Help Quotes in Hindi | मदद, सहायता पर सुविचार

Help Quotes in Hindi: दोस्तों जिंदगी में परेशानी कभी बोल के नहीं आती, इसलिए हमें किसी का परेशानी का फायदा नहीं उठाना चाहिए। आज के इस लेख में हम देखेंगे मदद, हुए सहायता पर सुविचार।

Help Quotes in Hindi

help quotes in hindi

ऐ दोस्त दिल की बातों को कभी छुपाना नहीं,
किसी गरीब के सब्र को कभी आजमाना नहीं,
वो मदत के बदले हजारों दुआएं देता हैं,
जरूरतमंद की मदत करने से कभी कतराना नहीं।

helping help quotes hindi

आपके ऊँचे पद पर होने का फायदा तभी होगा,
जब आप अपने से छोटे व्यक्ति को निचा दिखाने की बजाए,
उसे भी अपने समान ऊपर उठने के लिए सहायता करेंगे।

help poor quotes in hindi

लोगों को दिखाने के लिए,
किसी की हेल्प करना महज दिखावे से ज्यादा कुछ नही हैं,
मदद तो इस तरह की जाए कि दूसरे हाथ तक को पता न चले।

god help me quotes in hindi

हर वक्त आप किसी की मदद नहीं कर सकते हैं,
मगर जो आपके सामने है उसकी तो मदद कर सकते हैं।

helping others help quotes in hindi

इंसान को सबसे ज्यादा ख़ुशी दूसरों की मदत करके मिलती हैं,
परन्तु इंसान खुश तो होना चाहता हैं,
पर दूसरों की मदत नहीं करना चाहता हैं।

help motivational quotes in hindi

इंसानियत तभी तक इस दुनिया में जिंदा है,
जब तक एक इन्सान दूसरे की बिना,
स्वार्थ के मदद करने को तैयार है।

help poor people quotes in hindi

मित्रता “शुद्धतम” प्रेम है,
ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है,
जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता,
कोई शर्त नहीं होती,
जहां बस देने में आनंद आता है।

Help Poor Quotes in Hindi

god help quotes in hindi

किसी को दिखाने के लिए किसी की मदद करना,
दिखावा और राजनीति होती है,
असली मदद तो वो है जो एक हाथ से की जाए,
तो दूसरे हाथ को पता भी ना लगे।

self help quotes in hindi

इस संसार में जब कोई गिरी हालत में हो,
तो उसकी एक औंस के बराबर सहायता देना,
एक पौंड के बराबर उपदेश देने की अपेक्षा अधिक अच्छा हैं।

krishna help me quotes in hindi

मैंने ये अपने दिल में ठानी है,
कि मुझे इंसानियत का मददगार होना है,
माना कि रास्ता थोड़ा कठिन है,
पर किसी को तो दुनिया में समझदार होना है।

help quotes hindi

जिन मामलों में आप खुद अपनी मदद कर सकते हैं,
उन मामलों में दूसरों से मदद की आशा नहीं करनी चाहिए।

help quotes hindi (2)

जब आप मुशीबत में हो तो हर किसी की,
मदद “स्वीकार” कर लीजिए,
मगर किसी दुष्ट इन्सान की मदद मत लीजिए।

reality help quotes hindi

अपना घर भर कर इतनी ख़ुशी नहीं मिलेगी,
जितनी ख़ुशी किसी की मदद कर के मिलेगी।

help to others quotes in hindi

मुसीबत में मदत इंसान की केवल भगवान करते है,
अहंकार के वशीभूत इस बात को नहीं समझते हैं।

Help Motivational Quotes in Hindi

help people quotes in hindi

तुम भी अपनी जिन्दगी का एक मकसद बना लो,
अगर किसी की मदत नहीं कर सकते तो दुआ जरूर करना।

help each other quotes in hindi

भगवान ने हमें यह जीवन दूसरों को छोटा दिखाने के लिए नहीं दिया है,
बल्कि अपनी तरह उन्हें भी ऊपर उठाने के लिए यह जीवन मिला हैं।

help me god quotes in hindi

हमारे मित्र की सहायता का इतना ”महत्व” नही हैं,
जितना कि उससे प्राप्त होने वाली सहायता का विश्वास।

दिखावे और स्वार्थ के लिए सेवा करते हे,
तो मत कीजिये अगर किसी की सेवा करनी हे,
तो निस्वार्थ मन से कीजिये,
खुदा भी बरसता हे बरसाद अपने रहमतो के ऊपर,
जो जरूरतमंद की मदद के लिए आगे बढ़ता हे।

इमानदारी ना रही कहीं भी,
अच्छाई भी बिलख रही,
भाईचारा, सहयोग, मदद सब,
बंद गठरी में सिसक रही।

प्यार को प्यार से मिला दिया,
और तूने इल्जाम मेरे सिर पर लगा दिया,
आशिकों की मदद करना गुनाह है अगर,
हाँ बेशक मैंने ये गुनाह किया।

दुआओं की बाते करते है सब,
मगर दुआ आखिर करता कौन है?
गरीब-गुरबों की चिंता सियासत को बहुत है,
मगर इनकी जरूरतों में मदत करता कौन है?

कटेंगे पर मेरे फिर भी मेरी परवाज बोलेगी,
मेरी खामोशियों में मेरी आवाज बोलेगी,
कहाँ तक तुम मिटाओगे मेरी हस्ती मेरा जज्बा,
ये मिट्टी जर्रे जर्रे से मुझे जांबाज बोलेगी।

God Help Quotes in Hindi

आप किसी पर एहसान करेंगे तो वह आपके सामने,
आपकी इज़्ज़त करेगा,
परन्तु अगर आप किसी की मदद करेंगे,
तो वह आपकी पीठ पीछे भी इज़्ज़त करेगा।

ए यार जिगर के अरमानों को छिपाना नही,
किसी मजबूर शख्स को आजमाना नही,
आपकी मदद के बदले दिल की दुआ मिलती है,
किसी गरीब की मदद से कतराना नहीं।

बनावटी दुनिया में इंसानियत का तमाशा देखा है,
सेल्फी के खातिर दूसरों की मदत करते देखा हैं।

प्यार की उम्मीद ना कर,
फासलें ही मिलेंगे,
मदद की उम्मीद ना कर,
दिलासे ही मिलेंगे,
जिन्दा रहने की उम्मीद ना कर,
मौत के रास्ते ही मिलेंगे।

ख़त्म हो सकता हे उम्र भर कमाया हुआ पैसा,
और किसि की सेवा करने से जो,
दुआए मिलेंगी वो,
कभी ख़त्म नहीं हो सकती,
में खुद मुश्किल में होकर,
दुसरो की मदद करना।

मैंने ये अपने दिल में ठानी है,
कि मुझे इंसानियत का मददगार होना है,
माना कि रास्ता थोड़ा कठिन है,
पर किसी को तो दुनिया में समझदार होना है।

महान सेवा यह है कि हम किसी जरूरत मंद की,
इस तरह मदद करें कि बाद में वह अपनी मदद खुद कर सके।

हर इंसान और जर्रे-जर्रे में तू ही तू नजर आया,
जब मैं गिरा और कोई अपना हाथ मेरी तरफ़ बढ़ाया।

ईश्वर ने यदि आपको किसी से अच्छी ज़िन्दगी दी है,
तो वह दूसरों को निचा दिखाने के लिए नहीं,
अपितु उन्हें भी अपनी ही तरह ऊपर उठाने के लिए दी है।

Self Help Quotes in Hindi

अगर आप चाहते हो सच में किसी की सहायता करना,
तो ऐसे करिये की दोबारा उसे आपकी भी,
सहायता ना लेनी पड़े।

खुदा भी अपने रहमतों को उन पर बरसाता है,
जो मदद करने के लिए अपने हाथ को आगे बढ़ाता है।

हे ईश्वर मैं अपनी सारी कमियाँ जानता हूँ,
अपनी क्षमता और सीमा जानता हूँ,
लेकिन तुम्हारी कृपा के बिना मैं जीवन में,
कुछ नहीं कर सकता हूँ,
इसलिए तुम मेरी मदद करो।

माँगना धन की मदद,
मौत है निज मान की,
अपने ही हाथों हत्या है,
निज स्वाभिमान की।

आदमी को एक ”मछली” दीजिये,
और आप एक दिन के लिए उसका पेट भर देंगे,
या “आदमी” को मछली पकड़ना सिखा दीजिये,
और आप जीवनभर के लिए उसका ”पेट” भर देंगे।

यदि आप अपनी जरूरतों को एक तरफ रखकर,
किसी की मदद करते है तो यकीनन ऐसा करके,
आपको बहुत अच्छा लगेगा।

ना दौलत से, ना शोहरत से,
ना बंगला-गाड़ी रखने से,
मिलता है सुकून दिल को,
किसी गरीब की मदत करने से।

किसी इंसान के लिए कभी-कभी इतना ही साथ काफी होता है,
की कंधे पर हाथ भर रख देने से,
गहरे से भी गहरा जख्म हल्का हो जाता है।

दौलत कितनी भी जमा कर लो ऊपर जाते,
समय फूटी कोड़ी भी साथ नहीं ले जा पाओगे,
इससे अच्छा है कि नीचे वालों की मदद में,
उस धन का सदुपयोग किया जाएं।

खड़ा होता हे जो इंसान मुशीबतमे,
वह इंसान सबसे बड़ा होता हे,
फायदे के बगैर मदद करना,
सीखिए,
और मिलना जुलना सीखिए,
मतलब के बगैर।

Reality Help Quotes Hindi

जब कोई व्यक्ति किसी दुसरे व्यक्ति की मदत करता है,
तो ईश्वर उसकी मदत करता हैं,
और जब किसी की मदत ईश्वर करता है,
तो वह कुछ भी कर सकता हैं।

किसी को टांग अड़ा कर नीचे गिराना सबसे बड़ा पाप है,
और किसी की मदद के लिए हाथ बढ़ा,
कर उसे ऊपर उठाना सबसे बड़े पुण्य का काम है।

आओ कुछ काम करे सभी खुदा के बन्दों के लिए,
अपने लिए काफी जी लिए,
आओ थोड़ा जी लें ज़रूरतमंदों के लिए।

किसी की मदद करते वक्त,
उसके चहेरे की और मत देखे,
हो सकता है की उसकी झुकी हुई,
आँखे” देखकर आपमें गुरुर आ जाए।

सब चाहत रखते अपने लिए दुआ करे कोई,
आखिर दुआ करने का “जिम्मा” उठाएं कौन,
हर कोई गरीब की पीड़ा दिखाता है लफ्जों में,
मगर उनकें आँसू-पोछने आता हैं कौन।

सफल लोग दूसरों की मदद के लिए,
हंमेशा अवसर तलाशते रहते है,
और वही ”असफल” लोग कहते है की,
इससे भला मेरा क्या फायदा ?

सबसे बड़ी सहायता यह है,
कि हम जरूरतमंद व्यक्ति की इस तरह मदद करें,
कि जिससे वह स्वयं की मदद कर सके।

इस दुनियां में जब विपदा में हो तो,
उसकी औंस के बराबर मदद करना,
एक पौंड के बराबर उपदेश देने से कही बेहतर हैं।

अगर मदद लेना मजबूरी भी हो,
तब भी किसी बुरे व्यक्ति से मदद नहीं,
लेने की कोशिश करनी चाहिए,
क्योंकि बाद में बुरे व्यक्ति के साथ की,
महंगी कीमत चुकानी पड़ती है।

क्या कमी रह गयी सुधार करो,
एक बार नहीं सौ बार करो,
ये सफलता तो दो दिन का मेहमान है,
करना है तो, असफलता से प्यार करो।

बहुत बार किसी व्यक्ति के लिए इतना ही सहयोग काफी होता है,
महज कंधे पर हाथ रख देने से उसके गहरे घाव हल्के हो जाते हैं।

मदद केवल हाथों से की जाए वह नहीं होती,
असली मदद वह होती है जो दिल” से की जाए।

यदि आप दूसरों की मदद कर सकते हैं,
तो अवश्य करें; यदि नहीं कर सकते हैं,
तो कम से कम उन्हें नुकसान नही पहुचाइए।

कामयाब लोग सदैव औरों की मदद के अवसर तराशते है,
वहीँ नाकामयाब लोग केवल यही कहते रह जाते है,
कि इसमें मेरा क्या फायदा हैं।

चार पैसे जमा कर जमाखोर कहलाने से अच्छा चार लोगों,
की मदद कर मददगार कहलाना ज्यादा बेहतर है।

हौसला और उम्मीद रख,
जिंदगी में जीने के रास्ते मिलेंगे,
कर्म पर अपने भरोसा रख,
खुदा मदत के वास्ते मिलेंगे।

किसी की अँधेरी ज़िन्दगी में उम्मीद की,
किरण बन कर तो देखिए आपकी ज़िन्दगी जगमगा उठेगी।

जो इन्सान सदैव बुरे वक्त में आपकी सहायता से नहीं डरता,
वहीँ हमारा सच्चा यार, रिश्तेदार और साथी होता हैं।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स: