Heart touching Quotes In Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है हार्ट टचिंग कोट्सहिंदी में लेके आए है। इस तरह के प्रकृति पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Heart Touching Quotes in Hindi

हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता,
“क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।

आता है अगर कभी दिन ऐसा कि हम साथ नहीं रह सकते तो,
जगह दे देना दिल ❤ में अपने तुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।

सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।

ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करता,
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता,
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता।

हाथ में उसको कलम ✍का आना अच्छा लगता है,
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है,
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है ।

जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
Heart Touching Lines in Hindi

जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता।
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना ? सिखने आया करती थी।

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं ,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही।

भूल कर भी अपने दिल ❤ की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार ? बन जाता है।

लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा ✍है तक़दीर में।
Very Heart Touching Sad Lines in Hindi

जब प्यार से किसी के दिल ❤ को कोई छू जाता है तो,
सब कुछ कितना प्यारा है,
यही एहसास उस दिल ❤को छू जाता है।

ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।

बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
?लबों पर ये बनावट की हँसी ?अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।

सच्चे प्यार❤ की यही पहचान है,
लड़ते है, झगड़ते हैं फिर भी एक दूसरे की फ़िक्र बहुत करते हैं।

प्यार कभी किसी से इसलिए मत करो की आप उसे कंट्रोल कर सको,
इसलिए करो की आप उसे दुनिया की हर फ़्रीडम दे सको।

मुझे छोड़कर वो खुश ?है,
तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हे खुश? भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।
Heart Touching Lines for Love in Hindi

पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे ?पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए।

अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये,
जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते है”
” क्यूँकि रिश्तों में विश्वास,
और मोबाईल में नेटवर्क ना हो,
तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं।

मेरी आंखों ? को देख कर एक शख्श बोला, की
तेरी खामोशी बताती है, तुझे कभी हँसने ? का शौक था।

दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है,
दोस्तों ने भी क्या कमी की है।
दर्द की भी अपनी एक अदा है,
वो भी सहने? वालों पर ही फिदा है।

ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है,
मेरे दिल❤ की तरह तुझे भी बदल देते है
यह लोग तोड़ने? के बाद।

जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है।

मुस्कुराते ?रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आंसुओं को तो तो आँखें ?भी पनाह नहीं देती।
लड़को की ज़िन्दगी आसान कहाँ साहब
ख्वाहिशे मर जाती है,
उनकी ज़िम्मेदारियों के नीचे आ कर।
पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पिता होगा,
जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,
क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा।
कभी बात बात पर याद किया करते थे जो हमे,
आज हमे महसूस तक नहीं करते।
जरूरी नहीं बहुत सारे दोस्त हो,
एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है,
जो हमारे हंसी के पीछे का दुख समझ सके।
लडाई झगड़ा चाहे कितना भी हो,
मगर कभी परिवार से अलग मत होना,
क्योंकि उन पत्तों की कोई कद्र नहीं करता
जो पेड़ से अलग हो जाते है।
अकेले रहने में और अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है,
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है।
मैं हँसता रहता हूँ गरीब होकर,
वो मुस्कुरा भी नहीं पाता अमीर होकर।
ना सोचा ना समझा बस छोड़ दिया,
बड़ा मासूम था मेरा दिल उसने तोड़ दिया।
अच्छा इंसान अपने कर्मों से ही पहचाना जाता है,
क्योंकि अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं।
कितना हसीन कल का दिन था,
तुम थी हम थे और एक अन्धेरी रात थी,
पर अफ़सोस ये है कि वो कल था।
कभी कभी पत्थर की ठोकर से भी खरोंच तक नहीं आती,
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है।
प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा,
दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी,
अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है,
भाड़ में जाए ये दुनियां सारी।
रिश्तों को दौलत से मत तोलो,
अक्सर साथ छोडने वाला अमीर
और साथ निभाने वाला गरीब ही होता है।
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Motivational Quotes in Hindi
- Good Morning Quotes in Hindi
- Love Quotes in Hindi
- Life Quotes in Hindi
- Sad Quotes in Hindi
- Attitude Quotes in Hindi
निष्कर्ष: दोस्तों आपको यह heart touching quotes in Hindi कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। यदि आप अपनी कोई राय रखना चाहते है तो आप हमें वो भी बता सकते हैं।