Good Afternoon Quotes In Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए गुड आफ्टरनून कोट्स लेके आए है। इस तरह की गुड आफ्टरनून कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Good Afternoon in Hindi

इस महीने का नाम है जून,
हर कोई गर्मी से ढूँढता है सुकून,
दोपहर की तेज धूप से बचना,
आपको मेरी तरफ से गुड आफ्टरनून।
Good Afternoon

आग लगी इस दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब हमें जब वो जुदा हुए,
वफ़ा करके वो हमें कुछ दे न सके,
लेकिन छोड़ गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
Good Afternoon

न चादर बड़ी कीजिये,
न खवाइसे दफन कीजिये,
चार दिन की जीवन में,
बस चैन से बसर कीजिए।
Good Afternoon

फिर चिड़ने वाली दोपहर आई है,
कड़कती गर्मी को साथ लाई है,
अब तैयार हो जाओ पसीने के पानी से नहाने को,
अब दोपहर आपको Good Afternoon कहने आई है।
Good Afternoon

सूरज निकल चुका है दोपहर हो चला है,
फूल खिल चुके हैं और पंछी भी घोसले से उड़ चुके हैं,
नींद से जागो मेरे दोस्त कब तक सोते रहोगे,
अब सपनों को हकीकत में बदलने का वक्त हो चुका है।
Good Afternoon

जीत किसके लिए हार किसके लिए,
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा,
एक दिन फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।
Good Afternoon
Good Afternoon Quotes in Hindi

खिलती हुई सुबह अलविदा कह रही है,
और पसीने वाली गर्मी दस्तक दे रही है,
उठ कर तो देखो दोपहर की नज़ारों को,
दोपहर वाली सूरज गुड आफ्टरनून कह रही है।
Good Afternoon

कूलर और एसी का मजा तो गांव की गर्मी में होती है,
लेकिन किस्मत जो फूटी यहां तो बिजली ही नहीं है,
दोपहर को गर्मी उबलते हुए पानी के समान लगती है,
ऊपर से तेज़ हवाओं से दिन नहीं कट पाती है।
Good Afternoon

दिन के हर पहर तेरे ही मीठी बाते याद आती,
और उन मीठी बातो मे हम शामिल होना चाहते,
शुक्र है शायरी भरी पड़ी है इंटरनेट पर,
वरना ऐसे शायरो वाली शायरी आपको कैसे भेज पाते।
Good Afternoon

गर्मी शुरू हो गई है आपके लिए,
ठंडा पानी भेज दिया है पी लीजिएगा,
ओए,
पानी वाली को वापस भेज देना,
दूसरों को भी भेजना है।
Good Afternoon

खुशियों की रौशनी सदा तेरे साथ हो,
हर आने वाला दिन तेरे लिए ख़ास हो,
हर सुबह-दोपहर-शाम मेरी यही दुआ है,
कि मेरा दोस्त जिंदगी में कभी न उदास हो।
Good Afternoon

ऐ हवा, मेरे दिल में रहने वाली को ये पैगाम दे दे,
प्यार भरी दोपहर और ख़ुशी भरी सुबह-शाम दे दे,
जब वो अकेले में पढ़े मेरे दिल के इस जज्बात को,
तो उनके चेहरे पर खूबसूरत सी मुस्कान दे दे।
Good Afternoon
Good Afternoon Images Hindi

सर झुकाकर नमस्कार करते हैं,
दिल से मांगी दुआ आपके नाम करते हैं,
अगर स्वीकार हो तो मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा आफ्टरनून आपके नाम करते हैं।
Good Afternoon

कर्म करो तो फल मिलता हैं आज,
नहीं तो कल मिलता है जितना गहरा,
कुआं हो उतना मीठा जल मिलता हैं।
Good Afternoon

बागो में फूल खिलते रहेंगे रात में दीप जलते,
रहेंगे दुआ हैं भगवान से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे।
Good Afternoon

धन्यवाद ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना हसीन बनाने के लिए,
तुम हो तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश किस्मत बनाने के लिए।
Good Afternoon

दोपहर की धुप याद दिलाती रहेगी गरमा,
गर्म भोजन की खुशबू आती रहेगी कितना,
भी Morning Breakfast क्यों ना खा लूँ,
बिना Afternoon Lunch के भूख लगती रहेगी।
Good Afternoon
शुभ दोपहर दूर रहकर करीब रहना नजाकत है मेरी,
याद बनकर आखों मे बसना शरारत हैं मेरी,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
क्योंकि एहसास बनकर दिल,
में रहना आदत हैं मेरी।
Good Afternoon
Good Afternoon Shayari in Hindi
न रूठा कीजिए,
न झूठा वादा कीजिए,
कभी फुर्सत के पल निकालकर,
कभी खुद से भी मिला कीजिए।
Good Afternoon
आपकी हँसी बहुत प्यारी लगती हैं,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती हैं,
कभी दूर ना करना खुद से हमें आपकी,
नौकरी हमें जान से भी प्यारी लगती हैं।
Good Afternoon
याद रखना अपमान का बदला,
लड़ाई करके नही लिया जाता,
बल्कि सामने वाले व्यक्ति से,
ज्यादा सफल होकर लिया जाता हैं।
Good Afternoon
हैं भगवान! मुझे इतना काबिल बनाना की,
जिस तरह मेरे माता पिता ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको,
खुश रख सकू।
Good Afternoon
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती पक्की हो और,
आपकी हर दोपहर अच्छी हो।
Good Afternoon
आँखो मे रहने वाले को याद नही करते,
दिल मे रहने वाले की बात नही करते,
हमारी तो रुह मे बस गए हो आप,
तभी तो मिलने की फरियाद नही करते।
Good Afternoon
सूरज उदय होता है आपके कदमों की आहट से,
दोपहर का खाना बनता है आपके बनाने से,
अब भोजन अपने हाथों से बना भी दो,
क्योंकि मन प्रसन्न हो जाता है आपके हाथों से खाने से।
Good Afternoon
ये दोपहर का आलम भी अजीब है,
तन मे भरी सुस्ती भी क्या चीज है,
एक तरफ काम का बोझ सताता है,
दूसरी तरफ मूँछो वाला खडूस बॉस याद आता है।
Good Afternoon
क्या है वादा तो ज़रूर पूरा करेंगे,
सूरज की किरण बनकर आपको उठाएंगे,
हम है तो मुरझाना किस बात का,
तेरी दोपहर वाला Lunch भी हम ही पकाएंगे।
Good Afternoon
रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे कभी न मिटने,
वाला एक अहसास रहे कहने को तो छोटी सी हैं यह,
जिंदगी मगर दुआ हैं कि सदा आपका साथ रहे।
Good Afternoon
गर्मी बहोत जादा है,
आपके लिए आईस्क्रीमा भेज दी है।
Good Afternoon
Good Afternoon Wishes in Hindi
हर दोपहर आपको मैसेज करना अच्छा लगता है,
और घंटो चैट पर चैटिंग करना अच्छा लगता है,
सोचता हूं दिन और रात बस आप के बारे में,
आप जब रूठ जाएं तो मनाना अच्छा लगता है,
इस प्यारी सी दोपहर की प्यारी सी गुड आफ्टरनून।
Good Afternoon
सुबह का सुकून दोपहर का उत्साह बन जाऊँगा,
प्यार से इक नजर देखो, मैं तुम्हारा चाह बन जाऊंगा।
Good Afternoon
बर्फ का गोला तो हम आज भी खाते हैं,
और खाते खाते बचपन की,
यादें भी ताजा करते जाते हैं,
शुभ दोपहर।
Good Afternoon
सूरज चाचू ऊपर चढ़ पड़े हैं,
और तपती गर्मी से हमें तड़पाते हैं,
दोपहर का खाना अब पेट को जाना है,
फिर तकया पकड़कर चैन की नींद सो जाना है,
शुभ दोपहर।
Good Afternoon
हमे आपकी हर अदा से प्यार हो गया,
आपकी मुस्कुराहट पर यह दिल तुम पर न्योछार हो गया,
सोचा ना था कभी इज़हार मोहब्बत का कर पाएंगे आपसे,
आपका इश्क़ हमारे लिए अब संसार हो गया।
Good Afternoon
चिंता फिकर छोड़ो अपनों से नाता जोड़ो,
कब काम आएगा यह Whatsapp उठाओं,
और Good Afternoon बोलो।
जब तन्हाई में आपकी याद आती हैं,
होंठो पे एक ही फरियाद आती हैं खुदा,
आपको हर खुशी दे क्यूंकि आज भी,
हमारी हर खुशी आपके बाद आती हैं।
Good Afternoon
सूर्य देवता कड़कती हुई धूप देते रहेंगे,
उस धूप में हम पसीने में भीगते रहेंगे,
दुआ करता हूँ हमें Ac वाली हवा मिल जाए,
वरना हम इस गर्मी में जलते रहेंगे।
Good Afternoon
हर दूरी मिटानी पडती है,
हर बात बतानी पडती है,
लगता है दोस्तों के पास,
वक्त ही नही है आज कल,
खुद अपनी याद दिलानी पडती है।
Good Afternoon
स्वर्ग की महलों में हो महल आपका,
सपनों की वादी में हो शहर आपका,
खिलती हुई आंगन में हो घर आपका,
दुआ करता हूं खूसूरत हो ये दिन आपका,
गुड आफ्टरनून।
Good Afternoon
तेरे मोहब्बत में उतरने लगा में तेरे ख्वाबों को,
छुपकर पड़ने लगा में कल नहीं दिखे उस मोड़ पर,
तुम हमें बेचैन होकर खुद से लड़ने लगी हो तुम।
Good Afternoon
Good Afternoon Hindi
पंछियों ने मधुर कंठ खोलकर गाना गाया,
तो मेरे लबो पर ये संदेश आया,
खिलती हुई धूप की महफ़िल और,
पंछियों का बसेरा आपको मुबारक हो,
आपको ये नई दोपहर मुबारक हो।
Good Afternoon
दोपहर की धूप याद दिलाती रहेगी,
गरमा गर्म भोजन की खुशबू आती रहेगी,
कितना भी morning breakfast क्यो ना खा लूं,
बिना afternoon lunch के भूख लगती रहेगी।
Good Afternoon
सुबह वाली धूप हमें जगाने आती है,
सारा अंधेरा को दुर कर जाती है,
सुबह वाली धूप की बात तो ठीक है,
पर दोपहर वाली धूप पसीने निकाल जाती है।
Good Afternoon
शुभ दोपहर उदास हो कभी तो,
मेरी हंसी मांग लेना,
गम हो तो मेरी खुशी मांगलेना,
रब तुझे लंबी उम्र दे,
एक पल भी कम पड़े तो,
मेरी जिंदगी मांग लेना।
Good Afternoon
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है,
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
Good Afternoon
भी लिलाला था मोहब्बत की तलाश में,
पर गर्मी बहुत थी जूस पीकर वापस आ गया।
Good Afternoon
गर्मी की दोपहरी बड़ा सताती है,
तन-मन में आलस्य भर जाती है,
ऊपर से काम का बोझ सताता है,
घड़ी-घड़ी बॉस डेडलाइन याद दिलाता है।
Good Afternoon
ना जाने कहां गई वो दोपहर वाली दिन,
जब हम पेड़ की छांव में शायरी सुनाया करते थे,
और सब मुझे शायरी वाले कहा करते थे,
अब जब शायरी सुनाता हूं महफ़िल में,
तो लोग मुझसे वेबसाइट की Url पूछने लग जाते हैं।
Good Afternoon
माँ बाप को सोचकर तपिश में जलते चले जाओ,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते,
जब टूटने लगे हौसला तो याद रखना,
तुम्हारी हार तुम्हारी माँ की उम्मीदो से बड़ी नही हो सकती।
Good Afternoon
एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो,
और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
Good Afternoon
ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम भेज दे,
खुशियों का गुड अफ्टर्नून और हँसी की शाम भेज दे,
जब कोई पढ़े मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दे दे।
Good Afternoon
जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है,
लबों पर मेरे बस यही फरियाद आती है,
जिंदगी में खुदा हर खुशी दे तुम्हें,
हमारी तो हर खुशी आपकी खुशी के बाद आती है।
Good Afternoon
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा गुड आफ्टरनून कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।