Attitude Instagram Status : देविओ और सज्जनो हम आपके लिए बेहतरीन Instagram Bio, Status for Instagram Pic आपके लिए लेके आया हु। जिसे आप अपने bio में लगा सकते है।
Best Instagram Status in Hindi

सुना भी कुछ नहीं,
कहा भी कुछ नहीं,
पर ऐसे भी खड़े हैं जिंदगी की कशमकश में,
कि टूटा भी कुछ नहीं,
और बचा भी कुछ नहीं।
हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।
ना चाहिए पैसा,
ना चाहिए प्यार,
बस जिंदगी भर चाहिए,
तेरे जैसा यार।

ना sunday की खुशी,
ना monday का गम,
stay home साथियों,
वरना जिंदगी हो जाएगी कम।
मंज़िलें उन्हें नहीं मिलती जीन के ख़्वाब बड़े होते हैं,
बल्कि मंज़िलें उन्हें मिलती है,
जो जिद पर अड़े होते हैं।
मैं इस काबिल तो नहीं
कि कोई अपना समझे पर इतना यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा
मुझे खो देने के बाद।
बड़ा बनो पर उसके सामने नहीं,
जिसने तुम्हें बड़ा किया है।

किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं,
लेकिन गलती होने पर समझा कर
साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं।
एक दिन हम सब एक दूसरे को
सिर्फ यह सोचकर खो देंगे कि वो
मुझे याद नहीं करता तो मैं क्यों करूँ।
मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है,
चाहे दौलत हो, वस्तु हो, रिश्ते हो, या जिंदगी।
साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।
सिर्फ एक बहाने की तलाश में होता है,
निभाने वाला भी जाने वाला भी।
ना जाने जिंदगी का यह कैसा दौर है,
इंसान खामोश है
और ऑनलाइन कितना शोर है।
Attitude Instagram Status

राज तो हमारा हर जगह पर है,
पसंद करने वाले के दिल में,
नापसंद करने वाले के दिमाग में।
हमारे नफरत इतनी सस्ती नहीं,
कि वह तुम जैसे पर जाया करूँ।
किसी की निंदा करने से यह पता चलता है,
कि आपका चरित्र क्या है,
ना की उस व्यक्ति का।

जितना बदल सकती थी खुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है,
अपना रास्ता बदले।
हम भी शरीफों की गिनती में आते हैं,
अगर कोई उंगली ना करें तो।
जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ,
उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ।
आप होशियार है,
अच्छी बात है,
पर हमें मूर्ख न समझे,
यह उससे भी अच्छी बात है।
मत कोशिश करो हम जैसा बनने की,
शेर पैदा होते हैं,
बनाए नहीं जाते।
वक्त ने फसाया है लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊ मैं वो इंसान नहीं।
मंज़िलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी है,
देखते हैं कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी है।
वही करो जो अच्छा लगे,
जिंदगी आपकी है,
किसी की बाप की नहीं।
सुधर तो हम सकते नहीं,
या तो ब्लॉक कीजिए,
या फिर बर्दाश्त कीजिए।
Instagram For Boys

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।
अकेले ही लड़नी होती है जिंदगी की लड़ाई,
क्योंकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नहीं।
आज एक ख़्वाब ने मुझसे पूछा
पूरा करोगे या टूट जाऊँ।

बुरा तो हर कोई है मेरे दोस्त
फरिश्ते ना तुम हो ना हम हैं।
गजब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी वह धूप से नहीं मुझसे जलते हैं।
दूसरों की गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,
पर खुद की गलती को कबूल करने के लिए कलेजा चाहिए।

पहले मैं होशियार था इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ इसलिए खुद को बदल रहा हूँ।
बुरा इतना ही करो,
जब खुद पर आए तो बर्दाश्त कर सको।
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है,
मगर जो रिश्तों की अहमियत ना समझ पाया,
वह शब्दों को क्या समझेगा।
देर से बनो पर कुछ बनो क्योंकि,
लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं।
हम अपनी मिसाल खुद है,
किसी और की तरह बनने का कोई शौक नहीं हमें।
जब तक खामोश हूँ,
शुरू कर लो जब मेरी बारी आएगी,
आवाज़ भी नहीं निकाल पाओगे।
हम अपनी औकात जानते हैं,
कहो तो आपकी याद दिला दे।
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है।
तुझे क्या लगता है,
तेरे जाने से गम होगा,
नहीं मेरी जान बस
बस एक contact कम होगा।
Instagram for Girls

हम भी मुंह पर जवाब दे सकते हैं,
my heart always says
उनको बुरा लग जाएगा।
आखिर में खत्म हो ही गए रिश्ते उन लोगों से जिन्हें मिलकर यह लगा था,
कि यह लोग जिंदगी भर साथ देंगे।
जिसके ग़लतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है,
उसने बार-बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है।

कभी कभी हम किसी के लिए इतना जरूरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं।
अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, कीया कुछ,
हुआ कुछ, मिला कुछ।
जरूरी तो नहीं कि नज़दीकियों मैं ही प्यार हो,
फासलों में भी इश्क की बुलंदियाँ देखी है हमने।
आँख से गिरा आँसू और नजरों से गिरे लोग
कभी नहीं उठा करते हैं।
मुझे अकेले चलने में बड़ा मजा आता है,
ना कोई आगे चलता है,
ना कोई पीछे रहता है।
दुनिया की तीन हसीन चीज है
सुबह की नींद,
दोपहर की नींद,
रात की नींद।
No ex no next
खुद से ही प्यार करो
single is the best.
सुधर तो हम सकते नहीं,
या तो ब्लॉक कीजिए,
या फिर बर्दाश्त कीजिए।
Final Words: मेरे प्रिय सज्जनो आपको ये कैसा लगा हमारा Instagram Status अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।