Jija Sali Shayari & Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए जीजा साली पर शायरी लेके आए है। इस तरह की जीजा साली पर शायरी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Jija Sali Funny Quotes

बड़ी खूबसूरत है आपके मुख की लाली,
आपकी आंखें हैं प्यार के रस की प्याली,
गुड मॉर्निंग के मैसेज के साथ मुबारक हो,
सुबह का यह सुहाना मौसम प्रिय साली।

छाती पर लेते हो सिसकियाँ खुद ही,
भींच कर तकिये से अपनी जवानी को,
हाय साली जी क्यों खफा हो गई,
अगर ले लिया आगोश में तुझ दीवानी को।

औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं,
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा,
“साली तो आधी घर वाली होती है,
अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है,
ऐसा कोई करता है क्या ??

हम आपके दिल में रहते हैं,
हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको साली जी,
इसलिए एक दिन पहले ही होली विश करते हैं।

तेरी याद आती हैं साली,
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली।

होली तो बस एक बहाना है,
हमें साली के करीब जो आना है,
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे,
ना भूल पाएगी इस जनम मुझे।

सूरज की उगती किरणें आपके,
चेहरे पर हजारों खुशियां लेकर आएं,
सदा हंसी से सजा रहे आपका चेहरा,
बस यही ईश्वर से दुआएं।

बजती नहीं है एक हाथ से ताली,
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली,
गोरे गालों पे रंग लगाने को,
अच्छी लगती है तो बस साली।

इस दिल को आदत ऐसी डाल दी,
नजरों ने तेरी पिलाकर,
पीता है जुदा होने के बाद भी,
अपने ही अश्कों को मय समझाकर।

मुझे बहुत अच्छा लगता है,
जब तुम मुझे अपनी प्रॉब्लम शेयर करती हो,
और मुझसे पूछती हो की,
जीजू इस प्रॉब्लम का हल कैसे निकाला जाये,

घर का रिश्ता तो हमारा तुमसे,
जीजा साली का ही है,
लेकिन तुम साली कम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो,
क्युकी तुम हमेशा अपने दीदी का कम मेरा ज्यादा साथ देती हो।

चाँद की चांदनी का वास्ता है तुझे,
इन हसीन नजारों का वास्ता है तुझे,
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी जीजा वासता है, तुझे।

वादे बहुत हुए अब जीजाजी,
चाहिए मुझे अब कानो की झुमकी,
माना जीजी की दिलकशी में आप चूर,
पर हम भी आपके कुछ लगते है हुजूर।

मोहब्बत करनी थी साली से, ऐ दिल तुझको,
मगर तू लगा रहा इसकी बड़ी बहनों से,
दुश्वार करके रख दी हमारी यह जिंदगी,
और बता तुमको क्या मिला इन हसीनों से।

किसको छोड़ू किसको रखू ये न सोचा जाये,
यारो तुम्ही बताओ इस मुश्किल से कैसे निकला जाये।

चढ़ी हो जवानी अगर साली की,
मुश्किल हो जाती है जीजाजी की,
हकीम हो अगर कोई नाजनीना,
दर्द और मिल जाता है बीमारों को।

मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना,
अपना लाल दुपट्टा कफ़न समझ कर,
आराम से सो सकूंगा कब्र में, हाय,
हाथ में तेरा दामन समझ कर।

हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को।
अपने जीजा जी के लिए स्टेशन जाउगी,
ऊस दिन मैं फुली नही समाउगी,
तुम्हारे मिलने पर यह हाल होगा,
खुद नजर से फिंगी नजर से पिलाउगी।
साली मेरी चाहती है यारों जिस दिन से ,
कहती है छोडो दीदी को चाहो मुझको दिल से।
Jija Sali Quotes
वह यौवन भी क्या यौवन है,
जिसमें मुख पर लाली न हुई,
अलकें घूँघरवाली न हुईं,
आँखें रस की प्याली न हुईं,
वह जीवन भी क्या जीवन है,
जिसमें मनुष्य जीजा न बना,
वह जीजा भी क्या जीजा है,
जिसके छोटी साली न हुई।
आजकल के पेरेंट्स एक लड़का और एक लड़की,
के बाद पूर्ण परिवार कह देते हैं,
हमें डर हैं कि भविष्य में ‘साली‘ नाम की,
सुंदर प्रजाति लुप्त न हो जाए।
हम आपके दिल में रहते हैं,
हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको साली जी,
इसलिए एक दिन पहले ही होली विश करते हैं।
कहते हैं शराब होगी जितनी पुरानी,
नशा करगी उतना ही ज्यादा,
कुछ लोग मरते है बड़ी साली पर भी,
क्योंकि जवां तड़पती है ज्यादा।
ऐ जीजा जी तुम क्यों हो कर बैठे हो नाराज,
बजाती हूँ मै साज तुम कुछ निकालों आवाज,
वीरानगी सी क्यूँ छाई है तुम्हारे चेहरे पर,
देखते नही प्यार करने का मौसम है आज।
घर से निकलना मुश्किल हो,
गया मेरा,लोग चिढ़ाते हैं,
नाम ले ले के तेरामै हूँ,
तुम्हारी छोटी साली,
मुझे प्यार न करोगों तो,
क्या बिगड़ेगा तेरा।
Whatsapp Jija Sali Quotes
छाती पर लेते हो सिसकियाँ खुद ही,
भींच कर तकिये से अपनी जवानी को,
हाय साली जी क्यों खफा हो गई,
अगर ले लिया आगोश में तुझ दीवानी को।
न बजे बेटा एक हाथ से ताली,
न लगे अच्छी हमें घरवाली,
रंग लगाने के लिए तो सिर्फ,
अच्छी लगे मुझे प्यारी साली।
Jija Sali Quotes Shayari
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका है साली को गले लगाने का,
तो गुलाल-रंग लेकर हो जाओ तैयार।
मेरे दोनों हाथों में लड्डू,
आज मेरे ‘घर’ में फिर रौनक है,
लौट आयी मेरे ‘घर’ दिवाली,
घर में कितना चहल-पहल है,
जबसे आयी मेरे घर साली,
आज मेरे दोनों हाथों में_लड्डू,
सामने पड़ी मिठाई की थाली,
बायें खड़ी मुस्कुराती बेगम,
दायें बैठी खिलखिलाती साली।
Jija Sali Funny Quotes In Hindi
हर साल की तरह,
इस साल भी तुम्हारा जन्म दिन आया है,
पिछले साल तो धूम धाम से मनाया ही था,
इस साल तो सारे मोहल्ले को हिलाना है।
छाती पर लेते हो सिसकियाँ खुद ही,
भींच कर तकिये से अपनी जवानी को,
हाय साली जी क्यों खफा हो गई,
अगर ले लिया आगोश में तुझ दीवानी को।
मेरे दर्दे दिल की दवा क्या करोगें,
बड़े ना समझ हो वफा क्या करोगें,
वफा करके भूल जाओगे इक दिन,
मेरे दिल का लेकर पता क्या करोगे।
जब देखा तेरा सोने सा बदन,
देखने लगे मलमल के आँख,
छूना चाहा जब हमने साली को,
हाय चुपके से आ गयी सास।
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं,
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा,
साली तो आधी घर वाली होती है,
अब कम्बख्त आधी सैलरी ‘मांग’ रही है,
ऐसा कोई करता है क्या ??
साली ने पहली बार मिनी स्कर्ट पहनी और,
जीजा से कहा-“जीजू ज़रा देखो तो, झुकने से,
मेरी अंडरवियर तो नहीं दिखती ?
जीजा जी-काफी देर तक देखने के बाद बोले,
नहीं दिख रही,पर अगली बार याद से पहन लेना।
Jija Sali Bonding Quotes
होली में अगर हुड़दंग न हो,
प्यार से साली से छीना झपटी न हो,
तब तक होली में मजा नहीं,
जब तक जीजा साली में ठिठोली न हो।
हमें आती नहीं देनी गाली,
हमें आती नहीं देनी गाली,
और अगर आप कभी गिर गए,
तो सिर्फ में ही बजा सकती हूँ ताली,
क्युकी आप हो मेरे जीजा और में हु आपकी साली।
ऐ जीजा इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही।
साली का चुम्मा जब लिया तो दिल धड़कने लगा,
बाहो में भरा तो दिल फिसलने लगा।
साली मेरी मस्त है जवानी से जबरेज,
हरकत हुई तो जिस्म में कुछ फड़कने लगा।
गुजर गई है मीठे सपने वाली रात,
याद रह गई है सिर्फ दिल की बात,
गुड मॉर्निंग संदेश और चाय की प्याली के साथ,
करो अपने दिन की शुरुआत।
वह यौवन भी क्या यौवन है,
जिसमें मुख पर लाली न हुई,
अलकें घूँघरवाली न हुईंआँखें,
रस की प्याली न हुईं।वह जीवन,
भी क्या जीवन है जिसमें मनुष्य,
जीजा न बना,वह जीजा भी क्या,
जीजा है जिसके छोटी साली न हुई।
मिलाकर नजरें फिर झुका लेना,
समन, समझ में हमारी आता नही,
गर शर्माए ना टकराने के बाद,
जाने तुम्हें हमसें मोहब्बत नही।
हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को।
ऐ जीजा, इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या, पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस-नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नहीं।
ओए होए कितना काम की है मेरी साली,
अपने घर का पूरा काम जो सम्भालती हो,
तू जहाँ भी दुल्हन बनकर जाएगी न,
उस घर में खुशियां ही खुशियां होगी,
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा।
बजती नहीं है एक हाथ से ताली,
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली,
गोरे गालों पे रंग लगाने को,
अच्छी लगती है तो बस साली।
मेरी ज़िन्दगी भी किसी सपने से काम नहीं,
सपने में देखता हु पुरे भी होते है,
बस फ़र्क़ इतना है की मैं उसका हिस्सा नहीं होता,
अब आज की बात ही देख लीजिये,
जिसे में अपनी साली मानता था,
वो किसी और को जीजू बोल कर Tag कर रही है।
खुशियों के सितारे हो आपके सर पर,
खुशियों की वादियों में हो आपका बसेरा,
सुबह के हसीन मौसम में दुआ है मेरी,
सदा खूबसूरत हो आपका हर सवेरा,
मेरी प्यारी साली जी को गुड मॉर्निंग।
ऐ जीजा इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या ,किसी के पास नहीं,
यूँ तो समाया हैं नस-नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नहीं,
चढ़ी हो जवानी अगर साली पर,
मुश्किलें हो जाती हैं जीजाओं को,
हकीम हो अगर कोई नाजनीना,
दर्द और मिल जाता है बीमारों को।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Waheguru Quotes in Hindi
- Chanakya Quotes in Hindi
- Jivan Sathi Quotes in Hindi
- Golden Thoughts of Life in Hindi
- Husband Wife Relationship Quotes in Hindi
- Suvichar
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा जीजा साली पर शायरी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।