जब रत होती तो हमें किसी की यद् अति है
Good night Shayari in Hindi
Good night shayari in Hindi आपके अपनो के लिए हिंदी में गुड नाईट शायरी।

ऐ चाँद🌜 मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों⭐ की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक 🤗खूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट..
See Also:

मुझे सुलाने😴 के लिए जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात☘ खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से ये आवाज आती है,
👉आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है।
Good Night..
- Good Night Shayari Friend
- 2 lines Good Night Shayari
- Good Night Shayari Mohabbat
- Good Night Dosti Shayari
- Intezar Good Night Shayari
Good Night Shayari Friend

रोज़ आ जाते हो तुम😊 नींद की मुंडेरों पर,
बादलों☁️ में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद🌜 का टुकड़ा बन कर।
शुभरात्रि..

देखो फिर से रात आ गयी गूड नाईट😴 कहने की बात याद
आ गयी
बैठे थे गुम सुम🍀 होकर चाँद को देखा तो 👉तुम्हारी याद आ गयी ।
Good Night..

ये रात चाँदनी🌙 लेकर आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे⭐ लोरी गाकर आपको सुलायें,
इतने प्यारे☘ और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा😊 मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि..

पलकों☘ में कैद कुछ सपने हैं,
कुछ बैगाने और कुछ अपने👫 हैं,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने😊 हैं।
शुभ रात्रि..
2 lines Good Night Shayari

जैसे चाँद🌜 का काम है रात में रौशनी देना,
तारों⭐ का काम है सारी रात चमकते🌟 रहना,
दिल💖 का काम है अपनों की याद में धड़कते💓 रहना,
👉हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।
शुभ रात्रि ..

ईश्वर का संदेश☘
तुम सोने😴 से पहले सबको माफ🙏 कर दिया करों,
तुम्हें जागने से पहले में तुम्हें माफ कर दूंगा।😊
गुड नाईट।

ख़ुश😊 से बीते हर शाम आपकी,
हर सुहानी हो रात😴 आपकी,
यही आरज़ू है हमारी कि,💖
जिस किसी चीज़ पर भी पड़े नज़र आपकी,
👉अगले ही पल वो हो जाये आपकी।
शुभ रात्रि।

मोमबत्तियां🕯 नही जलती है लाइट के बिना,
चांद🌜 भी नही चमकता है रात के बिना,
तो हम कैसे सो😴 सकते है,
👉आपको गुड नाईट कहे बिना।
गुड नाईट।

कितनी जल्दी☘ से हर एक मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही और बरसात🌦 चली जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे हमें,
क्योंकि नींद😴 आती नही और सारी रात🌠 गुजर जाती है
Good Night..
Good Night Shayari Mohabbat

हर रात😴 मे आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने💖 वाला हो,
वक्त⏳ गुजर जाये उनकी यादों😌 के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
शुभ रात्रि..

मीठी मीठी याद पलको😊 में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल💖 में बसा लेना,
चाहे ना आओ दिल 💕 में,
मगर मुस्कुरा😊 कर मुझे सपनों में बुला लेना।
Good Night..

मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों🤗 में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात🤝 का
ज़रा अपनी आँखों👀 के परदे तो गिरा दीजिए😊
शुभ रात्रि..

दिल❤ की किताब📖 में गुलाब🌹 उनका था
रात की नींद😴 में ख्वाब उनका था
कितना प्यार😍 करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना😢 ये जबाब उनका था|
गुड नाईट..

आँखे 👀भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद😌 करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने😴 से भी इंकार करती है..
शुभ रात्रि..

ऐ चाँद🌜 मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारो🌟 की महफ़िल संग रोशनी करना
छुपा लेना अँधेरे को
हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा🌞 देना
गुड नाईट..
Good Night Dosti Shayari

ऐ पलक तु बन्द हो जा😌
ख्बाबों💕 में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी😊 से कट जायेगी.
Good Night..

रात मे जुगनू की झगमगाहट,🍃
आसमाँ मे तारों🌟 की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे भी खूबसूरत😍 है आपके चेहरे की मुस्कुराहट…😊
गुड नाईट..

दुनिया मे रह के सपनों😴 मे खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,😘
अगर कुछ भी नही होता तो Dont Worry,🤗
चद्दर-तकीया लो और सो जाओ…😴
शुभ रात्रि!

नींद का साथ हो, सपनों😌 की बारात हो
चांद🌜 सितारे 🌟भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,🍃
पर हमारी यादें आपके साथ हो!!😘
शुभ रात्रि!

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,🍃
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद🌜 रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता❤
Good Night..
Intezar Good Night Shayari

इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात💑 हो जाये,
अपने मोबाइल 📱से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये!🍃
गुड नाईट..

निकल आया चाँद🌜 बिखर गए सितारे,🌟
सो गए पंछी🕊 सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने😌 प्यारे प्यारे…💞
शुभ रात्रि!

रात खामोश है, चाँद🌛 भी खामोश है,
पर दिल💗 में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त😘,
बिना गुड नाईट कहे सो😴 रहा है…
Good Night ..
More shayari