Husband Shayari: हर कपल को एक-दूसरे के लिए अपना प्यार और स्नेह दिखाना चाहिए। और यही पति की रोमांटिक शायरी करती है। यह अपने जीवनसाथी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और उन्हें यह दिखाने का एक तरीका है कि आप उनकी परवाह करते हैं।
Husband Romantic Shayari

आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगी,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी,
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो,
पर जिंदगी आखरी साँस तक, आपके साथ ही जीना चाहूंगी।

कबूल हो गई हर ख्वाइशें हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी।

बहुत चाह लिया दूर से,
अब इजहार करना बाकी हैं,
जो सीमायें इश्क कि,
उन्हें पार करना बाकी है,
हमसे तुम नजरें कब तक छुपाओगे,
अभी तो आंखों का दीदार करना बाकी है।

आप मेरा ख्वाब, मेरी ख्वाइश हैं,
पर कहीं न कहीं आप ही अनजान हैं,
कभी रूठ न जाना हमसे,
क्योंकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं।

सच कहूं तो जब तक आपसे बात नहीं होती,
मेरे दिन की शुरुआत नहीं होती,
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना,
क्योंकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती।
Husband Wife Pati Patni Emotional Shayari

जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा हैं,
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं पूरा हैं।

सिर्फ कुछ ही महीनों में,
उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं की शादी के कुछ ही दिनों में,
उन्हें हमसे बेपनाह मोहब्बत हो गयी।

परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं।

जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी।

दिल में चाहत थी तुमसे मिलने की
वो आज कबूल हो गई
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज और भी गहरी हो गई।
Heart Touch True Love Husband Wife Shayari

खुशबु बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे।

रखकर तेरे कांधे पे सर,
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहती हूँ।

सोचा ना था कि ज़िन्दगी में ऐसा भी मोड़ आएगा,
जिससे नज़रे चुराती थी, वहीं जीवन साथी बन जाएगा।

मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
रखकर तेरे कांधे पे सर,
ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ
तेरे संग बांटना चाहती हूँ।
True Love Husband Wife Shayari
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।

कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
यादों की बरसात लिए, दुआओं का सौगात लिए,
दिल की गहराई से, चाँद की रौशनी से,
फूलों के कागज पर लिखे हैं हमने,
आपके लिए सिर्फ तीन लफ़्ज… I Love You!
जिंदगी में और कोई भी ख्वाइश न बाकी हो,
बस सुबह-सुबह ,बिस्तर पर
गरमा-गरम कॉफी देने वाली साथी हो।

किसी न किसी को, किसी पर,
ऐतबार हो जाता है।
खूबियों से ही नहीं ,कभी-कभी किसी की
कमियों से भी प्यार हो जाता है।
आप नहीं तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा।
खुद से भी ज्यादा जाना तुमसे प्यार किया है,
खुद से भी ज्यादा जाना तुमसे प्यार किया है,
तुम्हारे बिना तो जिंदगी अधूरी है मेरी
तुम पर अपना सारा जहाँ निसार किया है।

अंदाज बदल जाते हैं ,
आंखों में शरारत सी रहती है,
चेहरे से पता चल जाता है,
जिस दिल में मोहब्बत रहती है।
मेरी ज़िंदगी की कहानी, तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, मेरी तो किस्मत बदल गई है।
Husband Wife Shayari
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है।
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक
बात बतानी है तेरे सीने में जो दिल
धड़कता है वो मेरी निशानी है।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी,
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,
बस तू और मैं, न हो कोई हलचल,
रात गुजारूंऐसी, की तेरी आगोश में सबेरा हो।
हिरासत में हूँ मैं, तेरे हसीन ख्वाबों की
बस दुआ हैं, कोई जमानत न करा दे हमारी।
आपके साथ बिताया गया
हर लम्हा खास लगता है
आपके साथ सुबह की शुरआत करना
अच्छा लगता है।
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना
हमारी किस्मत में ह।
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश।
आपका साथ जब से हमने पाया है
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
नींद उड़ाकर हमारी वो कहते है,
की सो जाओ अब कल बात करेंगे,
अब वो ही हमें समझाए,
आखिर कल तक हम क्या करेंगे।
Miss You Husband Romantic Shayari
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं।
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमे,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे।
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता ह,
यूं ही मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा, कि प्यार क्या होता है?
अंदाज बदल जाते हैं,
आंखों में शरारत सी रहती है
चेहरे से पता चल जाता है
जिस दिल में मोहब्बत रहती है
जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।
हर किसी को थोड़ी मोहलत मिल जाती है काम से,
मुझे थोड़ी सी भी मोहलत नही मिलती हैं तुम्हारे याद से।
निगाहों से निगाहें मिले तो
तीर जैसा जिगर के पार हो जाता हैं,
आपको देखते ही ये दिल बेकरार हो जाता हैं,
देखा नही तुम सा चाहने वाला
आपसे मिलते ही, फिर आपसे प्यार हो जाता हैं।
Married Couple Real Love Husband Wife Love Shayari
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं।
जब खामोश आंखों से बात होती है ,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तेरे ही खयालों में खोये रहते हैं
ना जाने कब दिन और रात होती है
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता,
यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिये।
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं।
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों
कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं
पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों
साथ में एक मुस्कान भी लाया करो।
मोहब्बत में बच्चों की तरह ही ह्ण चाहिए,
जो मेरा हैं वो मेरा हैं,
मैं किसी और को क्यों दूँ।
जब खामोश आँखों से बता होती हैं,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती हैं,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
ना जाने कब दिन और रात होती हैं।
- कुछ अन्य शायरी