Tera Aane Ka Intezar Shayari in Hindi for Girlfriend | आपका इंतज़ार लव शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड २, ४ लाइन | बेसब्री वेटिंग शायरी इन हिंदी इमेज
दोस्तों हमने आपके लिए Tera “Intezar Shayari” 2 lines लेके आये है। जिसे आप किसी के इंतज़ार में हो तो आपको वो मिले हम इसकी कामना करते है। इस जुदाई के अवसर में हम आपकी भावना को समज सकते है। अगर आप किसी की तलाश में हो तो वो आपको मिले।
Intezar Shayari

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुमसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद ज़िन्दगी उदास रहती है।

हाथ की लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना।

याद ऐसे करो की कोई हद्द न हो,
इंतज़ार ऐसे करो की वक़्त न हो,
भरोसा ऐसे करो की शक न हो ,
दोस्ती ऐसे करो की नफरत न हो।

दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन,
जिंदगी में एक यार की कमी छोड़ जायेंगे।

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।
Tera Intezaar Shayari

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।

फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना,
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
बिछड़ जाए कभी आपसे हम,
आँखों में हमेशा इंतज़ार रखना।

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
Aane Ka Intezaar Shayari

तेरे जैसा यार पाने को में सात जनम भी इंतज़ार कर सकता हूँ,
तेरा जो इशारा मिले में दुनिया छोड़ के तेरे पास आ सकता हूँ।

मेरी ज़िंदगी के राज़ मे इक राज़ तुम भी हो,
मेरी ज़िंदगी की प्यास मे इक प्यास तुम भी हो,
तुम क्या हो, कुछ तो हो या नहीं हो मगर,
मेरी ज़िंदगी की तलाश मे इक तलाश तुम भी हो।

करीब रहो तो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों कि दरमिया इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरकरार रहे।
Raat bhar Intezaar Shayari

जिंदगी में भरा गम ही है,
खुशी की कोई शहर नहीं होगी,
तेरे इंतजार की घड़ी तो शायद,
अब कभी खत्म ही नहीं होगी।

नजरें उन्हें देखना चाहे तो आँखों का क्या कसूर,
हर पल याद उनकी आये तो साँसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने उनके ही आये तो हमारा क्या कसूर।

कॉल तो एक बहाना है,
इरादा तो आपका एक लम्हा चुराना है,
आप चाहे हमसे बात करो या न करो,
हमारी यादों में आपका आना जाना है।

बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
रात की तन्हाइयों मैं आप को याद करते है,
आप का जीकर चाँद सितारों मैं करते है,
लोग हम से अक्सर यह कहते है,
हम ख्वाबो मैं भी आप का नाम पुकारा करते है।
नजरों को तेरी मोहब्बत से इंकार नहीं है,
अब मुझे किसी का इंतजार नहीं है,
खामोश अगर हूँ ये अंदाज है मेरा,
मगर तुम ये न समझना कि मुझे प्यार नहीं है।
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहता है।
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
आपकी यादें भी हमे बेकरार करती है,
आते जाते यूँ ही हो जाए मुलाकात आपसे,
तलाश आपको ये नजर बार बार करती है।
उस अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर भी चाहत का इंतज़ार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी किस्मत में शायद,
फिर भी हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक़्त आपको ही तो याद करती है,
जब तक देख न लें चेहरा आपका,
तब तक हर घडी आपका इंतज़ार करती है।
हर मुल्क की एक सरहद होती है,
बच्चे की भी एक जिद्द होती है,
कब तलक इंतजार करू तेरे आने का,
ऐ यार तड़पने की भी एक हद होती है।
उनकी अपनी मर्जी हो,
तो वो हमसे बात करते है,
और हमारा पागलपन देखो क़ि,
सारा दिन उनकी मरजी का इंतजार करते है।
हमेशा दिल में मेरे लिए प्यार रखना,
हमारे प्यारे से रिश्ते को कायम रखना,
हम कभी खो भी जाये इस राह में,
तो मेरा इंतज़ार जरुर रखना।
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले,
लौट के कब आते हैं छोड़कर जाने वाले।
वो इंतज़ार भी क्या जिसमें कोई बेसब्री ना हो,
वो प्यार भी क्या जिसमें कोई दिलचस्पी न हो।
हक़ीक़त मे जीना जब आदत बन जाती है,
ख्वाबों की दुनिया बेरंग नजर आती है,
कोई इंतज़ार करता है ज़िंदगी के लिए,
किसी की जिंदगी इंतज़ार मे ही गुज़र जाती है।
किसी की चाहत पर हमें अब ऐतबार ना रहा,
अब किसी भी खुशी का हमें अब एहसास न रहा,
इन आँखों से सपने टूटते देखा है,
इसलिए अब ज़िंदगी में किसी का इंतजार न रहा।
एक उम्र गुज़ार दी हमने तेरे इंतज़ार में,
कि अब तो वक्त भी हमसे इजाज़त ले-लेकर गुजरता है।
- कुछ अन्य शायरी