Happy Birthday Wishes in Hindi: हर किसी के जीवन में एक ऐसा समय आता है, जो हर किसी के खास रहता है। उसे हम जन्मदिन कहते है। उस जन्मदिन को खास बनाने के लिए हमने आपके लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं लेके आए हैं। जिसे आप अपने दोस्तों को भेज कर जन्मदिन की बधाई सन्देश दे सकते है।
Table of Contents
Happy birthday wishes in Hindi

उगता हुआ सूरज आपको आशीर्वाद दें,
खिलखिलाते हुए फूल आपको खुशबू दें,
परेशानिओ में प्रभु हमेशा आपका साथ दे,
ऐसी है मनोकामना
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूँ क्या उपहार दू तुम्हें,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हें,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई तुम्हें।

फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुमको,
बहुत सारे प्यार और आशीर्वाद हमारा।
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

फलक से चाँद-तारों को मंगवाया है,
आपकी शानो-शौकत में सजवाया है,
अजीज है वह शख्स मेरे लिए,
जिसका आज जन्मदिन आया है।
“Happy birthday”

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशियों के फूल खिला दे,
बस यह दुआ है मेरी सितारों से दोस्ती,
खुदा आपकी तकदीर बना दे।
“जन्मदिन मुबारक”

दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंज़िल तुम्हारे कदमों में हो।
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ।

आशाओं के दीप जले,
आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिन है तुम्हारा शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

दुनिया के ख़ुशियाँ आपको मिल जाए,
अपनों से मिलकर आपका मन खिल जाए,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ।

जन्मदिन का यह पल मुबारक हो,
आपको ख़ुशियों का यह पल मुबारक हो,
आपको आने वाला कल लाए आपके लिए ख़ुशियाँ हजार
और वह ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको।
Happy Birthday

दिल को धड़कन से पहले,
दोस्ती को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले
और आपको सबसे पहले जन्मदिन मुबारक।

हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपकी,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।

फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको
जन्मदिन की मुबारक हो आपको।

सूरज की किरने तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वह भी कम होगा,
देने वाले जिंदगी की हर खुशी दे आपको।

जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे,
चेहरे पर आपके हमेशा मुस्कान रहे,
देता है दिल यही दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन आपकी ख़ुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

हमारे लिए खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए मांगते हैं,
फिर भी कहते हैं खूब सारी ख़ुशियाँ मिले,
आप को इस जन्मदिन।

हंसी आपकी कोई चुरा न पाए,
कोई कभी जिंदगी में आप को रुला न पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाए,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए।

तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
ख़ुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से,
वह तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाए।

आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो,
तू जो चाहे वह तेरी राहों में हो,
हर वो ख़्वाब हो पूरा जो तेरी आंखों में हो,
खुश किस्मती की लकीर तेरी हाथों में हो,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए।

खुशी खुशी बीते हर दिन,
सुहानी हर बात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी,
आपके वहाँ फूलों भरी बरसात हो।
Happy Birthday

हंसते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हजारों के बीच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच,
जन्मदिन की शुभकामनाए।

तुम्हारे हंसी कभी कम न हो,
ये आँखें कभी नम न हो,
तुम को मिले जिंदगी की हर खुशी,
भले ही उस खुशी में शामिल हम न हो।
Happy Birthday
Birthday Wishes for best Friend in Hindi

सच्ची दोस्ती वो नही होती है,
जो हर किसी से हो जाती है,
सच्ची दोस्ती वो होती है,
जिसके होने से अपना सा महसूस हो।

हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशि मे मेरी जान है,
कुछ भी नहीं मेरी जिंदगी मे,
बस इतना समझ ले की
तेरा दोस्त होना मेरी शान है।
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर ए दोस्त,
हम से भी ज्यादा नसीब हो आपका।
Birthday Wishes for Brother in Hindi
मेरे होठों की हंसी मेरे भाई के बदौलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे भाई की बदौलत है,
मेरा भाई किसी खुदा से कम नहीं,
क्योंकि मेरी जिंदगी की सारी खुशी भाई के बदौलत है।
मेरी जिंदगी की हर मुश्किल का तू ही सहारा हो,
सारी उम्र मुझे यू ही संभाले रखना,
जैसे एक मकान को स्तंभ का सहारा होता है,
वैसे ही मेरे लिए तुम हो,
दिल से दुआ करता हूँ भैया,
यह जन्मदिन तुम्हारे लिए ख़ुशियों का
नया सवेरा लेकर आए।
जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,
तुम्हारे अहसानो का सिला मैं कैसे चुकाऊंगा,
मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का,
जब किसी रोज मैं चुका सकूं,
तुम्हारे एहसानों का कर्ज,
आपको जन्मदिन बहुत मुबारक हो भैया।
सबसे अलग है मेरा भैया,
सबसे प्यारा है मेरा भैया,
कौन कहता है ख़ुशियाँ ही सब होती है,
मेरे लिए तो ख़ुशियों से भी अनमोल है मेरा भैया,
जन्मदिन मुबारक हो मेरा भैया।
Birthday Wishes for Sister in Hindi
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा
ख़ुशियों से भरा रहे।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस ख़ुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए,
आपको चाँद सितारों से सजाए,
आपको गम से वास्ता न हो कभी,
आपको ज़िंदगी इतना हसाए आपको।
Happy birthday sms | janamdin mubarak in hindi

हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
“जन्मदिन मुबारक”
happy birthday wishes in hindi shayari, happy birthday wishes in english

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हो।
“Happy Birthday”

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज के,
खुद को अकेला पाया होगा।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
“Happy Birthday”

आपके जन्मदिन पर देते है हम दुआएं,
खुशियाँ आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की हसरतों में कभी कमी न आए,
कभी आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
“Happy Birthday”

चाँद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हँस हँस के खिलखिलाया हैं,
मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया है।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”

ये दुआ आपके जन्मदिन पर हमारी,
न टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको,
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी।
“जन्मदिन मुबारक”

दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम न दे खुदा कभी आपको,
चाहे थड़ी खुशियाँ कम हो जाये हमारी।
“Happy Birthday”
Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल और हारो से,
ऐसी खुशियां दुनिया से लेकर आऊ मैं,
की सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारो से।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”

इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
कि तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”

मैं यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम ना हो।
“Happy Birthday”

तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
“जन्मदिन मुबारक”

हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वह फूल जो आज तक खिला नहीं,
खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
“जन्मदिन मुबारक”

मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा।

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब कुछ सह जाते हो पापा,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा,
आपको जन्मदिन मुबारक देता है,
आपका यह बच्चा।

आप वो गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते।
खुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते।
“Happy Birthday”

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको,
अपने आँसू छुपा के हसाया हमको,
कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”

Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear,
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear.
“Happy Birthday”

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
“Happy Birthday”

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा गुलाब होता तो माली से मंगवाता,
पर जो खुद गुलाब है,
उसको गुलाब क्या दू।
“जन्मदिन मुबारक”
आशा करते हैं कि Happy Birthday Wishes in Hindi आपके दिल को छू गया होगा। अब आप हमें जाने की आज्ञा दीजिए ऐसा ही हम आपके लिए बेहतरीन हैप्पी बर्थडे आपके लिए लाते रहेंगे। धन्यवाद !