Happy Birthday Papa Wishes In Hindi: बेटा या बेटी भी अपने पिता को गले लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं। कभी-कभी माँ अपने पति के साथ उत्सव में शामिल होती है, लेकिन वह आमतौर पर पृष्ठभूमि में रहती है क्योंकि वह उनके साथ समय में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती।
Happy Birthday Papa Wishes In Hindi

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ,
तोहफे दूँ या फूलों के गुलाब का हार दूँ,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उन पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूं।
Happy Birthday Papa

जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिसके मैं हूँ, वो है मेरा सारा संसार,
पापा के जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा

मेरा पहला प्यार और
मेरे पहले दोस्त
मेरे प्यारे पापा को हैप्पी बर्थडे।

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते हैं लोग हजारों मगर,
माँ बाप कोई आपसे नहीं मिलते।
Happy Birthday Papa

हँसते हसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते है मेरे पापा,
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते है मेरे प्यारे पापा,
परी हूँ मैं पापा की,
और मेरे सबसे प्यारे दोस्त है पापा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा
Papa Birthday Wishes In Hindi

चाँद से प्यारी चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी और
ज़िन्दगी से भी प्यारे आप।
हैप्पी बर्थडे पापा

अगर इस जहां में Best Papa के
लिए कोई Award होता तो
हर दिन वह आपके नाम ही होता,
मुझे यह ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने
और जीवन के हर मोड़ पर
मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया।
Happy Birthday Papa,
Love You.

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हो पापा,
पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा,
आपको जन्मदिन मुबारक देता है,
आपका यह बच्चा।
Happy Birthday Papa

मेरी पहचान है आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा

मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान मानता हूं,
क्योंकि मेरे पास इतनी फ़िक्र करने वाले,
मुश्किलों से बचाने वाले और
प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं,
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
हैप्पी बर्थडे पापा
Birthday Wishes For Papa From Daughter In Hindi

अजीज भी आप है नसीब भी आप है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी आप है,
आपकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी क्योंकी
खुदा भी आप है और तकदीर भी आप है।
Happy Birthday Papa

मेरे चेहरे की हँसी मेरे पिता की बदोलत है,
मेरी आँखों में ख्वाब मेरे पिता की बदोलत है,
पिता किसी भगवान से कम नहीं
क्योकि मेरी जिंदगी की सारी खुशियाँ पिता की बदोलत है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी-सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी-सी मेरी ख्वाहिश है।
Happy Birthday Papa

मेरे होठों की मुस्कान है मेरे पिता के कारन,
मेरी आंखों में खुशी है मेरे पिता का कारन,
मेरे पिता भगवान से कम नहीं,
क्योंकि मेरी सारी जिंदगी है मेरे पिता का कारन।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा

सितारों से आगे भी कोई जहाँ होगा,
आप से प्यारा वहां भी कोई न होगा,
मेरे प्यारे पापा जन्मदिन मुबारक पापा।
Happy Birthday Papa Quotes In Hindi

पूरी करते हो मेरी हर इच्छा,
तुमसे ना है कोई अच्छा,
आपको “जन्म दिन मुबारक” देता है,
आपका ये प्यारा सा बच्चा।
Happy Birthday Papa

जिंदगी में ख़ुशी हो तो उसे किस्मत कहते है,
जिंदगी में सच्चा दोस्त हो तो उसे खुशनसीब कहते है,
जिंदगी में हमसफ़र हो तो उसे प्यार कहते है,
लेकिन जिंदगी में आप जैसे पिता हो तो उसे भाग्य कहते है।
Happy Birthday My Sweet Dad

पापा का प्यार सबसे प्यारा है,
पापा के साथ रिश्ता सबसे न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया में
मेरे लिए सबसे प्यारा है।
Happy Birthday Papa
नसीब वाले होते जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है,
सारी जिद पूरी हो जाती हैं,
जब घर में पिता का साथ होता है।
हैप्पी बर्थडे पापा
Birthday Wishes For Father In Hindi
पापा आपकी हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतने खुश रहे,
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा
हमेशा वैसे ही रहना,
आप मेरे सुपर हीरो हो और
आज का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है,
क्योंकि आज मेरे हीरो मेरे पापा का जन्मदिन है।
हैप्पी बर्थडे पापा
जो भूले न भुला सकूंगा में वो प्यार,
वो है मेरे प्यारे पिता का प्यार
उनके दिल में मैं हूँ वही मेरी पूरी दुनिया।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा।
पापा, जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं
ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे,
जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है,
आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा
जिसकी वजह से सब कुछ मैंने पाया है,
पापा आपने ही मुझे सब कुछ सीख लाया है,
मैं हूं बहुत खुशनसीब इस दुनिया में,
पापा आपने हर पल मेरा साथ निभाया है।
हैप्पी बर्थडे पापा
Birthday Shayari For Father In Hindi
पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,
आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन,
मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है।
क्योंकि आज मेरे हीरो, मेरे पापा का जन्मदिन है।
Happy Birthday Papa
हंसी खुशी के हर लम्हे पास होते हैं,
जब अपने पिता अपने साथ होते हैं।
पापा आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं
Happy Birthday Papa
मेरी दुनिया, मेरा जहान हो,
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो,
अगर मेरी माँ मेरी जमीन है,
तो पापा, आप मेरा पूरा आसमान हो।
पापा आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
मेरी दुनिया , मेरा जहान हो,
मेरे लिए आप ही सबसे महान हो,
अगर मेरी माँ मेरी जमीन है,
तो पापा, आप मेरा पूरा आसमान हो।
Happy Birthday Papa
मेरी शक्ति, मेरी इबादत, मेरा प्यार, मेरा गुरुर, मेरा सम्मान है मेरे पिता,
मुझको जीने की हिम्मत देने वाले मेरे रूह का अभिमान है मेरे पिता।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनयें पापा
पापा मैं बहुत खुशनसीब हूँ मुझे आप जैसे प्यारे पिता मिले,
जो हर कठिन परिस्थिति मैं मेरे साथ खड़े रहते हैं मुझे हौसला देते हैं,
आज आपका जन्मदिन पर आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
Happy Birthday Papa
मेरी पहचान आप से पापा,
मेरी हर चाह आप से पापा,
कैसे कहूं आप मेरे लिए क्या हो
पापा मेरे लिए तो आप पूरा जहान आप हो पापा।
मेरे प्यारे पापा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy Birthday Papa