Happy Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे बेहतरीन हैप्पी पर अनमोल विचार। इस तरह के हैप्पी से जुड़े हुए अनमोल विचार आपको और कही मिलना मुश्किल हैं।
Happy Quotes in Hindi

मुझसे वादा करो, तुम हमारी बातचीत,
हमारे चुटकुलों, हमारी हंसी, हमारी योजनाओं,
हमारे आँसुओं, हमारी मुस्कुराहट, हमारी यादों,
हमारी दोस्ती को नहीं भूलोगे।

फिलोस्फी का सार यही है,
कि एक शख्स को ऐसे जीना चाहिए,
कि उसकी खुशी बाहर की वस्तुओं पर कम निर्भर करती हो।

अपने आपको किसी भी स्थिति में खुश रखें,
क्योंकि हमारे दुख का बड़ा हिस्सा हमारी परिस्थितियों से,
नहीं बल्कि हमारे स्वभाव से निर्धारित होता है।

कोई आवश्यक नही है,
कि आप मीठा खिलाकर किसी का मन मीठा करे,
आप केवल मीठा बोलकर ही लोगो को ख़ुशी दे सकतें हैं

जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है कि तुम नहीं कर सकते हो।

हँसते दिलो म ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट क दीवाने हम भी हैं।
Happy Life Quotes in Hindi

ख़ुशी का कोई रंग नहीं,
न जाति न धर्म,
ये वो बूंद है ओस की जो अनायास ही टपकती है।

हर पल मुस्कुराओ, बड़ी “खास” हे जिंदगी,
क्या सुख क्या दुःख,बड़ी “आस” है जिंदगी,
ना शिकायत करो, ना कभी उदास हो,
जिंदा दिल से जीने का “अहसास” हे जिंदगी।

ख़ुशियाँ तो हर रोज़ खिलती हैं,
गुलों की शक्ल,
पर कोई समझेगा या नहीं,
ये तय करती है अक्ल।

यदि आप अपने आज से खुश हो,
तो आप अपने बीते हुए वक़्त को ख़ुशी से देखोगे,
भले ही वह वक़्त पहले दुःख से भरा हुआ रहता हो।

खुशी तब होती है जब आप जो सोचते हैं,
जो कहते हैं और जो करते हैं वह सामंजस्य में होता है।

मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना ख़रीदे पहन सकतें हो,
और जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुन्दर दिखने के,
लिए किसी और चीज़ की आवश्यकता नही है।
Smile Happy Quotes in Hindi

रिश्तों की यह दुनिया ह निराली,
सब रिश्तों से प्यारी ह रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों म हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी।

अपनी ज़िंदगी में हर किसी को अहमियत दो,
जो अच्छा होगा वो ख़ुशी देगा और जो बुरा होगा वो सबक़ देगा।

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।

जब आप किसी काम की शुरुआत करे तो,
उसकी असफलता से न डरे और उस काम को न छोड़े,
जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं,
वो सबसे प्रसन्न व्यक्ति होते हैं।

ख़ुशी” एक खोई हुई कुंजी की तरह है,
जिसे हम कई स्थानों पर ढूँढते रहते हैं,
जबकि यह होती हमारे पास ही है।
ज़िन्दगी में इससे फर्क नही पड़ता कि आपके साथ क्या हुआ है,
बल्कि फर्क इससे पड़ता है कि आपको क्या क्या याद है,
और आप उसे किस तरह से याद रखते हो।
Feeling Happy Quotes in Hindi
जीवन ना तो भविष्य में है,
और ना ही अतीत में है,
जीवन तो केवल इस पल में है,
इसी पल का अनुभव ही जीवन है।
सबसे पहले मात-पिता का कर वंदन,
उसके बाद गुरु कृपा का अवलंबन,
जिसने यह उपहार दिए उस ईश्वर का,
बारम्बार किया कर बंदे अभिनंदन।
वो नंगे पाँव बारिश में दोनो हाथ फैलाए मस्ती में भीगता हुआ घर जा रहा था,
और मैं ऐसा चाह कर भी नहीँ कर पाया क्योंकि,
मेरी जेब में दो मोबाइल, कुछ नोट,
हाथ में ब्राण्डेड वॉच और पैरों मैं लेदर शुज थे,
समझ नहीँ आ रहा है की विलासता मुझे सुख दे रही है या फकीरी उसको।
खुश रहने के 2 तरीके होते हैं,
अपनी वास्तविकता में सुधार करें,
या अपनी अपेक्षाओं को कम करें।
छोटी छोटी खुशियां ही जीने का सहारा बनती है,
वरना ख्वाहिशों का क्या है वो तो पल पल बदलती हैं।
अपनी ज़िन्दगी के हर पल को खुश रह कर जियो,
क्योंकि रोज़ शाम सिर्फ सूरज नही ढलता बल्कि,
आपकी अनमोल ज़िन्दगी भी ढलती है।
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है, जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता और पाने वाला निहाल हो जाता है।
खुशियाँ छोटी-छोटी, सुख-सुविधाओं या रोज़मर्रा के सुखों में अधिक हैं,
जो कि अच्छे भाग्य के बड़े टुकड़े की तुलना में होता है,
लेकिन अपने जीवन के दौरान शायद ही कभी होता है।
रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर।
आपके सिवा आपकी खुशियों को कोई,
और नियंत्रित नहीं कर सकता,
इसलिए आपके पास शक्ति है,
अपने आप में या अपने जीवन में कुछ भी बदलने की।
Happy Lines in Hindi
अपने जीवन के हर पल को खुशियों से इतना भर दो,
कि देखने वाला भी सोचने को मजबूर हो जाए,
कि किस बात की खुशी है।
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है।
भले ही बड़ी चीजों की चाहत रखो,
पर साथ ही उन चीज़ों में खुश रहना सीखो जो पहले से आपके पास है।
खुश रहने के पांच सूत्र (1) बीती बातों को भूल जाएँ,
(2) वर्तमान में जियें,
(3) भविष्य की चिंता छोड़ दें,
(4) दूसरों से तुलना करना बंद कर दें,
(5) आज का काम कल पर मत टालो।
मैं दुनिया को अपने हाथ से जीत सकता हूं,
केवल अगर तुम मुझसे वादा करो तो मेरे दूसरे हाथ को पकड़ी रहोगी,
जीवन भर के लिए।
इंसान हमेशा तकलीफ़ पड़ने पर ही सीखता है,
ख़ुशी में तो वो पिछले सबक़ भी भूल जाता है।
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए।
मैं चाहता हूं कि हमारा प्यार हमेशा के लिए खिल जाए,
मैं अब और हमेशा तुम्हारा बनना चाहता हूं,
मुझसे वादा करो कि तुम मुझे कभी नहीं छोड़ोगे।
जब छोटे थे तो हमारे स्कूल की फाइल, प्रोजेक्ट,
सब हमारी बड़ी बहन बना दिया करती थी,
हमे बस मासूम सी सकल बना कर एक बार प्लीज बोलना पड़ता था।
मुश्किल वक़्त कभी बताकर नहीं,
आता लेकिन सिखा कर और समझा कर बहुत कुछ जाता है।
दुःख और सुख जीवन में दोनों साथ-साथ चलते हैं,
जब एक थक जाता है तो दूसरा उसका स्थान ले लेता है।
हमें यह वादा नहीं करना चाहिए कि हमें क्या नहीं चाहिए,
ऐसा न हो कि हमें वह प्रदर्शन करने के लिए कहा जाए,
जो हम नहीं कर सकते।
हमे उस ज़िन्दगी को जाने देना चाहिए,
जैसी हमने अपने लिए सोच कर रखी थी,
ताकि हम वह ज़िन्दगी जी पाएं,
जो आगे हमारा इंतज़ार कर रही है।
जो चाहो वो मिल जाए इसे ख़ुशी नहीं कहते,
बल्कि जो कुछ पास है,
उस पर ख़ुश होने को असल ख़ुशी कहते हैं।
सच्चा प्यार हमेशा प्रतिबद्धता और विश्वास के लिए पूछता है,
मैं आपसे वादा करता हूं,
कि मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा।
Being Happy Quotes in Hindi
जो छोटी छोटी चीज़ों में ख़ुशी तलाश करता है,
वही हमेशा ख़ुश रहता है।
ज़िंदगी है साहब रुलाएगी ही,
तो भी एहसास ना हो
मरने पर तो जलाया भी जाएगा,गा।
दिल खोल कर मुस्कुराओ चाहे जितना भी गम है,
इस दुनिया में भला किसको टेंशन कम है,
अच्छाई और बुराई दोनों ही भ्रम हैं,
इस जिंदगी नाम में ही कभी खुशी तो कभी गम है।
चेहरे पर मुस्कान से तस्वीर अच्छी आ जाती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से तो ज़िंदगी अच्छी बन जाएगी।
प्रकृति ने आपके भीतरी अंगों के व्यायाम के लिए,
और आपको आनन्द प्रदान करने के लिए हंसी बनायी है।
मुझे अपने पूरे दिल से वादा करो,
आप हमें कभी भी टूटने नहीं देंगे,
आप हमेशा मुझे मजबूत रखेंगे,
और मुझसे वादा करेंगे कि आप कभी नहीं जाएंगे।
भगवान का नाम लेते रहने से,
काम अधूरे भी रहे,
तो भी अधूरापन नहीं लगता।
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है, जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता और पाने वाला निहाल हो जाता है।
खुशियाँ छोटी-छोटी, सुख-सुविधाओं या रोज़मर्रा के सुखों में अधिक हैं,
जो कि अच्छे भाग्य के बड़े टुकड़े की तुलना में होता है,
लेकिन अपने जीवन के दौरान शायद ही कभी होता है।
रुतबा तो खामोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर।
आपके सिवा आपकी खुशियों को कोई,
और नियंत्रित नहीं कर सकता,
इसलिए आपके पास शक्ति है,
अपने आप में या अपने जीवन में कुछ भी बदलने की।
अपने जीवन के हर पल को खुशियों से इतना भर दो,
कि देखने वाला भी सोचने को मजबूर हो जाए,
कि किस बात की खुशी है।
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है।
भले ही बड़ी चीजों की चाहत रखो,
पर साथ ही उन चीज़ों में खुश रहना सीखो जो पहले से आपके पास है।
खुश रहने के पांच सूत्र (1) बीती बातों को भूल जाएँ,
(2) वर्तमान में जियें,
(3) भविष्य की चिंता छोड़ दें,
(4) दूसरों से तुलना करना बंद कर दें,
(5) आज का काम कल पर मत टालो।
मैं दुनिया को अपने हाथ से जीत सकता हूं,
केवल अगर तुम मुझसे वादा करो तो मेरे दूसरे हाथ को पकड़ी रहोगी,
जीवन भर के लिए।
इंसान हमेशा तकलीफ़ पड़ने पर ही सीखता है,
ख़ुशी में तो वो पिछले सबक़ भी भूल जाता है।
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए।
मैं चाहता हूं कि हमारा प्यार हमेशा के लिए खिल जाए,
मैं अब और हमेशा तुम्हारा बनना चाहता हूं,
मुझसे वादा करो कि तुम मुझे कभी नहीं छोड़ोगे।
जब छोटे थे तो हमारे स्कूल की फाइल, प्रोजेक्ट,
सब हमारी बड़ी बहन बना दिया करती थी,
हमे बस मासूम सी सकल बना कर एक बार प्लीज बोलना पड़ता था।
मुश्किल वक़्त कभी बताकर नहीं,
आता लेकिन सिखा कर और समझा कर बहुत कुछ जाता है।
दुःख और सुख जीवन में दोनों साथ-साथ चलते हैं,
जब एक थक जाता है तो दूसरा उसका स्थान ले लेता है।
हमें यह वादा नहीं करना चाहिए कि हमें क्या नहीं चाहिए,
ऐसा न हो कि हमें वह प्रदर्शन करने के लिए कहा जाए,
जो हम नहीं कर सकते।
हमे उस ज़िन्दगी को जाने देना चाहिए,
जैसी हमने अपने लिए सोच कर रखी थी,
ताकि हम वह ज़िन्दगी जी पाएं,
जो आगे हमारा इंतज़ार कर रही है।
जो चाहो वो मिल जाए इसे ख़ुशी नहीं कहते,
बल्कि जो कुछ पास है,
उस पर ख़ुश होने को असल ख़ुशी कहते हैं।
सच्चा प्यार हमेशा प्रतिबद्धता और विश्वास के लिए पूछता है,
मैं आपसे वादा करता हूं,
कि मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा।
जो छोटी छोटी चीज़ों में ख़ुशी तलाश करता है,
वही हमेशा ख़ुश रहता है।
ज़िंदगी है साहब रुलाएगी ही,
तो भी एहसास ना हो
मरने पर तो जलाया भी जाएगा,गा।
दिल खोल कर मुस्कुराओ चाहे जितना भी गम है,
इस दुनिया में भला किसको टेंशन कम है,
अच्छाई और बुराई दोनों ही भ्रम हैं,
इस जिंदगी नाम में ही कभी खुशी तो कभी गम है।
चेहरे पर मुस्कान से तस्वीर अच्छी आ जाती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से तो ज़िंदगी अच्छी बन जाएगी।
प्रकृति ने आपके भीतरी अंगों के व्यायाम के लिए,
और आपको आनन्द प्रदान करने के लिए हंसी बनायी है।
मुझे अपने पूरे दिल से वादा करो,
आप हमें कभी भी टूटने नहीं देंगे,
आप हमेशा मुझे मजबूत रखेंगे,
और मुझसे वादा करेंगे कि आप कभी नहीं जाएंगे।
भगवान का नाम लेते रहने से,
काम अधूरे भी रहे,
तो भी अधूरापन नहीं लगता।
भूलना नहीं पिता का प्यार,
ना कभी भूलना मां का दुलार,
जिसने हमको जीवन दिया,
सदा करना उनका सत्कार।
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
खुशियों का कोई मोल नहीं होता,
कभी कौड़ियों में भी मिल जाती है,
ख़ुशी तो कभी लाखों करोड़ों में भी नहीं मिलती है ख़ुशी।
जिंदगी एक रोलर कोस्टर की तरह है,
इसे जिएं, खुश रहें, जिंदगी के मजे लें।
ज़िन्दगी में मुश्किलें हजार हे,
फिर भी इस चहेरे पर मुस्कान हे,
जब जीना हमें हर हाल में हे तो,
मुस्कुराके जीने में क्या नुकशान हे।
अगर आपकी खुशी इस बात पर निर्भर करती है,
कि कोई और क्या करता है,
तो मुझे लगता है कि आपको कोई समस्या है।
फूल खिलते रहे जिन्दगी की राह में,
हसी चमकती रहे आपकी निगाह से,
हर कदम पर मिले आपको ख़ुशी की बहार,
दिल देता हे ये दुआ बार – बार आपको।
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही,
लगा सकते हैं।
मैं आपको इस दुनिया में सभी खुशियों और प्यार का वादा करता हूं,
जिसके आप वास्तव में हकदार हैं,
मैं आपकी अच्छी देखभाल करूंगा,
और हमारे बंधन को और मजबूत बनाऊंगा।
अगर आपको एक घंटे की खुशी चाहिए तो कुछ देर झपकी ले लें,
अगर आपको एक दिन की खुशी चाहिए,
तो कहीं मछली पकड़ने के लिए चले जाएं,
अगर आपको सालभर की खुशी चाहिए,
तो संपत्ति के वारिस बन जाएं,
और अगर आप जीवन भर के लिए खुशी चाहते हैं,
तो दूसरों की मदद करें।