Good Night Shayari: दोस्तों आप ढूंढ रहे हैं गुड नाइट शायरी हमने यहां पर आपके लिए सबसे बेस्ट गुड नाईट दोस्ती शायरी और पति-पत्नी गुड नाईट शायरी लेकर आए हैं। नीचे हमने आपके लिए ढेरों सारे गुड नाइट शायरी लेकर आए हैं जिसे आप डाउनलोड करके अपनों को भेज सकते हैं।
Good Night Shayari

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट..

मुझे सुलाने के लिए जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से ये आवाज आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है।
Good Night..

रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर,
बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर।
शुभरात्रि..

देखो फिर से रात आ गयी,
गूड नाईट कहने की बात यादआ गयी,
बैठे थे गुम सुम होकर चाँद को देखा तो तुम्हारी याद आ गयी ।
Good Night..

ये रात चाँदनी लेकर आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलायें,
इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।
शुभ रात्रि..
गुड नाईट दोस्ती शायरी

पलकों में कैद कुछ सपने हैं,
कुछ बैगाने और कुछ अपने हैं,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने हैं।
शुभ रात्रि..

जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते ? रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।
शुभ रात्रि ..

ईश्वर का संदेश
तुम सोने से पहले सबको माफ कर दिया करों,
तुम्हें जागने से पहले में तुम्हें माफ कर दूंगा।
Good Night

ख़ुश से बीते हर शाम आपकी,
हर सुहानी हो रात आपकी,
यही आरज़ू है हमारी कि,
जिस किसी चीज़ पर भी पड़े नज़र आपकी,
अगले ही पल वो हो जाये आपकी।
शुभ रात्रि।

मोमबत्तियां नही जलती है लाइट के बिना,
चांद भी नही चमकता है रात के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना।
Good Night
2 Line Good Night Shayari

कितनी जल्दी से हर एक मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही और बरसात चली जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे हमें
क्योंकि नींद आती नही और सारी रात गुजर जाती है।
Good Night..

हर रात मे आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
शुभ रात्रि..

मीठी मीठी याद पलको में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल में बसा लेना,
चाहे ना आओ दिल में,
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनों में बुला लेना।
Good Night..

मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए।
शुभ रात्रि..

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
Good Night
पति पत्नी गुड नाईट शायरी

आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है।
शुभ रात्रि

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना
छुपा लेना अँधेरे को
हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना।
Good Night

ऐ पलक तु बन्द हो जा
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
Good Night

रात मे जुगनू की झगमगाहट,
आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे भी खूबसूरत है आपके चेहरे की मुस्कुराहट।
Good Night

दुनिया मे रह के सपनों मे खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नही होता तो Don’t Worry,
चद्दर-तकीया लो और सो जाओ।
शुभ रात्रि!
सुभ रात्रि शायरी

नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो!
शुभ रात्रि!

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
Good Night

इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये।
Good Night

निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे।
शुभ रात्रि!

रात खामोश है, चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है।
Good Night ..
निष्कर्ष: रिश्तो को मजबूत बनाने के लिए हमें नियमित रूप से एक दूसरे के सुख दुःख में साथ देना बहुत ही आवश्यक है। आप यह Good Night Shayari उन्हें भेज कर उनके लिए अपना प्यार व्यक्त कर सकते हो।
कुछ अन्य शायरी