Happy Birthday Shayari (जन्मदिन शायरी): दोस्तों क्या आप ढूंढ रहे हो जन्मदिन की शायरी या हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी। हमने यहाँ पर सभी प्रकार के बच्चे के जन्मदिन पर शायरी, जन्मदिन मुबारक शायरी लिखी है। इस तरह की जन्मदिन की बधाई सन्देश और हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 line और कही मिलना मुश्किल है।
जन्मदिन एक ऐसा अवसर है जहा पर लोग बहुत ही कुछ हो। और लोग उसे लम्बी उमिर की कामना करते है, की वह हजारो साल जिए।
Table of Contents
Happy Birthday Shayari

आज का ख़ास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे-प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिन्दगी के साथ जो आई है खुशियां खूब सारी,
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता।

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।

तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले,
खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले,
तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
तमाम उम्मीदें हों पूरी आपकी,
न कोई दिल में अरमान रहे,
बने फूल रहगुजर आपकी,
मंज़िल आपकी शादिर रहे।
जन्मदिन मुबारक हो।

तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी।
जन्मदिन मुबारक हो।
Heart Touching Birthday Shayari

हर एक समय ख़ुशी आपके गालो पे रहे,
हर दुःख आपसे दूर रहे,
जिसके साथ खिल उठे आपकी ज़िन्दगी,
वह इंसान हमेशा आपके साथ रहे।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

हर किसी को बताने आए हम,
दुआ के साथ उपहार भी लाए हम,
कबूल करो इस दोस्त का नजराना,
आपको जन्मदिन की बधाई देने आए हम।

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में,
परियाँ गा रही है मंगल बहारों में,
सुनने में आया है की आज है जन्मदिन उसका
जो एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में।

खुद भी नाचेंगे, तुमको भी नचायेंगे,
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे,
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी,
तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
Special Birthday Shayari

फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे,
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।
जन्मदिन मुबारक हो।

दुआ मिले बड़ों से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पुरी हो तुम्हारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
तोहफा क्या दूँ तुम्हें दुआओं के सिवा,
यही दुआ है, कि बस खुदा रहे तुम से राजी सदा।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक-बाद ले लो हमसे।
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी
मुस्कान आपके होंठों से कहीं जाए नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आये नहीं।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
जन्मदिन शायरी इन हिंदी
यही दुआ करता हूँ खुद से कि,
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो।
जन्मदिन पर मिले हज़ारों खुशिया,
चाहे उनमे शामिल हम न हों।
मैं दुनिया के अमीर आदमीं में से एक हूँ,
क्योंकि मेरे पास मेरी प्यारी पत्नी है,
हैप्पी बर्थडे मेरी जान।
हर पल तुम्हारे साथ बिताऊ,
सातो जन्म तुम्हारा साथ पाऊ,
सदा बनी रहे ये जोड़ी हमारी,
हर साल तुम्हारा जन्मदिन मनाऊ।
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
Janamdin Mubarak Shayari
तुम जो आए जिंदगी में बात बन गयी,
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी,
किरणे सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,
गगन के तारे करें तुम्हारा स्वागत।
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं।
दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको।
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
न आसमान से टपकाये गए हो,
न ऊपर से गिराए गए हो,
आज कल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो आर्डर देकर बनवाये गए हो।
खुदा बुरी नज़र से बचाये आप को,
चाँद सितारे से सजाये आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी में इतना हसए आपको।
सूरज रौशनी लेकर आया हैं,
और चिड़ियों ने गाना गया,
फूलों ने हंस-हंस कर बोला,
मुबारक हो, तुम्हारा जन्मदिन है आया।
मुस्कान आपके होंठों से जाए नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब ए नहीं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
आँखों में देखे सारे ख्वाब पुरे हो,
यहीं दिल से हमने पैगाम भेजा हैं।
जन्मदिन मुबारक हो।
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
अब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराये दिलों जान से।
जन्मदिन मुबारक हो।
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथिओं से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज के खुद को अकेला पाया होगा।
आज का दिन ख़ास है सब से,
इंतज़ार था हमें इस दिन का कब से,
आपकी ख़ुशी यूँही बरकारार रहें,
बस इतनी सी दुआ है हमारी रब से।
हसीं आपकी कोई चुरा न पाए,
आपको कभी कोई रुला ना पाए,
खुशियों का डीप ऐसे जले ज़िन्दगी में,
की कोई तूफ़ान उसे मिटा ना पाए।
खुशजी से बीतें हर दिन, हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े, फूलों की बरसात हो।
जन्मदिन मुबारक हो।
हँसते रहे आप करोड़ों के बी सदा,
खिलते रहें आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहें आप हज़ारों के बीच सदा,
है सूरज आसमान के बिच सदा।
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
स्वर्गलोक से इंद्रदेव,
वैकुण्ठ से विष्णुजी,
कैलाश से महादेव
ब्रह्मलोक से ब्रम्हाजी,
और पृथ्वीलोक से हम सब,
आपको जन्मदिन के लिए शुभकामना देते है।
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
हर रास्ता सरल हो,
हर रास्ते पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से,
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से।
हर लम्हा आपके होंटो पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ महेक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे !
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
ऐ खुदा, एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी !
जन्मदिन की शुभकामनाएं।