Good Evening Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए शुभ संध्या कोट्स लेके आए है। इस तरह की शुभ संध्या कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Good Evening in Hindi

बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं,
जिन्दगी का नाम, कभी ख़ुशी कभी गम हैं,
गुड इवनिंग।

नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास,
अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना,
गुड इवनिंग।

वो भी क्या शाम थी,
जब पंछी घोसलो में आते थे,
और अब ये शाम है,
जब टीवी सीरियल घरो मे आते है,
गुड इवनिंग।

रात हुई जब हर शाम के बाद,
तेरी याद आयी हर बात के बाद,
हमने खामोश रह कर भी महसूस किया,
तेरी आवाज़ आयी हर सांस के बाद,
गुड इवनिंग।

शाम का ये खूबसूरत समा है,
सूरज भी अब छुपने लगा है,
अंधेरा हो चला है,
पर तू न जाने कहां घूम रहा है,
गुड इवनिंग।

कोई वादा न कर, कोई इरादा न कर,
ख्वाहिशों में खुद को आधा न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया,
इस तकदीर से उम्मीद ज्यादा न कर,
गुड इवनिंग।
Good Evening Quotes in Hindi

वादा किया है मिलने ज़रूर आयेंगे,
सच्चा प्यार बनकर वादा निभाएंगे,
आप है तो हमें किस बात का गम,
इस शाम को आपके नाम पर सजाएंगे,
गुड इवनिंग।

कल रात चांद बिल्कुल आप जैसा था,
वही खूबसूरती वही नूर वही गुरूर,
और वैसे ही आप की तरह दूर,
गुड इवनिंग।

दिमाग और दिल में, उतना ही फर्क है,
जितना फोनबुक और इनबॉक्स में,
फोनबुक में हजारो मिलते है, लेकिन अपने,
सिर्फ इनबॉक्स में मिलते है दोस्त,
गुड इवनिंग।

होंठों पर मुस्कान, नज़रों में ख़ुशी,
दुख का नामोनिशान न हो,
हर शाम हो इतनी हंसी,
जिसके ढलने की शाम न हो,
गुड इवनिंग।

अनंत काल तक तुम मेरे रहोगे और मैं तुम्हारा रहूँगा,
तुम्हारा और मेरा एक साथ रहना,
और मरना तय है, मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
गुड इवनिंग।

जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया,
सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया,
सारा दिन बस कन्हैया को याद किया,
जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया,
गुड इवनिंग।
Special Good Evening in Hindi

दीये तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं,
खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं,
गुड इवनिंग।

मुझे ना जीने की ख़ुशी है अब,
अब ना ही मरने का है ग़म,
उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम,
क्योंकि अब हर शाम है उनकी यादो के संग,
गुड इवनिंग।

जंगल में आग आंधी आने पर भी जला करते हैं,
कमल के फूल कीचड़ में भी खिला करते हैं,
नसीब वाली होते है वह शाम,
जब हम अपने दोस्त से मिला करते हैं,
गुड इवनिंग।

ढलते शाम का वही एहसास है,
इस दिल में तेरे लिए जगह कुछ खास है,
तुम नहीं हो यहां ये मालूम है मुझे,
लेकिनमेरा दिल कहता है जैसे तू यहीं कहीं पास है,
गुड इवनिंग।

वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
चाँद की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर शाम को फूलों से सजाएंगे,
गुड इवनिंग।
कई एक पल में दिल,
जित लेता है, तो कोई,
ज़िन्दगी भर साथ रहेकर,
रहते हो दूर कुछ पल केलिए,
दूर रहकर भी करीब हो हर पल के लिए,
कैसे याद ना आए आपको,
गुड इवनिंग।
Good Evening Images Hindi
एक शाम आती है तेरी याद लेकर,
एक शाम जाती है तेरी याद लेकर,
हमें तो उस शाम का इन्तजार है,
जो आयें तुम्हे साथ लेकर,
गुड इवनिंग।
करोगे याद एक दिन इस प्यार के जमाने को,
चले जायेंगे जब हम कभी ना वापस आने को ,
करेगा महफिल में जब जिक्र हमारा कोई,
तो तुम भी तनहाई ढूढोगे आंसू बहाने को,
गुड इवनिंग।
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है,
गुड इवनिंग।
तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे,
तेरे प्यार को कभी बदनाम न होने देंगे,
मेरी जिंदगी में सूरज निकले न निकले,
तेरी ज़िंदगी में कभी शाम ना होने देंगे,
गुड इवनिंग।
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं,
गुड इवनिंग।
मुखड़े पर तेरे मुस्कान खिले,
दुआ करता हूं हम हर शाम मिले,
मेरी इस शायरी को छुपाकर पढ़ना,
कहीं ऐसा ना हो कि तेरे पापा खड़े तेरे पास मिले,
गुड इवनिंग।
हर मजनू को ज़रूरत होती है प्यार की,
हमें भी ज़रूरत है आपकी,
अब तो इतने दिन हो गए पर हम आपसे नहीं मिल पाए,
हमें अब भी इन्तज़ार है उस शाम की,
गुड इवनिंग।
कभी उसको नज़र अंदाज़ वा करो जो,
आपकी बहुत परवाह करता हो,
वरता किसी दिन आपको एहसास होगा कि,
पत्थर जमा करते करते आपने हीरा गवा दिया,
गुड इवनिंग।
लबो पर तेरे मुस्कान खिले,
सागर किनारे हम हर शाम मिले,
मेरे इस मैसेज को संभल कर पढ़ना,
वरना कहीं शाम पड़े सागर किनारे,
तेरे पापा खड़े ना मिले,
गुड इवनिंग।
कभी सब कुछ कहकर भी,
बात अधूरी रह जाती है,
तो,
कभी कुछ ना कहकर भी,
बात पूरी हो जाती है,
कह दो हर वो बात,
जो जरुरी है कहना,
क्योंकी,
कभी-कभी जिन्दगी भी,
बेवक्त पूरी हो जाती है,
गुड इवनिंग।
आँधी में भी दीये जला करते हैं,
कांटो में ही गुलाब खिला करते हैं,
खुश नसीब होती है वो शाम,
जिसमें आप जैसे लोग मिला करते हैं,
गुड इवनिंग।
Happy Good Evening in Hindi
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली,
गुड इवनिंग।
जिन्दगी की हर सुबह,
कुछ शर्ते लेकर आती हैं,
और जिन्दगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं,
गुड इवनिंग।
आपकी हंसी बड़ी प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमे हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
दुनिया से भी प्यारी आपकी यारी,
हमें लगती है,
गुड इवनिंग।
शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता हैं,
सपनों के सिवा ना कुछ पास होता हैं,
आपको बहुत याद करते हैं हम,
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता हैं,
गुड इवनिंग।
साहस, उल्लास और प्यार से नयें,
दिन नई शाम की शुरुआत कीजिये,
और अपने ज़िन्दगी की,
हर शाम को सफल बना लीजिये,
गुड इवनिंग।
सूरज छुपने से हमको अब डर लगता है,
बीते लम्हों को सोचने पर रोना आता है,
जबसे हमने उनसे धोका खाया,
अब फिर से दिल लगाने की बात से भी डर लगता है,
गुड इवनिंग।
शाम में एक बात होती थी,
जब पंछी अपने घौसले में आते थे,
और आज के शाम में एक बात है,
जब टीवी सीरियल हमारे घरो में आते हैं,
गुड इवनिंग।
थक गया है सूरज,
अपने घर को चला जायेगा,
अब तू भी आजा मेरे प्रियतम,
कल से सूरज फिर आ जायेगा,
गुड इवनिंग।
जिन्दगी में दो चीजें ख़ास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नही होता और
प्यार हर किसी से नही होता,
गुड इवनिंग।
चाँद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो,
मुझे ये शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो,
मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर,
मुझे इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो,
गुड इवनिंग।
हसरतें कुछ और है,
वक्त का इंतजार कुछ और है,
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक,
दिल चाहता कुछ और है, होता कुछ और है,
गुड इवनिंग।
Evening Quotes in Hindi
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी,
गुड इवनिंग।
होटों पर तेरे मुस्कान खिले,
नदी किनारे हम हर शाम मिले,
मेरे मैसेज को संभाल कर पढ़ना,
वरना कहीं तेरे पास पापा खड़े ना मिले,
गुड इवनिंग।
पूछ लो बेशक परिन्दों की हसीं चेहकार से,
तुम शफ़क़ की झील हो और शाम का मंज़र हूँ मैं,
गुड इवनिंग।
नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास,
अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना,
गुड इवनिंग।
काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये शाम मोहब्बत की रुके ना,
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
और दिल की कोई चाहत बचे ना,
गुड इवनिंग।
दुआ करता हूं आपके दिल से,
हमको आज कुछ हुआ है फिर से,
याद आती है आपकी शाम ढलते ही,
लगता है आपसे प्यार हुआ आज फिर से,
गुड इवनिंग।
दीये तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं,
खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं,
गुड इवनिंग।
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं,
जिन्दगी का नाम, कभी ख़ुशी कभी गम हैं,
गुड इवनिंग।
जिए हुए लम्हीं की जिन्दगी कहते हैं,
जो दिल को सुकून हे,
उसे खुशी कहते हैं,
जिसके होने की खुशी से ज़िन्दगी मिले,
ऐसे रिश्ते को दोस्ती कहते हैं,
गुड इवनिंग।
मैं ही जानता हूं, इस शाम मैं कैसे जी रहा हूं,
दूर तो आप हमसे हो गए, अब रो मैं रहा हूं,
आपके साथ बिताया हर पल याद है हमको,
इसलिए आज शायरी मैं लिख रहा हूं,
गुड इवनिंग।
रोज़ ढलती हुई शाम से डर लगता है,
अब मुझे प्यार के अंजाम से डर लगतां है,
जब से तुमने मुझे धोखा दिया,
तबसे मोहब्बत के नाम से भी डर लगता है,
गुड इवनिंग।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा शुभ संध्या कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।