
अपने पापा को आज में क्या उपहार दूँ,
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबों का हार दूँ,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ।
Happy Father’s Day

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
हैप्पी फादर्स डे

ज़िदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते हैं,
हसीन हमसफर हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
Happy Father’s Day

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत है,
मेरी आंखों में खुशी पापा की बदौलत है,
पापा किसी खुदा से कम नहीं
क्योंकि मेरी जिंदगी की सारी खुशी
पापा की बदौलत है।
हैप्पी फादर्स डे

मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
Happy Father’s Day

असली सैंटाक्लॉज तो पिता होता है,
जो बच्चों को एक दिन नहीं जीवन भर ख़ुशियाँ देता है।
हैप्पी फादर्स डे

मेरे पहचान है मेरे पापा,
मेरे हर खुशी है मेरे पापा,
जो है लाखों में एक
वो मेरे जान है मेरे पापा।
Happy Father’s Day

पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो
पर छाया हमेशा ठंडी देता है।
हैप्पी फादर्स डे

पिता की दौलत नहीं,
पिता का साया ही काफी है।
Happy Father’s Day

जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा।
हैप्पी फादर्स डे

बेशक पिता लोरी नहीं सुनाता
और ना ही माँ जैसे प्यार करते,
लेकिन दिन भर की थकान के बाद रात को पहरा बन जाते हैं,
जब सुबह घर से निकलते हैं
तो किसी की किताब, किसी की दवाई
और किसी के खिलौने को पूरा करते हैं
और घर भर के सपने पिता के होते हैं।
Happy Father’s Day

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तराश के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,
हर दुःख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवंत प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
हैप्पी फादर्स डे

अगर मैं रास्ता भटक जाऊँ,
तो मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होंगी,
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।
Happy Father’s Day

दिमाग में है दुनिया भर की टेंशन
और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फिक्र
वो शख्स और कोई नहीं वो है पिता।
हैप्पी फादर्स डे

किसी ने पूछा वो कौन सी जगह है,
जहाँ हर गलती,हर जुर्म और हर गुनाह माफ हो जाता है,
मैंने मुस्कुराकर कहा मेरे पापा का दिल।
Happy Father’s Day

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद पूरी होती है,
अगर पिता का साथ होता है।
हैप्पी फादर्स डे

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश है।
Happy Father’s Day

कभी गरजता, कभी बरसता,
इस नादान परिंदे का अंबर है,
स्वाद है खारा लफ्जों का मगर
पिता अनमोल मोतियों का समुंदर है।
हैप्पी फादर्स डे

माँ के बिना पूरा घर बिखर जाता है,
पर पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है।
Happy Father’s Day

बेटियों के लिए पापा क्या होते हैं,
बेटियां ही समझ सकती है।
हैप्पी फादर्स डे

पिता वो अनमोल रिश्ता होता है,
जिसके गुस्से में प्यार होता है,
डांट में अपनापन होता है।
Happy Father’s Day

पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है।
हैप्पी फादर्स डे

भगवान का दिया हुआ सबसे कीमती तोहफा,
कुछ और नहीं बस मेरे पापा आप हो।
Happy Father’s Day

मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से
ना जाने कौनसी ऊँगली पकड़ के
पिता ने चलना सिखाया होगा।
हैप्पी फादर्स डे

हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये ख़ुशियाँ लाते हॆ मेरे पापा,
जब मे रुठ जाती हूँ,|
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुड़िया हूँ मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।
Happy Father’s Day

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है,
कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो।
हैप्पी फादर्स डे

पिता कि मौजूदगी सूरज की तरह होती है,
सूरज गर्म जरूर होता है,
लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है।
हैप्पी फादर्स डे
पिता से ज्यादा ना आपको कोई बिगाड़ सकता है
और ना ही कोई सुधार सकता है।
Happy Father’s Day
क्या ख़ुशियाँ होती थी वह बचपन की,
पापा के हाथ से दिया हर तोहफा कितना अनमोल था,
वह डांटना, डर के छुप जाना सब याद आने लगा है,
प्यार से गोदी में सुलाना
और वह बातें पापा के मन की
क्या ख़ुशियाँ होती थी वह बचपन की।
हैप्पी फादर्स डे
आज पापा की बात समझ आती है,
वो कहते थे बेटा जब खुद कमाओगे
तभी पैसे की कीमत समझ आएगी।
Happy Father’s Day
कुछ अन्य शायरियां: