
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप।
Happy Teacher day

साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस वही बढ़ाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
Teachers Day Quotes in Hindi

डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू।
Happy Teacher day

गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।
Happy Teacher day

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षक दिवस की बधाई।

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
Happy Teacher day

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।

गुरु की कोई उम्र नहीं होती,
अगर हमे अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति से भी कुछ सीख मिलती है,
तो वह हमारा गुरु है।Happy Teacher day
Teachers Day Wishes in Hindi

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
Happy Teacher day
जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं,
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है,
लेकिन किताबी ज्ञान को जीवन के
अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं,
वही ज्ञान हमारा जीवन सार्थक बनाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

माँ गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरु हैं,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

देते हैं शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
शिक्षक दिवस की बधाई।

ये जिंदगी भी बहुत कुछ सिखाती है,
गुरू ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है।
गुरू जनों को शत-शत नमन।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं।
Happy Teacher day

हर महान व्यक्ति के पीछे एक शानदार शिक्षक का हाथ होता है,
हर महान शिक्षक के पीछे कुछ शानदार विद्यार्थियों का हाथ होता हैं।
Happy Teacher day
Happy Teachers Day in Hindi

शिक्षक और शिक्षा का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता हैं,
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वह राह दिखाने वाला गुरु होता है।
शिक्षक दिवस की बधाई।

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है।
Happy Teacher day

मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं,
बल्कि मेरे दोस्त,
फिलॉसफर और गाइड है।
Happy Teacher day

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
Teachers Day Message in Hindi

जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक–गुरु कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की बधाई।
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
Happy Teacher day

एक किताब, एक कलम, एक बच्चा
और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते हैं।
शिक्षक दिवस की बधाई।

एक अच्छा शिक्षक एक उम्मीद जगा सकता है,
हमारी कल्पना को सुलगा सकता है
और हमारे मन में ज्ञान के प्रति प्रेम बिठा सकता है।

गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं,
मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल।
शिक्षक दिवस की बधाई।
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं,
वे हमारा समर्थन करते हैं,
वे हमें प्रेरित करते हैं
वे हमें सिखाते हैं।
Happy Teacher day
कुछ अन्य शायरियां: