Jivan Sathi Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए जीवन साथी पर शायरी लेके आए है। इस तरह की जीवन साथी पर शायरी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Jivan Sathi Quotes in Hindi

जिंदगी आसान हो जाती है,
जब जीवनसाथी समझदार होने के साथ-साथ,
समझने वाला भी मिल जाता है।

हे जीवन साथी! तुम ही मेरे दोस्त, तुम ही मेरे प्रेमी,
तुम मेरे गाइड, मेरे मेंटर, मेरे लाईफ पार्टनर,
रहना साथ हमेशा, कभी न होना जुदा,
है रब से यही दुआ, बनूँ साथी तुम्हारी सदा।

दूर कहीं बागों से भंवरा एक आया है,
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है,
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां।

तो सबसे बड़ी पूंजी के मालिक बन जाते है,
क्योकि यही एक रिस्ता है,
जो जन्म से जरूर नहीं जुड़ता पर जब से जुड़ता है,
तब से जिंदगी की हर राह का साथी होता है,
इसी लिए ये साथी जीवन साथी कहलाता है।

हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हंसते-हंसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुश रहना हरदम बस यही चाहते है हम।

रखकर तेरे कांधे पे सर, ताउम्र का साथ,
चाहती हूँ, अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे,
संग बांटना चाहती हूँ।

तन्हाइयों में उनको ही याद करते है,
वो सलामत रहें यहीं फ़रियाद करते हैं,
हम उन्के ही मोहब्बत का इंतजार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

आप दोनों का ये प्यार का बंधन कभी ना टूटे,
आप कभी चाहकर भी एक दूसरे से ना रूठे,
खुशियों से भरी जिन्दगी को यूँ ही निभाते रहे,
खुदा करे खुशियों के वो पल आपकी जिन्दगी से कभी ना छूटे।

सजना के नाम की प्यारी लाल चुनरिया,
पहन कर जब मैं बनी थी दुल्हनिया,
वरमाला और सात फेरों से बँधे हम दो साथी,
बने हम जीवनसाथी, जैसे दिया और बाती।

केले आये है अकेले ही चले जाना हैं,
जिन्दगी में जीवन साथी का होना,
मानो जीवन सफर सुहाना है।

नोक-झोंक, प्यार-तकरार; साथ है ये अनूठा सा,
रिश्ता है सबसे अलग, कुछ खट्टा कुछ मीठा सा,
रूठने मनाने से ही गहरा हुआ हमारा प्यार,
पिया के संग से ही आयी, मेरे जीवन में बहार।

तुम्हार हर अदा पर दिल इस कदर फ़िदा है,
जब तुम पास होती हो तो प्यार करते हैं,
जब तुम दूर होती हो तो याद करते हैं,
जब तुम आने वाली होती हो तो इंतजार करते हैं।

परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है।

पल पल के रिश्तें का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको,
जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।

किसी से प्यार इतना करना कि हद ना हो,
पर एतबार भी इतना करना कि शक ना हो,
वफ़ा इतनी हो की कभी बेवफ़ाई ना हो,
और दुआ इतनी करना की कभी जुदाई न हो.

जीवन का सबसे बड़ा पछतावा वह है,
जो दुसरे आपको बना देते हैं,
और आप खुद को खो देते हैं।

आपको पति के रूप में पाकर दुनिया की सारी ख़ुशी पा ली,
आपसे मुझे हमेशा बहुत प्यार और सम्मान मिला है,
जिसके लिए मैं सदा सदा आपकी आभारी रहूँगी।
मेरा जीवन साथी,
जन्मदाताओं का तो ख़ूब हो गया वर्णन,
बारी है उसकी, जिसको है मेरा साथ समर्पण,
वह और कोई नहीं, है मेरा प्यारा साजन,
जो ज़िंदगी का हिस्सा ही नहीं, अब है मेरा जीवन।
सच्चे प्रेम की पहली निशानी होती है,
की सच्चा प्रेम हमेशा अनकंडीशनल होता है,
वहां पर सिर्फ प्यार की उम्मीद आपसे होती है,
और ऐसा प्रेम बिना किसी शर्तों के होता है,
यह नहीं कर पाऊंगा मैं आपके लिए वह नहीं कर पाऊंगा,
और इन्हीं शर्तों से ही रिश्तों की शुरुआत होती है।
Jeevansathi Quotes in Hindi
सच्चा प्रेमी कभी भी अपनी बातों को अपने मैन में दबाकर नहीं रखते,
वह हमेशा अपनी बातों को जाहिर करते हैं,
और जो भी बातें शेयर करने लायक होती है,
वह unhen अपने प्रेमी से जरूर शेयर करते हैं,
जबकि बहुत सारे प्रेमी अपनी बातों को अपने मैन में ही दावा कर रखते हैं।
अमीषा अपनी भविष्य की प्लानिंग में आपको साथ लेकर चलते हैं,
क्योंकि unhen पता है, की आप उनके साथ जीवन भर रहने वाले हो,
जब जो लोग टेंपरेरी प्यार करते हैं, वह ऐसा नहीं करते हैं,
unhen खुद भी भविष्य के बारे में नहीं पता है,
तो वह आपको क्या bataenge सच्चे प्रेमी हमेशा लॉयल होते हैं,
और वह आपको किसी भी कंडीशन में धोखा नहीं देते हैं।
मैं बस शादीशुदा होने के लिए शादी नहीं करना चाहती,
इससे अधिक अकेलेपन के बारे में कुछ सोच नहीं सकती कि,
मैं अपनी बाकी ज़िंदगी बाकी जीवन किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बिताऊँ,
जिससे मैं बात नहीं कर सकती, या इससे भी बदतर,
जिसके साथ मैं ख़ामोश नहीं रह सकती।
जब सब मना रहे थे खुशियाँ और जश्न,
मेरे मन में उठ रहे थे न जाने कई प्रश्न,
भाव उठा, कैसे रह पाऊँगी नए परिवार में,
पिया ने कहा रम जाओगी, जैसे प्यारे मोती गले के हार में।
देखकर बहते आँसू तुम्हारे हम ‘सह’ नहीं सकते,
मोहब्बत तुमसे कितनी है हम कह नहीं सकते,
कितना भी नाराज़ हो जाएँ हम तुमसे सनम,
मगर ये सच है “तुम्हारे” बिन हम रह नहीं सकते।
अपनी बातों से किया मोहित ऐसा, जैसे चितचोर,
प्रेम ऐसा बरसाया, जैसे वर्षा घनघोर,
संग मेरे बसायी नई दुनिया रंग बिरंगी,
मन को लागे प्यारा, मेरा साजन अतरंगी।
Jivan Sathi Shayari
जहाँ अपनी कदर ना हो,
वहाँ रहना फिझुल है,
चाहे वो किसी का घर हो,
या फिर किसी का दिल।
सफलतापूर्वक जीवन व्यतीत करने की कला की योग्यता यह है,
कि दवाब बनाने वाले दो परस्पर विरोधी विचारों को एक साथ धारण करे,
प्रथम दीर्घकालीन योजनाए बनाए मानों हम सदा जीवित रहेगे,
द्वितीय उनमें नित्य अपने को इस प्रकार लगा दे,
मानों हम कल ही मर जाएगे।
Jeevansathi Quotes In Hindi
दुनिया बनायी मेरी ख़ूबसूरत, जैसे पेड़ गुलमोहर,
कण-कण किया रोमांचित, जैसे मुरली मनोहर,
“तुम सब कुछ कर सकती हो”, कह कर बढ़ाया हमेशा हौसला,
साथ दिया हरदम, जब भी हुआ कोई मसला।
खुदा किसी को किसी पर फ़िदा न करे,
करे तो कयामत तक जुदा न करे,
यह माना कि कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नहीं पापा तन्हाई में।
दुनिया की सबसे सस्ती चीज़ है मशवरा,
एक से मांगो तो हज़ार देते हैं और दुनिया की सबसे,
महंगी चीज़ है-मदद हज़ार से मांगो तो एक,
शयरो की डायरी करता है।
जब आप शादी करने जा रहे हों, तो खुद से सवाल पूछिये कि,
क्या आपको विश्वास है कि आप इस इंसान के साथ बुढ़ापे में,
अच्छी तरह से बात करने में सक्षम होंगे?
क्योंकि शादी में दूसरी सभी चीजें अस्थायी हैं,
और इस सवाल का जवाब स्थायी।
प्रेमी कभी भी आपको उन चीजों को करने के लिए,
उनका मुंह को करने के लिए मजबूर नहीं करते jinhen करने की,
आपकी इच्छा नहीं है। वह आपकी इच्छा से खुश होते हैं,
और आपकी बातों को आपकी फिलिंग्स को जरूर समझते हैं,
उससे कहीं गुना ज्यादा आपके दुख के समय में वह हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।
सब हक और अधिकार देकर माना मुझे जीवन संगिनी,
मैं बन गई, अपने साजन की तरंगिनी,
जबसे है थामा मेरा हाथ, माना मुझे शिरोमणि,
सात हम दोनों का ऐसा, जैसे राग-रागिनी।
Acha Jeevansathi Quotes
ख़ुशहाल शादी की शुरूवात तब होती है,
जब हम उससे शादी करते हैं, जिससे हम प्यार करते हैं,
और यह फलती-फूलती है, जब हम उससे प्यार करते हैं,
जिससे हम शादी करते हैं।
जिंदगी” में आपके आने से हर ‘मुकाम’ मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको।
सुना था तुम किसी से प्यार करते हो,
तुम्हारे दिल में झाँककर देखा तो हम निकले,
तुम्हारा प्यार पाकर मुकम्मल मेरा जहाँ हो गया,
अब आरजू यही है तेरी बाहों में ही मेरा दम निकले।
यदि कोई तुम्हे नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना,
क्यूंकि लोग अक्सर अपनी हैसियत से बाहर,
महेंगी चीज को नजरअंदाज कर देते है।
पहला होगा कोई, हम आपके आखिरी हो सकते हैं। बस बता दीजे इतना,
आप हमे अपना जीवन साथी चुन सकते हैं।
Life Partner Jeevansathi Quotes in Hindi
हर कोई अपने आप में एक आईने सा है,
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे,
जितनी आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।
गुजरते समय के साथ आपका यह मिलन अद्भुत और,
अधिक प्रेमपूर्ण, देखभाल करने वाला और आनंदित हो,
शादी का यह दिन आपके जीवन में,
ढेर सारी खुशियाँ और प्यार लाए।
कुछ खाश मिला है आप से,
मेरे दिल को साथ मिला है आप से,
जिस प्यार का सपना हर लड़की,
देखती है,वो प्यार मुझे मिला है आप से।
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मुस्कराहट रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों,
में छुपी ये साँस तेरी हैं दो पल भी नही,
रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती,
हर आवाज तेरी हैं।
क्या तुम जीवन से प्यार करते हो, तब समय को नष्ट मत कर दो,
क्योंकि जीवन का निर्माण करने वाला यही पदार्थ हैं,
यही वह पदार्थ है जिसके द्वारा जीवन का निर्माण हुआ हैं।
दिल से दुआ है मेरी रब से सर को झुका के,
दुनिया की सारी खुशियां खुद ही आप के पास आये हो,
अगर कभी अँधेरा आपके जीवन की राहों में,
तो बेशक रौशनी के लिए ख़ुदा हमको ही जलाए।
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी,
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,बस,
तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं,
ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो।
जीवन का हर लम्हा प्यार से ऐसे ही भरा रहे,
एक दूजे की फिक्र हम सदा ऐसे ही करते रहे,
प्यार से बना ये रिश्ता सदा सलामत रहे,
जीवन में हमारे खुशियां कभी ख़त्म न हो,
आपके साथ मेरा ये सफर सदा ऐसे ही चलता रहे।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Sukoon Quotes
- Barish Quotes
- Sadhguru Quotes in Hindi
- Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
- Waheguru Quotes in Hindi
- Chanakya Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा जीवन साथी पर शायरी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।