Islamic Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए इस्लामिक सुविचार लेके आए है। इस तरह की इस्लामिक सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Islamic Quotes in Hindi

सच्चा मोमिन खुशहाली में अल्लाह का शुक्रिया अदा करता है,
और जब वह मुफलिसी में होता है तो उसके इच्छा के प्रति समर्पित होता है।

चाकू ने इस्माइल को नहीं मारा,
आग इब्राहिम को नहीं लगी,
एक व्हेल ने यूनुस को नहीं खाया,
समुद्र ने मूसा को नहीं डुबोया,
अल्लाह के साथ रहो और,
अल्लाह तुम्हारी रक्षा करेगा।

कितना बुलंद मेरे नबी का मक़ाम है,
सारा ज़माना पढ़ता दरूदोसलाम है,
ए काश मेरी क़ब्र में फ़रिश्ते ये कह दें,
सोने दो इसे ये मेरे नबी का गुलाम है।

जो शख्स लोगों से मांगने का दरवाज़ा खोलता है,
अल्लाह तआला उस पर तंगी का दरवाज़ा खोल देता है।

इंसान का मुक़दर,
उतनि ह़ी बार बदलता हैं,
जितनीं बार वों अल्लाह से,
दुआ करता हैं।

इंसान को अपनी हर ज़रूरत अल्लाह से मंगनी चाहिए,
यहां तक के नमक,और अगर जूते की पट्टी भी टूट जाये,
तो अल्लाह से मांगे।

अल्लाह का इरशाद हम ने जिन्नात और इन्सान को,
सर इसलिए पैदा किया के वो मेरी (अल्लाह ) इबादत करे।

अगर तुम अल्लाह पर ईमान रखते हो क्योंकि,
उस पर ईमान रखा ही जाना चाहिए,
तो वह तुम्हेँ ठीक वैसे ही देगा,
जैसे वह परिन्दों को देता है,
वे सुबह खाली और भूके पेट निकलते हैं,
और शाम को भरपेट होकर लौटते हैं।

मुफ्त में नही आता ये शायरी का हुनर,
इसके बदले ज़िन्दगी हमसे खुशियों का सौदा करती है।

कुछ तो बात है मज़हब-ए-इस्लाम में वरना,
16 घंटे प्यासे रहने वाले लोग हॉस्पिटल में एडमिट हो जाते।

अल्लाह अपने धर्म प्रचारकों के प्रति जो प्रेम करता है,
वह माता के द्वारा शिशु के प्रति किये जाने वाले प्रेम से अधिक है।

सब कुछ अल्लाह की मर्ज़ी से होता है,
अल्लाह की मर्ज़ी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता।

एक आदमी ने पूछा, “ऐ अल्लाह के रसूल,
इस्लाम का सर्वोत्कृष्ट अंग कौनसा है ?”
उन्होंने कहा, “यह कि तू जिन्हें जानता है,
और जिन्हें नहीं जानता, उन सबको सलाम कर।

इस्लाम धर्म मुसलमानों को अल्लाह के सिवाय,
किसी और की इबादत करने की इजाज़त नहीं देता हैं।

वह हममें से नहीँ है,
जो बच्चों के प्रति स्नेहवान नहीँ होता,
और बुजुर्गो की प्रतिष्ठा का सम्मान नहीँ करता,
और वह हममें से नहीं है,
जो भलाई का हुक्म नहीं देता और बुराई को नहीं रोकता।

अल्लाह उस पर इनायत करता है,
जो खुद अपनी मेहनत से अपनी जीविका उपार्जित करता है,
न की भीख मांगकर।

नसीब से ज्यादा कीमती दुआ होती है,
क्यों की जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाये,
तो दुआ नसीब को बदल सकती है।

उस ख़ुदा सय दरती रो जिसस की सिफत यह है,
कह अगर तुम बात करो तोह सुन्नता ही,
अगर दिल में रखो तोह वह जननता ही।
बच ना सका खुदा भी मोहब्बत के तकाजे से,
एक महबूब की खातिर सारा जहान बना डाला।
Heart Touching Islamic Quotes in Hindi
पटाने का तो हम पटा ले शहर की साड़ी लड़कियां,
पर इस बादशाह को प्यार का शौक है,
आवारगी का नहीं।
मैं दिखने में तो उतना खुबसूरत नहीं हूँ,लेकिन,
जिसे आँख भर के देख लू उसे उलझन में डाल देता हूँ।
जो शख्स मेरी उम्मत में बिगाड़ के,
वक़्त मेरी सुन्नत को मजबूती से थामे रहेगा,
उसके लिए शहीद का सवाब है।
जो शख्स अपने ज़बान और शर्मगाह की ज़िम्मेदारी ले ले,
मै (स०अ०) उसके लिए ज़न्नत की ज़िम्मेदारी लेता हु।
जब तुम्हे कोई शख्स सलाम करे तो तुम,
उस से भी बेहतर तरीके पर सलाम करो,
या कम अज कम उन ही अलफ़ाज़ में उसका जवाब दे दो।
Allah Quotes in Hindi
यह जो अल्लाह के फैसले होते है न,
हमारी ख़ुवैशात से बेहतर होते हैं।
धोखा मिलता है जब प्यार में,
जिंदगी में उदासी छा जाती है,
सोचते है छोड़ देंगे इस दुनिया को,
कमबख्त कॉलेज में दूसरी आ जाति है।
खाना रोज खाता हूं, पानी रोज पीता हूं,
बाजार रोज जाता हूं, मस्जिद 7 दिन में जाता हूं,
और कहता हूं जुम्मा मुबारक भाई।
शहादा” विश्वास की गवाही देना,
एक ही सच्चा परमेश्वर (अल्लाह) है,
और यह कि मुहम्मद अल्लाह का नबी (भविष्यद्वक्ता) है।
खुबसूरत रिश्ता है मेरे और खुदा के बीच में,
ज्यादा में मांगता नही,
और कम वो देता नहीं।
Islamic Status in Hindi
नमाज जैसी कोई इबादत नहीं, हज जैसी कोई जियारत नहीं,
कुरान जैसी कोई किताब नहीं, मदीने जैसा कोई शहर नहीं,
ज़मज़म जैसा कोई पानी नहीं, कलमी जैसी कोई दौलत नहीं,
दरूद पाक जैसा कोई खजाना नहीं और जुम्मा जैसा कोई दिन नहीं।
तुम अपने लिए शिफा की 2 चीजों,
(1) शहद (2) क़ुरान को लाजिम पकड़ो।
जब तुम बोलो तो सच बोलो,
जब वचन दो तो उसे पूरा करो,
अपने दायित्व का निर्वाह करो,
व्यभिचार न करो, पवित्र बनो बुरे विचार मन में मत लाओ,
अपने हाथ को रोको प्रहार करने से तथा,
उस चीज को ग्रहण करने से जो अवैध और बुरी है।
ताजमहल हमारे लिए बकवास है क्यूंकि,
रोज बदलती हमारी मुमताज़ है।
अनासक्ति यह नहीं है कि,
आपको खुद कुछ नहीं करना चाहिए,
बल्कि यह कि,
कुछ भी आपके पास नहीं,
होना चाहिए- अली इब्न अबी तालिब।
अल्लाह तुम्हारी औलाद के लिए मीरास के बारे में,
तुमको हुक्म देता है के मर्द का हिस्सा दो औरतों के बराबर है।
Islamic Motivational Quotes in Hindi
जब तुमको अपने अच्छे अमाल से खुशी हो,
और बुरे काम से रंज हो तो समझो के तुम मोमिन हो।
जो अपने आपको जानता है,
वह अल्लाह को जानता है।
ऐ अल्लाह, मुझे तू अपना प्यार दे,
मुझे वर कि मैं उनसे प्यार करूं,
जो मुझे प्यारे हैं, मैं वह कम करूं,
जिससे तेरा प्यार मिले, तू अपना प्यार मेरे लिए अपने आपसे,
परिवार या धन से अधिक प्यारा बना दे।
दावत देने वाले की दावत कबूल कर लो,
और हदिया देने वाले का हदिया वापस मत करो।
ज्ञान प्राप्त करो, वह व्यक्ति को सही और गलत में विवेक करने के योग्य बनाता है,
वह जन्नत के ओ क्योंकि उस पर रास्ते को रोशन करता है।
जो अल्लाह की रह पर खर्च करने में कंजूसी करता है,
वह असल में अपने ही साथ कंजूसी करता है।
हज” हज़ पर जाना मक्का की तीर्थयात्रा (मकाह) को,
जीवन में कम से कम एक बार अवश्य किया जाना चाहिए,
(जो इस्लाम के पंचांग का बारहवां महीना है।
हज़रत मुहम्मद (स०अ०) ने लानत भेजी है,
सूद खाने वाले पर,सूद खिलाने वाले पर,
सूद लिखने वाले पर और उनके दोनों गवाहों पर।
जो शख्स फुजूल खर्ची करता है,
अल्लाह तआला उसको गरीब बना देंगे।
जितना आप अल्लाह के सामने दिखते हैं,
उतनी ही परवाह करते हैं कि,
आप किस तरह से लोगों के,
सामने आते हैं- यास्मीन मोगाहिद।
मुझे हराकर मेरी कोई जान भी ले जाये तो मुझे मंजूर है,लेकिन,
धोखा देने वाले को में दुबारा मौका नहीं देता जान।
Islamic Thoughts in Hindi
बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे, इस्लामिक वाले तेवर।
उन्मुक्त अठ्ठाहस नई प्रेरणा,
स्फूर्ति और विचारों का स्रोत है,
जिस प्रकार वनस्पतियों के,
लिए खुली धुप की जरुरत होती हैं,
उसी प्रकार मनुष्य के लिए,
हंसना टॉनिक का काम करता है।
चुगली व्यभिचार से भी बुरी है,
अल्लाह तब तक चुगलखोर को माफ नहीं करेगा,
जब तक उसका साथी,
(जिसकी उसने बुराई की है) उसे नहीं माफ कर देता।
सौम या रोज़ा” उपवास करना,
कभी-कभी के उपवास के अतिरिक्त,
सभी मुसलमानों को रमजान जो इस्लाम के पंचांग का नौवां महीना है,
के महीने में किए जाने वाले उपवास को भी मनाना चाहिए।
तुम क़यामत के दिन अपने और,
अपने बाप के नाम से पुकारे जाओगे,
इसलिए नाम अच्छे रखा करो।
अक्सर शाम को आती है,
फलक से आवाज़, सजदा करती है सेहर जिस को,
वह है आज की रात विश यू वेरी हैप्पी शब्-इ-क़द
जिस आदमी ने किसी से क़र्ज़ लिया,
और उसकी नियत अदा करने की न हो,
तो वह चोर होने की हालत में अल्लाह से मिलेगा।
Quran Quotes in Hindi
सरकार कोई भी आए, पर अच्छे दिन,
नमाज पढ़ने से ही आएंगे।
मैंने कहा, ए अल्लाह मुझे इस्लाम के बारे में कुछ ऐसा बता,
जो मेरे लिए काफी हो और मुझे तेरे बाद किसी से इसके बारे में पूछना न पड़े,
रसूल ने कहा,” तू कह कि मै अल्लाह पर ईमान लता हूं,
और फिर उस पर कायम रहता हु।
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्योकि,
मेरी दुश्मनी का नुख्सान सह नहीं पाओगे।
ज़मीन पर सबसे बेहतरीन पानी आबे ज़म ज़म है,
यह खाने वाले के लिए खाना और बीमार के लिए शिफा है।
मैं झुक नहीं सकता मैं Alla Ka अखंड भाग हूँ,
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही इस्लामिक की औलाद हूँ।
जिस में शक व शुबा हो उसको छोड़ कर उस चीज़ को,
इख्तियार करो जिस में शक व शुबा न हो।
खाना रोज खाता हूं, पानी रोज पीता हूं,
बाजार रोज जाता हूं, मस्जिद 7 दिन में जाता हूं,
और कहता हूं जुम्मा मुबारक भाई।
इबादत वो है जिसमें जरूरतों का ज़िक्र ना हो,
सिर्फ उसकी रहमतों का शुक्र हो।
हर बात को हंसी में उड़ानेवाला व्यक्ति व्यर्थ ही ज्ञान,
की तलाश करता हैं, पर समझदार मनुष्य के,
लिए ज्ञान सहज ही प्राप्त हो जाता हैं।
ए इमाम वालों अल्लाह से डरते रहो,
और हर शख्स को गौर करना चाहिए,
के दुनिया में रह कर उसने कल (आखिरत ) के लिए क्या आगे भेजा है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Funny Quotes in Hindi
- Krishna Quotes in Hindi
- Emotional Quotes in Hindi
- Maa Quotes in Hindi
- Beti Papa Quotes
- Mahadev Quotes
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा इस्लामिक सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।