
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।
Happy Ganesh Chaturthi

नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या
Happy Ganesh Chaturthi

गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Happy Ganesh Chaturthi

भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं।
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में,
विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दे अर्पण।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मे आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया।
Happy Ganesh Chaturthi

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्व मम देवदेव।
Happy Ganesh Chaturthi

एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी,
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।
Happy Ganesh Chaturthi

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आपके लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

सुख, समृद्धि और समाधान
आपके साथ जुड़े रहे,
हर दिन हर वक़्त हर साल
गणपति बाप्पा साथ खड़े रहे।
Happy Ganesh Chaturthi

जीवन सुंदर सुखद है बन जाता,
जब कोई गणेश का हो जाता,
दुख दरिद्र निकट ना आता,
जब गणेश नाम का जाप है करता।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

हर शुभ काम में सबसे पहले पूजा आपकी,
हे भगवान् गणेश,
करो ऐसी कृपा नित पूजा करू मैं आपकी।
Happy Ganesh Chaturthi

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गमले में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया
Happy Ganesh Chaturthi

सुख मिले समृद्धि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जीवन सफल हो
जब आये गणेश जी आपके द्वार।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति,
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति।
Happy Ganesh Chaturthi

रंग उड़ता गुलाल उड़ता भक्तों का है प्यार उड़ता,
चारों दिशाओं में खुशियों का
ऐसा फिर है दृश्य उमड़ता,
जिसे देखो वह गणेश रंग में अपने को है रंगा पाता।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

धन, समृद्धि और खुशियाँ लाए अपार,
जब भी आए गणेश चतुर्थी का त्योहार।
Happy Ganesh Chaturthi

भक्ति का है नाम गणेशा,
शक्ति का है नाम गणेशा,
खुशियों का है नाम गणेशा,
सुख का हे धाम गणेशा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणेश जी से आपको नूर मिले,
खुशियाँ आपको भरपूर मिले,
कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
Happy Ganesh Chaturthi

हर दुःख मिट जाएगा
गणेश जी जब तुम्हारे साथ है,
ये साल सफलता से भरा होगा,
आप के सर पर बाप्पा का जो हाथ है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसी चमके तेरी प्यारी सूरत।
Happy Ganesh Chaturthi

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
कुछ अन्य शायरियां: