Husband Wife Relationship Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए पति पत्नी सुविचार लेके आए है। इस तरह की पति पत्नी सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Husband Wife Relationship Quotes in Hindi

तू चांद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता।

रिश्तों की खूबसूरती को ”दिल” में सजा लीजिये,
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये।

जिसे तुम आसानी से समझ सको वो बात है हम,
जो उगते सूरज को लाए वो रात है हम,
पल भर में तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो अटूट रिश्ता हैं हम।

शादी का मतलब एक दूसरे के,
साथ रहना ही नहीं होता बल्कि,
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं,
रिश्ता निभाने के लिए।

मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं,
चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है तब,
तक जिन्दगी चाहिए।

सच कहू तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती।

बेबी, मैं तुम्हारी हूँ और तब तक तुम्हारी रहूंगी,
जब तक आसमान से तारे टूटकर नहीं गिर जाते,
जब तक सारी नदियाँ नहीं सूख जाती,
दूसरे शब्दों में, जब तक मैं मर नहीं जाती।

ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।

कुछ तो सोचा होगा कायनात ने, तेरे-मेरे रिश्ते पर,
वरना, इतनी बड़ी दुनिया मे तुमसे ही बात क्यो होती।

मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं।

आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं,
पर कही न कही आप अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे,
क्योकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं।

मत माँगना मेरी लम्बी उम्र की दुआ खुदा से,
बस मेरी ज़िन्दगी का सफर तब तक का लिख दो जब तक हम साथ है।

मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन,
बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन,
तब भूल के सारी दुनियादारी,
एक को दिखानी चाहिए ‘समझदारी’।

झूठ, फरेब और धोका ये तीन ऐसे दुश्मन है,
जो पति-पत्नी के बीच दरार पैदा करता है।

जिंदगी में कभी ऐसे इंसान को मत खोना जो,
गुस्सा होने के बाद भी परवाह करता हो।

विश्वास से ही जीवन प्यारा है,
वरना इस जीवन में है ही क्या,
विश्वास पर कायम है यह रिश्ते,
वरना रिश्तो में है ही क्या।

दिल की यादों में सवारू तुझे,
तू दिखे तो आंखों में उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ”ख्वाबों” में पुकारू तुझे।

जिधर देखूं उधर नजरों मे तू रहती हैं,
तेरे बिना मेरी जिन्दगी अधूरी रहती हैं,
कैसे रह सकेगे तेरे बिना ऐ हमदम,
तुझे ना देखूं तो ये ”सांसे” रूकी रहती हैं।
Married Life Husband Wife Quotes in Hindi
दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो,
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो,
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो,
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो।
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी, ना जाती है,
दिल से ये मोहब्बत तेरी, तेरे जाने के बाद होता है,
मुझे एहसास य अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी।
मेरा दिल जहां मेरे पति का है,
मेरे पति वहीं हैं जहां मेरी प्रेम कहानी शुरू होती है,
मेरे पति के साथ हर दिन स्वर्ग में एक और दिन है।
Husband Wife Quotes in Hindi
सच्चा प्यार वो होता है, जो आपकी आत्मा को जगाता है,
अधिक पाने को लालायित करता है, दिल में आग पैदा करता है,
और दिमाग को सुकून पहुंचता है,
जो मैं आपको हमेशा के लिए देने की आशा करता हूं।
आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगी,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी,
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो,
पर जिंदगी आखरी साँस तक,
आपके साथ ही जीना चाहूंगी।
दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो,
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो,
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो,
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो।
सच कहूं,
तो दुनिया के किसी भी कोने में ऐसा सुकून नहीं है,
जो आपके एक आलिंगन में सहज हो।
मुझे तुम पर भरोसा है, लेकिन इसलिए नहीं,
कि तुम मेरे पति है, मेरा तुम पर भरोसा करने का कारण है,
कि तुम हर उस गुण का निचोड़ हो,
जो एक पुरूष में होना चाहिए।
काश तू मेरी दिल का धड़कन होती,
जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन,
मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता।
कुछ लम्हों के लिए भी हटती नही निगाहों से सूरत आपकी,
भुलाई जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये करते हैं जिन्दा रहने के लिए,
खुद से ज्यादा है इस ज़िन्दगी में जरूरत आपकी।
जो खुदा से माँगा था वो मिल गया हमे,
अब कोई गिला शिकवा नही हमे अपनी ज़िन्दगी से,
ना ही कोई आरजू बाकी है अब हमारी,
जब से हमने अपनी मोहब्बत को पा लिया हैं।
Husband Wife Love Quotes in Hindi
शुरुआत में हम एक दूसरे से ”अनजान” थे और,
आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ ‘बन’ चुके है।
जिसके साथ रोज बात करने की,
आदत हो उसके साथ बात किये,
बिना नींद नहीं आती।
तुम्हारा प्यार ही वह ताकत है,
जो मुझे इस परिवार के लिए सब कुछ करने को प्रेरित करता है,
तुम वो कवच हो, जो मुझे आँसुओं से बचाते हो,
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ।
मेरा दिल प्यार का एक फव्वारा है, आपको,
मेरे पति को पानी पिलाता है,
इसलिए आप हमेशा के लिए विकसित हो सकते हैं।
Emotional Husband Wife Quotes in Hindi
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर,
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर,
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो,
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर।
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।
अब मुमकिन नहीं है किसी पर,
दोबारा विश्वास करना,
मुमकिन है तो बस एक ही चीज,
हर शख्स से अपने आप को दूर करना।
खुशिया की शक्ल तो कभी नही देखि है मैंने,
लेकिन मेरा दिल कहता है,
की खुशिया की शक्ल हुबहू तुम्ही से मिलती है।
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया,
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया।
Heartbreaking Husband Wife Sad Quotes in Hindi
मेरी एक ही इच्छा है कि आप खुद को मेरी आंखों से देख सकें,
तभी आप महसूस कर सकते हैं कि आप मेरे लिए कितने मायने रखते हैं,
और मैं आपसे कितना प्यार करता हूं,
मेरी हर चीज तुम हो और हमेशा रहोगे।
अगर आप नही हो तो इस जिन्दगी में क्या बाकी रह जाएगा,
दूर- दूर तक उदासियों का सिलसिला रह जाएगा,
हर मौड़ पर साथ चलना ऐ मेरे दिल की धड़कन,
वरना आपका ये हमसफ़र तन्हा रह जाएगा।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
अब तो तो चाहकर भी,
तुम पर ट्रस्ट ना कर पाएंगे,
पढ़ ली हमने तुम्हारी यह सूरत,
अब हम धोखा ना खाएंगे।
Romantic Husband Wife Love Quotes in Hindi
हर कुछ पा लिया है हमने आपको पाकर,
हमारी ज़िन्दगी का हर दुःख मिट गया आपसे मिलकर,
महक उठी जिन्दगी हमारी.. आपके साथ बिताए खुबसूरत लम्हों के साथ,
खुदा ने बहुत बड़ा उपकार किया,
आपको हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बनाकर।
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है हमे,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
उसके काम और वेतन को भूल जाएं और यह सोचें कि,
मुझे सबसे अच्छा पति मिला है जिससे मैं,
कभी भी प्यार करने की उम्मीद कर सकती हूॅं।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हम तो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
न हो तो बेजान सी है जिन्दगी,
तुम रूठ जाओ तो सुनसान सी है,
जिन्दगी, मुस्कुरा तो जब तुम तो,
सबसे खूबसूरत और आसान है जिन्दगी।
Husband Wife Sad Quotes in Hindi
एक लम्हा भी तुम्हारे बिना अब कटता नही,
तुम्हारी याद मेरे यहन से एक पल के लिए भी मिटती नही,
तुम बस गए हो इस कदर मेरे दिल की धड़कन मे,
इन आँखों से तेरी तस्वीर कभी हटती नही।
धड़कन मेरी तेरे होने से है,
आशिकी” मेरी तेरे होने से है,
बतायें तो कैसे बतायें तुझको,
जिन्दगी की हर सांस तेरे से है।
रिश्ता ”बचाने” के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ।
एक वक्त था जब डरते थे,
किसी के रुठ जाने से वक्त इस,
कदर हलाल कर गया हमें कि अब,
डरते हैं किसी को अपना बनाने से।
मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त,
मेरा सबसे बड़ा सहारा, मेरी सबसे बड़ी सहूलियत है,
मेरी सबसे मजबूत प्रेरणा, मेरी सच्ची मुस्कान,
मेरा सबसे गहरा प्यार, मेरे पसंदीदा,
हमेशा के लिए मेरे हैं. उनके पास मैं हूँ,
पूरी तरह से।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Sadhguru Quotes in Hindi
- Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
- Waheguru Quotes in Hindi
- Chanakya Quotes in Hindi
- Jivan Sathi Quotes in Hindi
- Golden Thoughts of Life in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा पति पत्नी सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।