150+ Gandhi Jayanti Quotes & Wishes in Hindi | गांधी जयंती की शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti Wishes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए गांधी जयंती की शुभकामनाएं लेके आए है। इस तरह की गांधी जयंती की शुभकामनाएं आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।

Gandhi Jayanti Quotes in Hindi

gandhi jayanti wishes in hindi

सीधा-साधा वेश था, ना कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है,
खुद को दूसरों की सेवा में खो दो,
हम जिसकी पूजा करते हैं,
उसी के समान हो जाते हैं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

गॉधी का जीवन ही,
उनका संदेश था,
आप सभी को गाँदी जयंती,
की बहुत शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े,
मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े,
हिन्दू व मुसलमान सिख पठान चल पड़े,
कदमों पे तेरे कोटि कोटि प्राण चल पड़े।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

बस जीवन में ये याद रखनासच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है,
महात्मा गाँधी जयंती की शुभकामना।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने,
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने,
पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा,
जो बन गया इस भारत की आत्मा,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

अंहिसा का पूजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढा गया हमे वो बापू लाठी वाला,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश बचाया अपना,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

2 October Gandhi Jayanti in Hindi

सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा,
दो हैं जिनके हथियार,
उन हथियारों से ही तो,
कर दिया हिंदुस्तान आजाद,
ऐसे अमर आत्मा को करो मिलके सलाम।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए,
पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है,
लेकिन लालच पूरी करने के लिए नहीं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम,
सब को सन्मति दे भगवान।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास है,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है,
आप सभी को गांधी जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

जिसकी सोच ने कर दिया,
कमाल देश का बदल गया,
सुर ताल सबने बोली सत्य अहिंसा,
की बोली हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की,
होली गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

गाँधी जयंती पर मेरा,
सभी से बस यही कहना है,
जीना है तो गाँधी जैसे,
वरना जीना भी क्या जाना है,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास
और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास,
हम जिसकी पूजा करते है,
उसी के समान हो जाते है,
खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

Quotes On Gandhi Jayanti in Hindi

खाकी जिसकी पहचान है,
कर्म ही जिसकी शान है,
सत्य अहिंसा जिसकी जान है,
हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

आप मानवता में विश्वास मत खोइए,
मानवता सागर की तरह है,
अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं,
तो सागर गन्दा नहीं हो जाता।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला,
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

मेरे मुन्ने 2 अक्टूबर के शुभ दिन ही तू जन्मा|मेरी यही दुआएं है,
कि उन जैसा ही तू बनना,
और जो उन जैसा ना बन पाए तो फिर इतना करना,
कम से कम उनके बतलाए रस्ते पर ही तू चलना।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

बापू के सपने को फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को,
अब हमें भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है,
आप सभी को गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

गाँधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक,
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार,
नाम सदा रहेगा अम्र बापू तुम्हारा,
तुम तो हो सूरज की सन्तान बापू।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

दीया जलाना है तो, अंधेरों में जलाइए,
उजालों में क्या रखा है,
अपने मन को दयालु बनाइए, क्रूरता में क्या रखा है,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

आँख पे ऐनक, हाथ में लाठी,
बापू चलते सीना ताने शान से,
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के,
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के।
Very Very HAPPY GANDHI JAYANTI.

महानायक वो आजादी का,
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को छुड़वाया भारत,
तन पे जिसके खादी था।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

विश्व के सभी धर्म,
भले ही और चीजों में,
अंतर रखते हों,
लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं,
कि दुनिया में कुछ नहीं,
बस सत्य जीवित रहता है,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

खुशनसीब होते है वो लोग जो देशपर कुर्बान होते है,
करते है हम दिल से सलाम उन देश प्रेमियों को,
जिनके कारण इस तिरंगे की शान है।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

गांधी जी का जीवन ही उनका संदेश था,
बुरा मत सुनो बुरा मत देखो बुरा मत कहो,
आप सभी को गांधी जयंती की बहुत शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

Gandhi Jayanti Wishes in Hindi

बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत को सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

सत्य का तेल अहिंसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है,
सत्य मेरा ईश्वर है,
अहिंसा उसे पाने का साधन,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

गांधी जयंती पर मेरा,
सभी से बस यही कहना है,
कि जीना है तो गांधी जी जैसे जीना,
वरना जीना भी क्या जीना,
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

उनके जैसा संत विचार और ज्ञानी पुरुष,
हिन्दुस्तान ने ना कभी पाया है,
उनके वह तेज दिमाग के कारण,
हिंदुस्तान अंग्रेजों से जीत पाया है।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

गाँधी तुम हो, युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक,
तुम्हे युग-युग तक युग का नमस्कार,
नाम सदा रहेगा अम्र बापू तुम्हारा,
तुम तो हो सूरज की सन्तान बापू।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

अपने ज्ञान पर ज़रुरत से अधिक यकीन करना मूर्खता है,
यह याद दिलाना ठीक होगा कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है,
और सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता है।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

कई बार गये जेल,
कई बार खायी है लाठियाँ,
लेकिन ना टूटा साहस,
और ना छोड़ा प्रयास,
खायी कसम भारत माता की,
जब तक है जान।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

Gandhi Jayanti Images in Hindi

कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है,
लड़ते-लड़ते मर जाना,
हैप्‍पी गाँधी जयंती।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

आओ इस शुभ दिवस पर बापू जी का करे सम्मान,
प्रण करो यह की सदा चलेंगे उनकी दिखायी राह पर,
चलो गाँधी जी की दिल खोल के करे जय जय कार।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

हर कामयाबी पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
दुआ है एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

बापू के सपनों फिर से सजाना है,
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है,
बहुत गा लिया हमने आजादी के गानों को,
अब हमे भी देशभक्ति का फर्ज निभाना है,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

दे दी हमे आजादी,
बिना खडग बिना ढ़ाल,
साबरमती के संत,
तूने कर दिया कमाल,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

जियो ऐसे कि तुम कल मरने वाले हो,
सिखो ऐसे कि तुम हमेशा जिने वाले हो,
महात्मा गांधी।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई,
ना तोप दागी ना बन्दूक चलायी,
दुश्मन के किले पर भी नहीं की चढ़ाई,
वाह रे फ़कीर तुमने कैसी करमा दिखायी।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

Happy Gandhi Jayanti in Hindi

सुबह से हिचकियां आ रही हैं,
लगता है आज बापू हमें याद कर रहे हैं,
और उनको भी खूब आ रही होंगी,
क्योंकि दुनिया उन्हें याद कर रही है,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

क्रोध और असहिष्णुता सभी,
बुद्धि के दुश्मन है,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

देश के लिए किया सब कुछ त्यागा जिसने,
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने,
पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा,
जो बन गया इस भारत की आत्मा,
गाँधी जयंती कि शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं,
यातना दे सकते हैं,
यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं,
लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

एक आदमी है,
लेकिन अपने विचारों का उत्पाद है,
वह जो सोचता है, वह बन जाता है,
महात्मा गांधी।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

खादी मेरी शान है,
करम ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है,
गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

ओये मामु, आज बापु का जनमदिन है,
बोले तो बापु को याद करने का और मेसेज को फोरवर्ड करने का,
हेप्पी बर्थडे गांधीजी।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

आदमी अक्सर वो बन जाता है जो वो होने में यकीन करता है,
अगर मैं खुद से यह कहता रहूँ कि मैं फ़लां चीज नहीं कर सकता,
तो यह संभव है कि मैं शायद सचमुच वो करने में असमर्थ हो जाऊं,
इसके विपरीत, अगर मैं यह यकीन करूँ कि मैं ये कर सकता हूँ,
तो मैं निश्चित रूप से उसे करने की क्षमता पा लूँगा,
भले ही शुरू में मेरे पास वो क्षमता ना रही हो।
HAPPY GANDHI JAYANTI.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा गांधी जयंती की शुभकामनाएं आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।

gandhi jayanti quotes in hindi
2 october gandhi jayanti in hindi
quotes on gandhi jayanti in hindi
gandhi jayanti wishes in hindi
gandhi jayanti images in hindi
happy gandhi jayanti in hindi
gandhi jayanti hindi
happy gandhi jayanti hindi
gandhi jayanti slogan in hindi
gandhi jayanti in hindi quotes