
मौत लिखी है या जिंदगी इसका एलान बाकी है अभी,
बस लिखना बाकी है अभी।

किस्मत के भी खेल हज़ार है,
जो मिल नहीं सकता उससे हीं प्यार है,
एक को कोई फर्क नहीं पड़ता,
और दुसरा जान देने के लिए तैयार है।

करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता,
वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता,
भले ही धूप हो, काँटे हों राहों में मगर चलना तो पड़ता है,
क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता।
Life Kismat Quotes in Hindi

तूफान जब आता है,
तो वो वक़्त पूछ कर नहीं आता,
किस्मत भी वैसे ही है,
हाथों की लकीरें देख कर नहीं चमकती,
बस चमक जाती है।

ना कसूर इन लहरों का था,
ना कसूर उन तूफानों का था,
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में,
किस्मत में जिसके डूबना था।

अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब,
जब जान से प्यारे लोग बदल गए,
तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी।

मेरी चाहत को मेरे हालात के तराजू में कभी मत तोलना,
मैंने वो ज़ख्म भी खाए है जो मेरी किस्मत में नहीं थे।

अब किस्मत ही मिला दे तो मिला दे,
वरना हम तो बिछड़ गये है तूफान में परिंदों की तरह।
बुरे से बुरे के लिए तैयार रहो,
सर्वोत्तम कि आशा करो और जो,
आ जाए उसकों स्वीकार करो,
यही भाग्यवाद हैं।
Kismat Emotional Status in Hindi
नदी की धार के विपरीत जाकर देखिये,
हिम्मत को हर मुश्किल में आज़मा कर देखिये,
आँधियाँ खुद मोड़ लेंगी अपना रास्ता,
एक बार कोशिश करके दीपक जला कर तो देखिये।
हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के बाद सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबतों को देखकर,
पर मुसीबतों के बाद ही तो,
कामयाबी का सवेरा होता है।
तुम जब मुझे मिल गये,
तब मुझे विश्वास हो गया कि किस्मत,
इससे ज्यादा मुझ पर मेहरबानी नहीं कर सकती है।
कुछ लोगों को मिल जाता है सबकुछ,
कुछ बोलने से ही पहले,
बिन बोले कुछ मिल जाए हमे भी,
ऐसा किस्मत हमारा कहा ?
खुद में ही उलझी हुई है जो मुझे क्या सुलझाएगी,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या क़िस्मत बताएगी।
मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हैसले से दंग रही।
धूप काफी थी मंज़िल के रास्ते में,
उसी बीच कोई चलता रहा और कोई धुप का छाया में,
बदलने का इंतज़ार करने लगा।
विचार दर्शन के लिए नेतृत्व करते हैं,
आगे बढ़ते हुए, काम बनाया जाता है,
काम आदतों को बनाता है,
आदतें लक्ष्य या जीवन के चरित्र बनाती हैं,
और चरित्र हमारी नियति स्थापित करता है।
किस्मत मात्र एक छलावा है, कर्म के गीत गाओ,
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो, हक़ीक़त से आँख मिलाओ।
हर दर्द की दवा हैं इस ज़माने में साहब,
बस किसी के पास कीमत नहीं,
किसी के पास किस्मत नहीं।
हाथों की लकीर, किस्मत और नसीब,
जवानी में ऐसी बातें लगती है अजीब,
कर्म करके तू लिख दे अपना नसीब,
दुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब।
Kismat Status in Hindi
कितने सच कितने अफ़साने,
कैसी ये रेखाओं की बस्ती है,
वही मुकम्मल है ताने बाने,
जो ये किस्मत बुना करती है।
दीदार जो इनका हुआ आंखे नम हो गई,
रूठी थी जो किस्मत मेरी,
पल भर में राजी हो गई।
यह माना कि ज़िंदगी काँटों भरा सफर है,
इससे गुज़र जाना ही असली पहचान है,
बने बनाये रास्तों पर तो सब चलते हैं,
खुद रास्ते जो बनाये वही तो इंसान है।
दिल टुटा इस कदर की धड़कना भूल गया,
किस्मत अच्छी थी जो आपने आकर मेरे दिल को थाम लिया।
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं,
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं,
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है,
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं।
बुझी शमा भी जल सकती हूँ,
तूफानो से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
दुनिया का सबसे बड़ा झूठ क्या है ?
वह यह है कि हामारे जीवन में एक ऐसा समय आता है,
जब हम हमारे साथ हो रही चीजों पर नियंत्रण खो देते हैं,
और हमारा जीवन भाग्य द्वारा नियंत्रित होने लगता है।
किसी को प्यार करना,
और उसी के प्यार को पाना,
ये किसी किस्मत वाले कि,
किस्मत में ही होता है।
किस्मत तेरे खेल भी बहुत निराले है,
कितने दूर है वो ख्वाब जो,
हमने नजरो से पाले है।
किस्मत अपने आप नहीं चमकती,
खुद को घिसना पड़ेगा तब ही चमकती है।
जो किस्मत में लिखा है वह भाग के आएगा,
और जो नही लिखा है वह भाग कर चला जाएगा,
फिर खुश या दुखी होने की क्या आवश्यकता है,
आप अपने कर्म करते रहों।
Bad Kismat Quotes in Hindi
किस्मत की बात है,
हाथों की लकीरों में,
लिखा है जो तकदीर में,
जितना ही लिखा वहीँ काफी हैं,
ये सब किस्मत की बातें हैं,
हाथों की लकीरों में ना देखों,
किस्मत को किस्मत तोह,
उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं हो।
मोहब्बत की हद्द है सितारों से आगे,
प्यार का जहाँ है बहारों से आगे,
वो मस्तानो की कश्ती जब बहने लगी,
तो बहते बह गई किनारों से आगे।
आज समझ में आया मुझे,
कि प्यार किसी के साथ भी हो जाये,
वो आखरी तक टिकने का कोई भरोसा नहीं,
किस्मत होना भी जरुरी है,
प्यार का सफल होने के लिए।
बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता,
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा,
किसी को कुछ नहीं मिलता।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
अपनी क़िस्मत की पूजा करना छोड़ दे,
क्यूंकि तेरा काम तेरा मंदिर है वही तेरा काम बनाएगी,
और वही तेरा नाम बनाएगी।
हमें उनसे कोई शिकायत नही,
हमारी किस्मत में ये चाहत नही,
मेरी तकदीर को लिखकर तो ऊपरवाला ही मुकर गया,
पुछा तो कहा ये मेरी लिखावट है।
ख़्वाब में बैठे हैं की वक़्त बदल लेगा और किस्मत बदलेगी,
पर इतना समझ लेना की बैठे बैठे तो कपड़े नहीं बदलते किस्मत क्या चीज़ है।
किस्मत से टकराने का,
जिंदगी में मजा है यहीं,
ये मुझे जीतने नहीं देती,
और मैं हार मानने वाला नहीं।
किस्मत को ताने मत कास की तुझ में कमी है,
तू नहीं जीत पाया इस बार क्यूंकि तेरी कोशिश में कुछ कमी है।
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और,
मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं,
मेरी जान लिख दे।
कभी किस्मत, कभी वक़्त पर इल्ज़ा,
कभी गलती सितारों की तो कभी दूसरों की,
कितने पर्दे हाज़िर हैं यहां,
ख़ुद को छुपाने के लिए।
लिखे हुए को अपनाकर ठुकराना है,
ए जिंदगी मुझे मेरी,
किस्मत को आजमाना है।
बहते अश्को की जुबां नहीं होती,
कभी लब्ज़ो में मोहब्बत बया नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती।
किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।
जाने क्या कमी रही हमारी शिद्दत में,
जो किस्मत ने हाथों से एक दायरा बना लिया,
शौक़िया तो तक़रीबन सदियों से थे,
रहमत-ए-ख़ुदा ने अब हमें शायरा बना दिया।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा किस्मत कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।