120+ Golden Thoughts of Life in Hindi — गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी

Golden Thoughts of Life in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी लेके आए है। इस तरह की गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Golden Thoughts of Life in Hindi

golden thoughts of life in hindi

ज़िन्दगी में उड़ना है तो अपने दम पर उड़ो,
अगर दूसरों के दम पर उड़ोगे तो वो वापस आपको नीचे गिराने का दम भी रखेंगे।

golden thoughts of life in hindi and english

मुझे घमण्ड नहीं है किसी भी बात का, क्योंकि मैं,
जानता हूँ कि एकरात जिंदगी में ऐसी भी रात होगी,
जिसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा।

golden thoughts of life in hindi text

विद्यार्थी जीवन में आपके पास,
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए,
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे,
उतना ही सीखते जायेंगे।

golden thoughts of life in hindi for students

इंसान को अपनी लाइफ में परछाई,
और दर्पण के जैसे मित्र बनाने चाहिए क्योंकि परछाई कभी,
साथ नही छोड़ती और दर्पण कभी झूठ नही बोलता।

golden thoughts of life in hindi download

आप हमेशा इतने छोटे बनिये की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।

self respect golden thoughts of life in hindi

नजरिया बदल कर तो देखो,
नज़ारे बदल जायँगे,
खुद को जान कर तो देखो,
तुम्हारे रिश्ते सुधर जायँगे,
खुद के विचार लिख कर तो देखो,
सुकून के पल नज़र आयंगे।

positive thinking golden thoughts of life in hindi

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है,
और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी।

emotional golden thoughts of life in hindi

बैठे रहने से आपका कुछ नहीं होगा,
और इंतज़ार करने से कोई आपका सुनहरे सपनों को लाकर पकड़ा नहीं देगा,
आपको वहां जाना होगा और आपके अपने के लिए मुमकिन बनाना होगा।

motivational golden thoughts of life in hindi

मेरे लिए, सभी अवसर एक सुनहरा अवसर है,
इसलिए मुझे जितना हो सके उतना मेहनत करना चाहिए,
और अपने सम्मान को लोगों के बनाये रखना चाहिए,
और आशा करता हूँ कि लोग मुझे अभिनेता के रूप में देख कर खुश हों।

love golden thoughts of life in hindi

अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है,
जो आपके नियंत्रण में नहीं तो,
इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है।

golden thoughts in hindi

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है,
लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है,
समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया इनमे भेद पैदा करता है।

real life golden thoughts of life in hindi

इस दुनियां में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं,
और वह सब सोच सकते हैं जो अब तक नहीं सोचा नहीं।

success golden thoughts of life in hindi

कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है,
कीमत मौत की नहीं, सांस की होती है,
प्यार तो बहुत करते है दुनिया में,
कीमत प्यार की नहीं, विश्वास की होती है।

relationship golden thoughts of life in hindi

जीवित रहना बहुत ही पीड़ा देता, संघर्षपूर्ण होता है,
नोराशापूर्ण होता है प्यार और बलिदान,
सुनहरा सूर्यास्त और काला तूफान,
मैंने कहा कि कुछ समय पहले,
और आज मुझे नहीं लगता कि में एक शब्द जोड़ दूंगा।

Self Respect Golden Thoughts of Life in Hindi

अपने जीवन में अवसर पाने के स्वर्णिम पलों को,
और भी बेहतर बनाने के लिए और जो भी अच्छा है,
जहाँ तक हमारी पहुँच है, जीवन का एक महान कला है।

ज़िन्दगी भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कभी गैरों को बहुत खास और अपनों को जानी दुश्मन बना देती है।

Positive Thinking Golden Thoughts of Life in Hindi

जीवन में इंसान सिर्फ दो चीज़ों से हारता है,
पहला वक़्त और दूसरा प्यार,
वक़्त कभी किसी का नहीं होता,
और प्यार कभी किसी को मिलता नहीं।

सभी बिजनेसमैन का गोल्डन रूल यह होता है कि,
अपने आपको ग्राहक कि जगह रख कर सोचें।

Emotional Golden Thoughts of Life in Hindi

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है,
लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है,
समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है।

इस दुनिया में वहीं व्यक्ति सबसे ज्यादा सुखी और समृद्धि है,
जो ईमानदार है और परिश्रम करने के लिए तैयार रहता हैं,
क्योंकि जीवन में सबसे ज्यादा सुख वहीं चीजें देती हैं जो परिश्रम से प्राप्त होती हैं।

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता।

मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है,
जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है,
एंव यही जीवन का सत्य है, एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता।

अपने सपनों को जिंदा रखिए,
अगर आपके सपनों की,
चिंगारी बुज गई तो इसका,
मतलब यह है कि आपने जीते,
जी आत्महत्या कर ली है।

आपत्ति धर्म का तात्पर्य हैं,
सामान्य सुख सुविधाओं की बात ताक पर रखकर वह करने में जुट जाना,
जिसके लिए मनुष्य की गरिमा भरी अंतरात्मा पुकारती हैं।

Motivational Golden Thoughts of Life in Hindi

यह एक बुरा दिन नहीं है, यह जीवन का एक और दिन है,
जिसे जीने के लिए आपको सराहना करने की आवश्यकता है।

किस्मत आपके हाथ में नहीं होती,
पर निर्णय आपके हाथ में होता है,
किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती,
पर आपका निर्णय आपकी किस्मत बदल सकती है।

आओ मेरे साथ रहो, और मेरा प्यार बनो,
और हम कुछ नए सुख साबित करेंगे सुनहरी रेत,
और क्रिस्टल ब्रुक, रेशमी रेखाओं और चांदी के कांटों के साथ।

ज़िन्दगी ऐसी जियो,
कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे,
तो दूसरा उसपर विश्वास न करे।

वक्त भी सिखाता है और टीचर भी,
पर दोनों में फरक इतना होता है कि,
टीचर सीखा कर इम्तिहान लेता है और,
वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।

Love Golden Thoughts of Life in Hindi

जीत किसके लिए हार किसके लिए ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है,
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है,
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।

कही ना कही कर्मो का डर है, नहीं तो गंगा पर क्यों इतनी भीड़ है ?
जो कर्म को समझता है उसे धर्म को समझने की जरुरत ही नहीं,
पाप शरीर नहीं करता विचार करते है,
और गंगा विचारों को नहीं सिर्फ शरीर को धोती है।

जीवन में कभी-कभी लोग औरो की हैसियत बताते-बताते ये भूल जातें है,
की कभी उनकी भी हैसियत वही थी।

दूर से हमें सफलता के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते तभी खुलते हैं,
जब हम सफलता के बिल्कुल पास होते हैं।

सचमुच में हमारा कोई दुश्मन नहीं होता है,
हम खुद समय समय पर अपने दुश्मन बनकर अपना ही नुकसान कर लेते हैं।

Real Life Golden Thoughts of Life in Hindi

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत,
असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए,
सबसे बढ़िया दवाई है, ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।

इस जिंदगी में बाधाएं होंगी, शंकाएं होंगी,
और गलतियां भी होंगी लेकिन कड़ी मेहनत करोगे,
तो कामयाबी की कोई सीमा नही होगी।

विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है,
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है,
और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है।

जीवन को केवल पीछे की तरफ देखकर समझा जा सकता है,
लेकिन इसे आगे की तरफ देखकर जीना चाहिए।

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है,
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

आप कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं,
यह उस वक्त मायने नहीं रखता है,
जब आप गलत रास्ते पर जा रहे होते हैं,
इसलिए समय-समय पर हमें यह गौर करना चाहिए,
कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं या नहीं।

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो आनंद में वचन मत दीजिये,
क्रोध में उत्तर मर दीजिये दुःख में निर्णय मत लीजिये।

जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं बल्की शांत छोड़ देते है,
जिससे गंदगी अपने आप निचे बैठ जाती है,
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय शांत रहकर,
विचार करे हल जरूर निकलेगा।

अगर मेहनत पर भरोसा है,
तो अपनी शब्दावली से “हार” शब्द निकाल दो,
क्योंकि इन दोनों का दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

ज्यादातर लोग बने-बनायें रास्तों पर ही चलते है,
और भीड़ का एक हिस्सा बन जाते हैं,
पर कुछ लोग मंजिल तक पहुँचने के लिए,
अपने रास्तें खुद बनाते हैं और एक दिन इतिहास लिख जाते हैं।

खो गया, कल, सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच कहीं,
दो सुनहरे घंटे, प्रत्येक सेट साठ हीरे के मिनटों के साथ,
उनके हमेशा के लिए चले जाने के लिए कोई इनाम नहीं दिया जाता है।

ज्यादातर लोग बने-बनायें रास्तों पर ही चलते है,
और भीड़ का एक हिस्सा बन जाते हैं,
पर कुछ लोग मंजिल तक पहुँचने के लिए,
अपने रास्तें खुद बनाते हैं और एक दिन इतिहास लिख जाते हैं।

अंधेरे को हटाने में वक्त बर्बाद मत करिए बल्कि दिये को जलाने में वक्त लगाइए,
दूसरों को नीचा दिखाने में नही,
खुद को ऊंचा उठाने में वक्त लगाइए।

एक व्यक्ति के जीवन में उसका सबसे बड़ा शत्रु वह स्वयं ही होता हैं,
जो अपनी कमियों और गलतियों को जानते हुए,
भी उसे सुधारने का प्रयास नही करता हैं।

शिकायत तो बहुत है तुझसे ऐ जिंदगी,
फिर भी जब तक जिऊंगा करता रहूंगा बंदगी।

मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को आमंत्रण देने के बराबर है,
जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का मुकाबला करना पड़ता है,
और यही जीवन का सत्य है।

पत्थर में बस एक कमी होती है,
की वो पिघलता नहीं है,
लेकिन उसकी एक जबरदस्त खूबी है,
की वह कभी बदलता नहीं है।

दुनिया में सबसे कीमती तोहफा वक्त होता है,
क्योंकि जब आप किसी को अपना वक्त देते हो,
तो उसे ज़िंदगी के वो पल देते हो जो कभी लौटकर वापस नही आते।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।