Hello, Guys, this post is based on the collection of the best Instagram caption in Hindi. This all-new caption in hindi with HD images. attitude caption for instagram in hindi, attitude caption in hindi for girl, hindi caption in english, savage hindi captions for instagram, hindi captions on life Fallow me on Instagram
Best Instagram Caption for pic in Hindi

पूरा बचपन Handwriting सुधारने में गुजर गया
और जिंदगी Keyboard पर बीत रही है।
आजाद रहिए विचारों से लेकिन बंधे रहिए संस्कारों से।
एक बेटा भाग्य से होता है,
हर एक बेटी सौभाग्य से होती है।
नींद कैसे आएगी,
अभी सपने अधूरे हैं हमारे।

पैसों से अमीर होना आम बात है,
दिल से अमीर होना खास बात है।
बहुत तकलीफ़ देते हैं वह जख्म,
जो बिना कसूर के मिले हो।
जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत खराब होती है।
कुछ मजबूत रिश्ते बड़ी खामोशी से बिखर जाते हैं।

बड़े बेचैन रहते हैं वह लोग,
जिन्हें हर बात याद आती है।
सिर्फ सुकून ढूंढिए,
जरूरतें कभी खत्म नहीं होगी।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं।
मजबूर कर देती है जिंदगी साहब
वरना मौत किसे पसंद है।
हर चीज उठाई जा सकती है,
सिवाय गिरी हुई सोच के।

हुनर सड़कों पर तमाशा करता है,
किस्मत महलों में राज करती है।
जो होता है अच्छा ही होता है।
दुनिया का सबसे मुश्किल काम अपनों में अपनों को ढूंढना।
कदर उसकी करनी चाहिए जिसको आपके होने
और ना होने से फर्क पड़ता हो।

तारीफ वो धोखा है,
जिसको हम बहुत ध्यान से सुनते हैं।
उम्र बिना रूके सफर कर रही है
और हम ख्वाइशें लेकर वही खड़े हैं।
अजीब सी दुनिया है,
अजीब सा ठिकाने है,
जहां लोग मिलते कम झाकते ज्यादा है।
सफल रिश्तों के लिए यही उसूल है,
बातें भूलिए जो फिजूल है।
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं।
Attitude caption in hindi

गिरगिट एक माहौल देखकर रंग बदलता है,
वह इंसान मौका देख कर।
वक्त आने दो जवाब भी देंगे हिसाब भी देंगे।
जो लोग आपके बिना खुश है,
तो बस उन्हें खुश ही रहने दे।
फिकर, खयाल,
इज़्ज़त देने वाले नसीब से मिलते हैं,
कदर कीजिए।

पैसा हैसियत बदल सकता है,
औकात नहीं।
खुश रहने का एक ही मंत्र है
ॐ इगनोराय नमः
हम जैसे हैं वैसे ही रहेंगे,
Adjust कर सको तो ठीक वरना रास्ता देखो अपना।
खुद से भी खुलकर नहीं मिलते हैं,
आप क्या खाक जानते हो हमें।
तुम जलते रहोगे आग की तरह
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
जिंदगी के मजे लेना सीख लो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता रहेगा।
Caption in Hindi
तूफान में कश्तियां
और घमंड में हस्तियां डूब जाती है।
बुराई वही करते हैं,
जो बराबरी नहीं कर सकते।
जो चीज आप को चैलेंज करती है,
वही आपको चेंज करती है।
दुनिया का यही दस्तूर
साथ वहां तक मतलब जहां तक।
कौन कब किसका और कितना अपना है,
यह सिर्फ वक्त बताता है।
Romantic love caption

थोड़े गुस्से वाली,
थोड़े नादान हो तुम,
पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
कुछ यूं ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर,
मिल जाए तो बातें लंबी ना मिले तो यादें लंबी।
बहुत खास हो तुम
जिक्र हर बार जरूरी नहीं।
मिले थे एक अजनबी बन कर,
आज इस दिल की जरूरत हो तुम।
सच्चा प्यार करने वाले जिक्र नहीं करते,
लेकिन फिक्र बहुत करते हैं।
मेरा सफर अच्छा है,
लेकिन मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा।
खयाल रखा करो अपना अपने लिए नहीं मेरे लिए।
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जाए तो अच्छा है,
पूरी हो जाने पर दिल कहीं ठहर सा जाता है।
Captions for Girls

खुद से एक ही सवाल रोज पूछते हैं,
आखिर चल क्या रहा है जिंदगी में।
ना किसी से शिकायत न अनबन है,
बस कुछ दिन अकेले चलने का मन है।
लड़कों के लिए ताजमहल बकवास है,
क्योंकि हर रोज बदलती है, इनकी मुमताज है।
लोग कहते हैं कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि रहने दे।
क्यों बनूं मैं किसी और के जैसा,
जमाने में जब कोई मुझ सा नहीं बनाया।
आईना होती है यह जिंदगी,
तुम मुस्कुरा वो भी मुस्कुरा देगी।
Captions for Boys

मैं अलग हूँ,
पर गलत नहीं।
जलते हो तभी तो नफरत करते हो।
Emotional Quotes in Hindi
Relationship Quotes in Hindi
तुम सही में गलत बात खत्म।
तमीज में रहिए जनाब इज़्ज़त मुफ्त में दूँगा।
सबको पसंद आ जाऊं पैसा थोड़ी हूँ।
दोस्त तो बहुत है,
मगर जिगर के टुकड़ों की बात ही कुछ और है।
जिंदगी सस्ती है साहब,
जीने के तरीके महंगे हैं।
जीतने के लिए कई बार हारना भी पड़ता है।
जो था वह नहीं हु मै,
जो हूँ वह किसी को पता नहीं।
लोगों को खो रहा हूँ,
लगता है मैं समझदार हो रहा हूँ।
मेरी खामोशी को मेरी हार मत,
मैं कुछ फैसले ऊपर वाले पर छोड़ देता हूँ।
कर लो नज़रअंदाज़ अपने हिसाब से,
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे।
Caption for Instagram in Hindi