दोस्तों क्या आप इंस्टाग्राम शायरी हिंदी में ढूंढ रहे हो? हमने यहाँ पर आपके लिए instagram attitude shayari आपके लिए लेके आए है। आपको यहाँ पर सभी प्रकार के इंस्टाग्राम शायरी मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड करके अपने पोस्ट में लगा सकते हो।
Instagram Shayari

देख पगली, इतना Attitude मत दिखा,
जब हम स्कूल में थे न,
तब तेरे जैसी लड़कियों से तो
हम Homework करवाते थे।

आदते बुरी नहीं हमारी, बस शौक ऊँचे हैं,
वरना किसी ख्वाब की इतनी कहाँ औकात
कि हम देखे और वो पुरा ना हो।

शौक नहीं किसी को हारने का,
बस एक ज़िद्द और मतलब है,
ज़िन्दगी में आगे बढ़ जाने का॥

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
‘तन्हाईयों’ में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो, हमें खुद पर नाज़ है।

किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके,
दोबारा हम कभी आपको ऐसा मौका नहीं देंगे।

कभी खामोश निगाहो से,
पढ़कर देखना मेरे दिल को,
इसमे तुम ही तुम नजर आओगे।

शरीफ तो हम बचपन से थे, पर क्या करें?
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया,
और हड्डी तोड़ना यारों ने सिखाया।
Instagram Attitude Shayari

स्टाइल ऐसे करो की दुनिया देखती रह जाए,
और यारी ऐस करो की दुनिया जलती रह जाये।

वक़्त ने फंसाया हैं, लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,
हालातों से हार जाऊं, मैं वो इंसान नहीं हूँ।

मशहूर होने का शौक नहीं हैं,
लेकिन क्या करें,
लोग नाम से ही पहचान लेते हैं।

ऐसी वैसी बातों पे ध्यान नहीं देतें,
हम बाप हैं तुम्हारे,
फ़िज़ूल में किसी को ज्ञान नहीं देते।

एक सुकून कि तलाश में,
न जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग हमसे कहने लगे की,
हम बड़े हो गये, हमने जिंदगी संभाल ली।

क़ानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है,
अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते हैं।

क्यो तेरे ना होने पर भी मुझे,
तेरे होने का एहसास हो रहा है,
कहीं मुझे फिर से,
तुझसे प्यार तो नहीं हो रहा है।
Instagram Post Shayari

ऐ दोस्त कभी मुझे भुला ना देना,
इस हंसते हुए चेहरे को रुला ना देना,
कभी किसी बात पेर खफा हो भी जाओ,
तो मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सज़ा ना देना।

उंगली लोग दूसरों पर उठाते हैं
हमसे भिड़ने का दम खुद में नहीं,
और इल्जाम हमारे Attitude पर लगते हैं।

खटकता तो उनको हूँ साहब,
जहाँ मैं झुकता नहीं,
बाकी जिन्हें अच्छा लगता हूँ,
वो मुझे कही झुकने नहीं देते।
मेरे किरदार को जानने की
कभी कोशिश मत करना,
उसके लिए दिल लगेगा,
और तुम दिमाग़ वाले हो।
यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया,
और लोग कहते है,
हमें भूल गए हो तुम।
रहते हैं आस-पास ही,
लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं,
बस ख़ाक नहीं होते।
ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ, टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।
हम अपने मिजाज से चलते है लाडले,
हम पर हुकुम चलाने की गुस्ताखी मत करना।
कुछ नहीं मिलता जिंदगी में मेहनत के बगैर
मुझे मेरा साया भी धुप में आने पर मिला।
मैं सीख नहीं पा रहा हूँ,
मीठे झूठ बोलने का हुनर,
इस कड़वे सच ने न जाने मुझसे,
कितने लोग छीन लिए।
लोग कहते है की मोहब्बत सिर्फ एक बार होती है,
लेकिन मै जब जब उसे देखू,
मुझे तो मोहब्बत हर बार होती है।
एक लड़की मुझसे बोली की,
तू स्टेटस बहुत अच्छे लिखता है,
अब उसको कौन समझाए की,
ये सब स्टेटस नहीं, मेरे दिल की घंटी है,
जब बजती है तो तेरे से अच्छी अच्छी भी पट जाती है।
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख्तों-ताज का मोहताज,
मैं अपने हुनर और होंठो की हंसी से,
लोगो के दिल पे राज करता हूँ।
देख छोरी इतना घमंड ना कर अपने Lover पे,
क्यूंकि तेरे Lover से अच्छा तो
मेरे मोबाइल का Cover है।
नोट इकट्ठे करने की बजाए,
दोस्त इकट्ठे किये मैंने,
इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है।
माना की औरों के मुकाबले
कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की खुद को गिरा कर
ज़िन्दगी में कुछ उठाया नहीं मैंने।
हर कोई मुझे पसंद नहीं करता,
और मुझे हर किसी से फर्क भी नहीं पड़ता।
तस्वीरें कैद करने का शौक है हमारा,
पता है क्यों? लोग बदल जाते है,
लेकिन तस्वीरें नहीं बदलती।
किसी ने मूझसे पूछा,
इस दुनियाँ में कौन अपना है?
मैंने कहा वक्त अगर अच्छा चल रहा हो,
तो सब अपने “वरना कोई नहीं!”
ये वो दिल था जो कभी काँटों से
भी मोहब्बत कर लिया करता था,
लेकिन तेरे बदल जाने के
बाद काँटों से भी डर लगता है।
किसी भी Relationship में रोना नही चाहिये,
क्योंकि जिसके लिए तुम रो रहे हो,
वो तुम्हारे आंसुओ के काबिल नही,
और जो तुम्हारे काबिल है
वो तुम्हे कभी रोने ही नही देगा।
अगर आपको कोई रोकता है,
टोकता है, वक़्त मांगता है,
तो आप बहुत किस्मत वाले हो।
क्योंकि ख्याल करने वाले
किस्मत वालो को ही हैं मिलते,
उनकी क़द्र किया करो हमेशा,
क्योंकि एक बार जो गुम हो जाये तो
ज़िन्दगी भर नहीं हैं मिलते।
अधूरे ख्वाब को सजाया हैं कभी,
बिना नींदों के सोया हैं कभी,
दर्द को मुस्कुराते हुए देखा, या खुशियों में रोया है कभी,
ये शक़्स जो इश्क़ की इतनी तारीफ़ करते हैं,
कभी उनसे पूछो ज़रा, की अश्कों से अपना दामन भिगोया हैं कभी।
बदमाश तो हम जन्म से हैं,
पर कभी बदमाशी दिखाई नहीं,
जिस दिन बदमाशी दिखा दी,
उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैं
तबाही का दौर हैं जनाब,
शांति की उम्मीद हमसे मत रखिये।
Instagram Insta Shayari
कुछ जज़्बात ऐसे होते हैं जो सिर्फ,
खामोशियाँ ही बयान कर सकती हैं।
मेरा इश्क़ ना पहचानने का नाटक इतना हसीं किया,
बिलकुल हिंदी फिल्मों वाला सीन किया।
तुम हरामी हो हमने माना,
लेकिन हम बड़े हरामखोर हैं,
ये भी कभी भूल मत जाना।
अच्छे लोगों को दुःखी मत किजिये,
क्योंकि वो एक पारे की तरह होते है,
जब आप उन पर चोट करते है तो वे टूटते नहीं है,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते है।
उसने पुछा ज़िन्दगी किस ने बरबाद की,
हम ने ऊँगली उठाई और अपने ही दिल पर रख दी।
Instagram Love Shayari
दहशत बनाओ तो शेरोँ जैसी,
वरना ख़ाली डराना तो कुत्ते भी जानते है।
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि, मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है।
शक का कोई ईलाज नहीं होता,
जो यकीं करता है वो कभी नराज नहीं होता,
वो पूछते है हमसे कितना प्यार करते हो,
उन्हे क्या पता मोहब्बत का हिसाब नहीं होता।
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं है साहब,
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी
एक अलग ही मजा है जनाब।
मेरे भाग्य को परखने की कोशिश मत करो।
अतीत में भी बहुत से तूफानों को मोड़ा है।
हमारी नजरों से ज्यादा उम्मिद मत करो पगली
क्यूंकि प्यार से देखना तो हमारी
बचपन की आदत है।
हम कभी अपनी तारीफ के मोहताज हुआ नहीं करते
अगर कोई कर दे अपनी जुबां से हमारी तारीफ,
तो हम कभी उसे इनकर भी नहीं करते।
Instagram Shayari Dosti
ईरादा स्टेटस लिखकर ऊसको समझाना था,
लेकीन जमाने ने हमें स्टेटस किंग बोल दिया।
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।
कुछ लोग हमसे हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए,
इतनी हैसियत है हमारी।
मेरी किस्मत को परखने की गुस्ताखी मत करना,
पहले भी कई तूफानों के रुख मोड़ चूका हूँ मैं।
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये।
हम साथ रहे या ना रहे,
तू खुश रहे, बस इतना ही काफी हैं।
जिनके मिजाज़, दुनिया से अलग होते हैं,
महफिलों में चर्चे उन्ही के गज़ब होते हैं।
अकेला खुद की खुदगर्ज़ी से हूँ,
और मुझे बेवफा मत कहना मेरे यार,
आज में तुझसे दूर तेरी मर्ज़ी से हूँ।
जीने का असली मज़ा तो तब हैं दोस्तों,
जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।
Instagram Shayari Girl
मेहेंगी शराब दुनिया के हर कोने में मिल जाती हैं,
बस तेरे हाथों के चाय का स्वाद कहीं नहीं मिला।
ना जलने की आदत हैं, ना जलाने का मन,
आना हैं तो आओ, वरना भाड़ में जाओ तुम।
तू भी तो इश्क़ का इम्तेहान दे कभी,
समझ में तो आये हमें,
तूने उसे कहाँ तक पढ़ा हैं।
- कुछ अन्य शायरी