God Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए लेके आए है भगवान पर सुविचार हिंदी में लेके आए है। इस तरह के भगवान पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
God Quotes in Hindi

अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता।

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि, “ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है”
बल्कि, “ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है।

ए जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम “श्री बांके बिहारी” के
चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नहीं।

जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।

सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिव शंकर भोले।
Bhagwan Quotes in Hindi

किसी व्यक्ति ने साईं से पुछा बाबा आप बड़े हैं,
फिर भी नीचे क्यों बैठते हैं ?
“साईं बाबा” ने जवाब दिया,
नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं है।

भगवान वह नहीं है,
जो मन की मनोकामनाओं को
पूरा करता है,
बल्कि भगवान वह है,
जो मन से मनोकामनाओं का
नाश करता है।

भगवान कहते है-
तू करता वही है, जो तू चाहता है,
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख होगा वही जो तू चाहता है।

जब गमों ने आपको घेरा हो,
तुम हाल श्याम को सुना देना।
जब दुनिया आपसे मुंह मोड़े,
तुम अपने श्याम को मना लेना।
मेरे श्याम तो करुणा के सागर हैं,
तुम डुबकी उसमें लगा लेना।
जय श्री कृष्ण

किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है,
जो लोग कहते है,
परमात्मा कण कण में है,
वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिए बैठे है।
God Thoughts in Hindi

भगवान न दिखाई देने वाले
माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने वाले
भगवन है।

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,
की मंदिर में अल्लाह
और मस्जिद में राम मिले जैसे।

ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,
जब आपको खुद पर विश्वास हो,
क्योंकि ईश्वर बाहर नहीं हमारे अंदर ही हैं।

जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये,
समझ जाओ ऊपर वाला
आपको पहले से,
कुछ बेहतर देना चाहता है
और प्रयास जारी रखें।

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Bhakti Quotes in Hindi

ना मंदिर में छुपा है,
ना मस्जिद में छुपा है,
जिसके दिल में इंसानियत है,
उस दिल में खुदा है।

ईश्वर कहते है उदास न हो,
मैं तेरे साथ हूँ,
पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं
तेरा विश्वास हुँ।

कर्मभूमि पर फल के लिए,
श्रम तो करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है।
यदि प्रेम का मतलब
सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में
राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता।
मुझे कौन याद करेगा,
इस भरी दुनिया में,
हे ईश्वर !
बिना मतलब के तो लोग,
तुझे भी याद नहीं करते।
Devotional Quotes in Hindi
बाज़ार के रंगों में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे “कान्हा” की याद आते ही,
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।
एक भगवान आपके घर में भी होता है,
जिसे हम “माँ-बाप” के नाम से जानते है।
भगवान से निराश कभी मत होना,
संसार से आशा कभी मत करना,
नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची।
बड़े नादान हैं,
वो लोग जो इस दौर मैं भी,
वफा की उम्मीद करते है।
यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,
भगवान तक बदल दिया करते है।
जो मनुष्य जीवन में
सत्य के मार्ग पर चलता हैं,
उसका सफ़र ईश्वर के पास
आके ही समाप्त होता है।
हे भगवान,
सुख देना तो बस इतना देना,
कि जिसमें अहंकार न आये,
और दुःख देना तो बस इतना,
कि जिसमें आस्था ना टूटे।
God Motivational Quotes in Hindi
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख,
आप कर्म अच्छा करते चलें,
फिर ईश्वर की महिमा देखें।
छोटी सी उंगली से पूरा
गोवर्धन पर्वत उठाने वाले श्री कृष्ण,
पर वो बाँसुरी को दोनों हाथों से
पकड़ते हैं,
बस दोनों में इतना ही अंतर है,
पराक्रम और प्रेम का
आपसी संबंधों में पराक्रम नहीं
प्रेम दिखाइए।
मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,
तेरे और मेरे जैसे कितनो को
ईश्वर ने माटी से बनाकर,
माटी में मिला दिया।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
राधे-कृष्णा
दूसरों को उतनी ही जल्दी क्षमा करो,
जितनी जल्दी ईश्वर से आप
अपने लिए क्षमा चाहते हैं।
जो संकट में दूसरों की सहायता करता है,
उनकी सहायता से स्वयं करता हूँ।
“जय श्री कृष्णा”
तुजमे राम मुजमे राम
सब में राम समाया है
कर लो प्यार जगत में सभी से कोई नहीं पराया है।
ईश्वर अपनी संतानों का सच्चा साथी ही नहीं
बल्कि सारथी भी होता है,
जो समय पर साथ भी देता है,
और उसका मार्ग भी प्रशस्त करता है।
काँटों पर चलकर फुल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं,
एक बात सदा याद रखना,
दोस्त सुख में मिलते है,
लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है।
खूबसूरत रिश्ता है मेरे और मेरे भगवान के बीच,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वह देता नहीं।
ईश्वर से कुछ मांगने पर न मिले
तो उससे नाराज ना होना,
क्योकि ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
भगवान वह नहीं है,
जो मन की मनोकामनाओं को पूरा करता है,
बल्कि भगवान वह है,
जो मन से मनोकामनाओं का नाश करता है।
ईश्वर को ढूंढना बेहद सरल है,
जहां प्रेम है वही ईश्वर है।
एक माटी का दिया
अंधेरे से सारी रात लड़ता है,
तू तो भगवान का दिया है
फिर किस बात से डरता है।
किसी की सूरत बदल गई,
किसी की नियत बदल गई,
जब से तू ने पकड़ा मेरा हाथ भगवान,
मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
हर डगर हर पल तेरे साथ है,
सब भले ही साथ छोड़ जाएँ,
लेकिन भगवान कभी साथ नहीं छोड़ता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Trust Quotes in Hindi
- Two Line Quotes in Hindi
- Sister Quotes in Hindi
- Family Quotes in Hindi
- Romantic Love Quotes in Hindi
- Best Friend Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा भगवान कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।