Good Morning in Hindi: Hello, Guys, this post is based on the collection of “Good Morning Wishes”. This all-new status in Hindi with images
Please read it and share it in your Friend’s circle too. And if you have any questions, comment in the comment box.
Good morning Status in Hindi

जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है,
लेकिन यकीन करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से सब खुश होते है।

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।
सुप्रभात…

सुबह का सवेरा आपके साथ हो,
हर पल आपका खास हो,
दिल से बस यही दुआ है,
की हर लम्हा आपका साथ हो।
Good Morning…
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे,
वह उतना ही निराश करेगा।
कर्म में विश्वास रखें,
आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।
शुभ प्रभात…
पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
शुभ दिन…
अच्छे के साथ अच्छे रहो लेकिन,
बुरे के साथ बुरे नहीं बनो क्योंकि,
पानी से गंदगी साफ कर सकते हैं,
गंदगी से गंदगी नही।
Good Morning…
आप नही होते तो हम खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको “गुड मॉर्निंग” कहने के लिए उठे हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते।
सुप्रभात…
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हजार ख़ुशियाँ दे आपको।
शुभ प्रभात…
इस जीवन में खत्म होने जैसा कुछ नहीं है,
यह तो सदैव चलता रहता है,
हमेशा एक नई उम्मीद आपका इंतजार करती है,
जरूरत सिर्फ उसको पहचानने की होती है।
शुभ दिन…
खूबसूरत जिंदगी वह होती है,
जहां मित्र आपको परिवार समझता है,
और परिवार मित्र।
Good Morning…
Khubsurat Good Morning Status

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि,
ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि,
ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है।
Good Morning…
इस दुनिया में कोई भी महान पैदा नहीं होता है,
महान बना जाता है,
कुछ आदतों को छोड़कर
और कुछ मेहनत करके।
सुप्रभात…
हमेशा टूटने का मतलब खत्म नहीं होता है,
कभी कभी टूटने से ज़िंदगी की शुरुआत होती है।
शुभ प्रभात…
प्यार की डोर सजाए रखो,
दिल को दिल से मिलाए रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से मीठे बोल कर रिश्तो को बनाए रखो।
शुभ दिन…
इंसान घर बदलता है,
रिश्तें बदलता है,
दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है,
क्योंकि वह खुद को नहीं बदलता।
सुप्रभात…

ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस ख़ुशियों की झलक हो।
Good Morning…
हर स्कूल में लिखा होता है,
“उसूल” तोड़ना मना है।
हर बाग में लिखा होता है,
“फूल” तोड़ना मना है।
हर खेल में लिखा होता है,
“रूल” तोड़ना मना है।
काश रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी लिखा होता की,
किसी का“ साथ” छोड़ना मना है।
Good Morning…
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ ग़म की हवा छू कर भी न गुज़रे,
ख़ुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको।
सुप्रभात…
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता।
शुभ प्रभात…
रिश्ता वो नहीं होता जो,
दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,
जिसे दिल से निभाया जाता है।
Good Morning…
याद करना और याद आना,
दोनों अलग-अलग बातें है,
याद हम उन्हें करते है,
जो हमारे अपने है,
और याद हम उन्हें आते है,
जो हमें अपना समझते है।
सुप्रभात…
Good Morning status Photo
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है,
आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
लेकिन आप कब गलत थे,
इसे सब याद रखते हैं।
Good Morning…

कल का दिन किसने देखा है,
आज दिन भी खोए क्यों,
जिन घड़ियो में हस सकते थे,
उन घड़ियों में फिर रोए क्यों।
शुभ प्रभात…
“नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे शब्द है,
लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है,
हम जिंदगी में बोहोतसी चीजें खो देते है,
“नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर,
और,
“हाँ” देर से बोलने पर।
Good Morning…
कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है,
कीमत मौत की नहीं सांस की होती है,
प्यार तो बहुत करते है दुनिया में पर,
कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है।
सुप्रभात…
अगर खोने का डर
और पाने की चाहत न होती,
तो न भगवान होता
और ना प्रार्थना होती।
शुभ प्रभात…
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो वर्ना जिंदगी यू ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुसकुरा कर देखो,
आप के साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
Good Morning…
न दूर रहने से रिश्ते टूट जाते है,
न पास रहने से जुड़ जाते है,
यह तो एहसास के पक्के धागे है ,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते है।
सुप्रभात…
Good Morning status for Whatsapp

किसी को नजरो में ना बसाओ,
क्योंकि नजरो में सिर्फ सपने बसते है,
बसना है तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में तो बस अपने बसते है।
शुभ प्रभात…
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
जिंदगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,
निगाहों पर सुबह-सुबह
“अपनों” की याद आ ही जाती है।
Good Morning…
जिंदा रहे या ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहे या ना रहे यादे रहेगी,
अपनी जिंदगी में हमेशा हसते रहना,
क्योकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
सुप्रभात…
दुनियाँ की सबसे
अच्छी किताब हम स्वयं हैं,
खुद को पढ़ने की कोशिश कीजिए,
सब समस्याओं का
समाधान मिल जाएगा।
शुभ प्रभात…
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी ख़ुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाला कल हो।
सुप्रभात…

कुछ लोग ज़िंदगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िंदगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िंदगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं,
तो ज़िंदगी होती है।
Good Morning…
अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता,
बस दूर हो जाता है,
उन लोगों से,
जिन्हें उसकी कदर नहीं होती।
शुभ प्रभात…
बिखरने के तो लाख बहाने मिल जाएगे,
आओ हम जुड़ने के अवसर ढूंढे।
सुप्रभात…
ये जिंदगी तब हसीन होती है,
जब हर दुआ कबूल होती है,
कहने को तो सब अपने है,
पर काश कोई ऐसा हो जो ये कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी “तकलीफ़” होती है।
शुभ दिन…
हर सुबह तेरी दुनिया में रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुसी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुद तुझमे शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
शुभ प्रभात…
Good Morning Love Status in Hindi

जैसे जैसे नाम आपका ऊंचा होता है,
वैसे वैसे शांत रहना सीखीए,
क्योंकि आवाज़ हमेशा सिक्के ही करते है,
नोटों को कभी बजते नहीं देखा।
Good Morning…
जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा,
एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है।
शुभ दिन…
खूबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िंदगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
सुप्रभात…
यकीन कीजिए ईश्वर के फैसले,
हमारे ख्वाहिशो से बेहतर होते है।
शुभ प्रभात…
उमीदो से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान,
जो घायल भी उमीदो से है,
और जिन्दा भी उमीदो पर है।
शुभ दिन…

जो बात दिल में है,
उसे कहने की हिम्मत रखो,
और जो बात किसी और के दिल में है,
उसे समझने की समझ रखो।
Good Morning…
जब मन खराब हो
तब बुरे शब्द ना बोलें,
क्योंकि
खराब मन को
बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे,
लेकिन शब्दों को बदलने के मौके
फिर नहीं मिलेंगे।
शुभ प्रभात…
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है।
शुभ दिन…
ईश्वर कहते है उदास न हो,
मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं
तेरा विश्वास हुँ।
सुप्रभात…
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ।
शुभ प्रभात…
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी ख़ुशियाँ,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो।
Good Morning…
मुस्कराहट तुम्हारे लबों से कभी छूट ना पाए,
ख़ुदा करे आँसू कभी आँखों में तुम्हारी ना आए,
हो मुकम्मल हर ख़्वाब तुम्हारा,
ज़िंदगी तुम्हारी खुशिओं से भर जाए।
सुप्रभात…
Final Words: मेरे प्रिय सज्जनो आपको ये कैसा लगा हमारा good morning Status अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।