150+ Kabir Das Jayanti Wishes Quotes in Hindi | कबीर जयंती की हार्दिक बधाई

Kabir Das Jayanti Wishes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए कबीर जयंती की हार्दिक बधाई लेके आए है। इस तरह की कबीर जयंती की हार्दिक बधाई आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Kabir Jayanti in Hindi

kabir das jayanti wishes in hindi

ना तीरथ में ना मूरत में,
ना एकांत निवास में,
ना मंदिर में ना मस्जिद में,
ना काबे कैलास में।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान,
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान,
कबीर जयंती की शुभकामनाएं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

धूत कहौ अवधूत कहौ, रजपूत कहौ, जुलहा कहौ कोऊ,
काहू की बेटी सो बेटा न ब्याहब, काहू की जाति बिगारिन सोऊ,
तुलसी सरनाम गलुाम है राम को, जाको रुचै सो कहो कछु कोऊ,
माँग के खइबौ, मसीत को सोइबो, लेबे को एक न देबे को दोऊ।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

पतिबरता मैली भली गले कांच की पोत,
सब सखियाँ में यों दिपै ज्यों सूरज की जोत।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

खेती न किसान को, भिखारी को न भीख,
बलि, बनिक को वाणिज न, चाकर को चाकरी,
जीविका-विहीन लोग, सीद्यमान-सोच बस,
कहैं एक-एकन सौ, कहाँ जाइ, का करी।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

एकही बार परखिये ना वा बारम्बार,
बालू तो हू किरकिरी जो छानै सौ बार।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

कबीरा खड़ा बाज़ार में, मांगे सबकी खैर,
ना काहू से दोस्ती,न काहू से बैर।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

जीवन उस घूंघट को जीवन दें जो दिल को अस्पष्ट करता है,
और वहां आपको वह मिलेगा जो आप ढूंढ रहे हैं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

हीरा परखै जौहरी शब्दहि परखै साध,
कबीर परखै साध को ताका मता अगाध।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

Kabir Jayanti Wishes in Hindi

कबीर तन पंछी भया, जहां मन तहां उडी जाइ,
जो जैसी संगती कर, सो तैसा ही फल पाइ,
संत कबीर जयंती की आपको शुभकामनाएं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय,
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

देह धरे का दंड है सब काहू को होय,
ज्ञानी भुगते ज्ञान से अज्ञानी भुगते रोय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

कबीर हमारा कोई नहीं हम काहू के नाहिं,
पारै पहुंचे नाव ज्यौं मिलिके बिछुरी जाहिं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

निंदक नियरे राखिए, ऑंगन कुटी छवाय,
बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान,
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान,
संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

मन मैला तन ऊजला बगुला कपटी अंग,
तासों तो कौआ भला तन मन एकही रंग।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

कबीर तन पंछी भया, जहां मन तहां उडी जाइ,
जो जैसी संगती कर, सो तैसा ही फल पाइ।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब,
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

रात गंवाई सोय कर दिवस गंवायो खाय,
हीरा जनम अमोल था कौड़ी बदले जाय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

Kabir Jayanti Quotes in Hindi

मैं जानूं मन मरि गया, मरि के हुआ भूत,
मूये पीछे उठि लगा, ऐसा मेरा पूत।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

यदि आप जीवित रहते हुए अपनी रस्सियों को नहीं तोड़ते हैं,
तो क्या आपको लगता है कि भूत बाद में ऐसा करेंगे?
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो मिलाय,
संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

हाड जले लकड़ी जले जले जलावन हार,
कौतिकहारा भी जले कासों करूं पुकार।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

कबीर सोई पीर है जो जाने पर पीर,
जो पर पीर न जानई सो काफिर बेपीर।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

प्रेम न बाडी उपजे प्रेम न हाट बिकाई,
राजा परजा जेहि रुचे सीस देहि ले जाई।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

पढ़े गुनै सीखै सुनै मिटी न संसै सूल,
कहै कबीर कासों कहूं ये ही दुःख का मूल।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल,
काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

साधु भूखा भाव का धन का भूखा नाहीं,
धन का भूखा जो फिरै सो तो साधु नाहीं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

Hindi Happy Kabir Jayanti

जाति न पूछो साधू की पूछ लीजिए ज्ञान,
मोल करो तरवार को पडा रहन दो म्यान।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

पढ़ी पढ़ी के पत्थर भया लिख लिख भया जू ईंट,
कहें कबीरा प्रेम की लगी न एको छींट।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

जब मैं था तब हरि नहीं अब हरि है मैं नाहीं,
प्रेम गली अति सांकरी जामें दो न समाहीं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

आपने अपने प्रिय को छोड़ दिया है और दूसरों के बारे में सोच रहे हैं,
और इस कारण तुम्हारा परिश्रम व्यर्थ है।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

न यही आधीक बोलना अच्छा है,
न ही ज़रूरत से ज़्यादा चुप रहना ठीक है,
जैसे बहुत अधिक वर्षा भी अच्छा नहीं है,
वैसे बहुत अधिक धुप भी अच्छा नहीं है।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

मन के हारे हार है मन के जीते जीत,
कहे कबीर हरि पाइए मन ही की परतीत।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

खोजि होए तुरत मिल जाऊं,
इक पल की तलाश में,
कहत कबीर सुनो भई साधो,
मैं तो हूं विश्वास में।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

तू कहता कागद की लेखी मैं कहता आँखिन की देखी,
मैं कहता सुरझावन हारि, तू राख्यौ उरझाई रे।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

जल में कुम्भ कुम्भ में जल है बाहर भीतर पानी,
फूटा कुम्भ जल जलहि समाना यह तथ कह्यौ गयानी।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान,
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

Hindi Kabir Jayanti

अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप,
अति का भला न बरसना, अति की भली न घूप।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

आजीवन समाज में व्याप्त आडंबरों पर कुठाराघात करने वाले,
सम्पूर्ण विश्व में अपने दोहों के माध्यम से मानव को कर्मशील बनाने वाले,
भारतीय संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

जब गुण को गाहक मिले, तब गुण लाख बिकाई,
जब गुण को गाहक नहीं, तब कौड़ी बदले जाई।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

चाह मिटी, चिंता मिटी मनवा बेपरवाह,
जिसको कुछ नहीं चाहिए वह शहनशाह।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

खुद की तारीफ़ न करे दुसरो की निंदा न करें,
अभी बहुत दिन है कुछ भी हो सकता है।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

इस संसार का नियत यही है,
की जो उदय हुआ उसका अस्त भी होगा जो बिकसित हुआ,
वो मुरझा भी जाएगा जो छिना हुआ,
वो गिर पड़ेगा और जो आया है वो जाएगा।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

सभी जानते हैं कि बूंद सागर में विलीन हो जाती है,
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सागर बूंद में विलीन हो जाता है।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

दुःख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय,
जो सुख में सुमिरन करे, तो दुःख काहे को होय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

काची काया मन अथिर थिर थिर काम करंत,
ज्यूं ज्यूं नर निधड़क फिरै त्यूं त्यूं काल हसन्त।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

तिनका कबहुँ ना निन्दिये, जो पाँवन तर होय,
कबहुँ उड़ी आँखिन पड़े, तो पीर घनेरी होय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर,
कर का मनका डार दे, मन का मनका फेर।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

तरवर तास बिलम्बिए, बारह मांस फलंत,
सीतल छाया गहर फल, पंछी केलि करंत।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

चाह मिटी, चिंता मिटी, मनवा बेपरवाह,
जिसको कुछ नहीं चाहिए वह शहंशाह।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

Kabir Das Jayanti in Hindi

मन मरया ममता मुई, जहं गई सब छूटी,
जोगी था सो रमि गया, आसणि रही बिभूति।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

जानि बूझि साँचहि तजै, करै झूठ सूं नेह,
ताकी संगति रामजी, सुपिनै ही जिनि देहु।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

हिन्दू कहें मोहि राम पियारा, तुर्क कहें रहमाना,
आपस में दोउ लड़ी-लड़ी मुए, मरम न कोउ जाना।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

ना मैं जप में ना मैं तप में,
ना मैं बरत उपवास में,
ना मैं क्रिया करम में रहता,
नहि जोग संन्यास में।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करै न कोय,
जो सुख में सुमिरन करे, दुख काहे को होय,
संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

कबीर संगति साध की, कड़े न निर्फल होई,
चन्दन होसी बावना, नीब न कहसी कोई।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

प्यार पेड़ों पर नहीं उगता है,
या बाजार में नहीं लाया जाता है,
लेकिन अगर कोई “प्यार” होना चाहता है,
तो पहले यह जानना होगा कि प्यार कैसे देना है।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

ऊंचे कुल क्या जनमियाँ जे करनी ऊंच न होय,
सुबरन कलस सुरा भरा साधू निन्दै सोय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

कबीरा खड़ा बाजार में, लिए लुकाठी हाथ,
जो घर जारे आपना, चले हमारे साथ।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर,
आशा तृष्णा ना मरी, कह गए दास कबीर,
संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

तन को जोगी सब करें, मन को बिरला कोई,
सब सिद्धि सहजे पाइए, जे मन जोगी होइ।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय,
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

साईं इतनी दीजिए, जा में कुटुंब समाए,
मैं भी भूखा न रहूं, साधू न भूखा जाए।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय,
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान,
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान,
जाति-धर्म के भेद से उपर उठकर व्यक्ति का,
महत्व उसके ज्ञान से आंकना चाहिए,
ऐसे सामजिक समभाव के विचारों वालें,
श्री कबीरदासजी की जयंती पर कोटी कोटी प्रणाम।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय,
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

ऊंचे कुल क्या जनमिया जे करनी ऊंच न होय,
सुबरन कलस सुरा भरा साधू निन्दै सोय।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

भक्तिकाल के संत परंपरा मे संत शिरोमणि सद्गुरु कबीरजी ने,
अपना सम्पूर्ण जीवन समाजसुधार के कार्य मे लगा दिया,
उनके कथन और दोहे मानवता के मार्गदर्शक है,
ज्ञान के सागर, कर्म प्रधान एवं महान संत,
श्री कबीरदासजी की जयंती पर कोटी कोटी प्रणाम।
HAPPY SANT KABIRDAS JAYANTI.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा कबीर जयंती की हार्दिक बधाई आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।