Guru Purnima wishes quotes in hindi: श्री आदि शंकराचार्य। यह माघ मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह पर्व इस वर्ष 14 जनवरी को पड़ रहा है।
यह त्योहार पूरे भारत में लोगों द्वारा मनाया जाता है और यह चतुर्मासा के अंत का प्रतीक है, चार महीने की अवधि जिसके दौरान हिंदुओं से उपवास और प्रार्थना जैसी आध्यात्मिक प्रथाओं की अपेक्षा की जाती है।
Guru Purnima Quotes in Hindi

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात
हो जाओ भवसागर से पार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं। शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं,
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है,
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
Happy Guru Purnima

क्यू मुश्किल में थाम लेते हो गुरु,
क्यू हर गम को बाट लेते हो गुरु,
न रिश्ता खून का है न रिवाज से बंधा,
फिर भी साथ देते है गुरु।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
सनातन संस्कृति में हजारों वर्षों से गुरु-शिष्य
के बीच ज्ञान बांटने की अटूट परंपरा चली आ रही है।
गुरु के बिना जीवन निरर्थक है,
गुरु अपने सूक्ष्म ज्ञान से अपने शिष्य के जीवन से
अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश का संचार करता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।
Happy Guru Purnima

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।
शुभ गुरु पूर्णिमा

रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो
लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये,
गुरु वही श्रेष्ठ होता है,
जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाए
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है,
जिसकी संगत से रंगत बदल जाए।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई,
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ-बाप की मूरत है गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
Happy Guru Purnima

गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम
तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
शुभ गुरु पूर्णिमा

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि,
गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है,
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
Guru Purnima Wishes in Hindi

आप गुरु के साथ चलना,
आप अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं,
दूर अज्ञान के अंधकार से
आप अपने जीवन की सभी समस्याओं और पीछे छोड़,
जीवन के शिखर अनुभवों की ओर ले जाते हैं।
Happy Guru Purnima
विश्व के अन्य प्राणियों के लिए
वह एक शिक्षक या गुरु हो सकता हैं,
लेकिन अपने शिष्यों के लिए
एक गुरु उनका सबकुछ होता है।
मेरे शिक्षक ने मेरा जीवन बनाया,
मेरे शिक्षक ने मेरा जीवन बनाया,
मैं उनका धन्यवाद करु,
मेरे जीवन में होने के लिए।
Happy Guru Purnima
हीरे की तरह तराशा गुरु ने,
जीवन को आसान बनाया गुरु ने,
अंदर विश्वास जगाकर तुम भी अपने आप को धन्यवाद करो।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु से भी बड़ा एक गुरु है दोस्तों,
जो वो सीखा जाती है
और कोई नहीं सीखा पाएगा,
उसे कहते है जिंदगी,
गुरु तो सिर्फ रास्ता दिखते है,
जिंदगी चलना सिखाती है।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु वो नशा है जो कभी छूटता नहीं,
गुरु वो भरोसा है जो कभी टूटता नहीं,
बैठ जाओ एकबार मेरे गुरु की नइया में ये वो कश्ती है जो मझधार में भी कभी डूबता नहीं
शुभ गुरु पूर्णिमा
Guru Purnima Photos Images
जिसमें एक सच्चा गुरु पा लिया,
उसने मानो सारा संसार पा लिया,
माता-पिता, बच्चे और दोस्त तो सभी के होते हैं,
लेकिन गुरु का भाग्य सबको नहीं मिलता।
शुभ गुरु पूर्णिमा
संस्कृत में ‘गु’ का अर्थ है- अंधकार या मूल अज्ञान
और ‘रु’ का अर्थ है- उसका निरोधक।
गुरु को गुरु इसलिए कहा जाता है,
कि वह अज्ञान तिमिर का ज्ञानांजन-शलाशा से निवारण कर देता है,
और अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को पूर्व कहा जाता है।
शुभ गुरु पूर्णिमा
जो बनाए हमें इंसान और देश सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं,
शत-शत प्रणाम।
Happy Guru Purnima
गुरु और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं,
खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं,
पर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु बिना ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिना आत्मा नहीं।
शुभ गुरु पूर्णिमा