Funny Shayari: दोस्तों क्या आप भी अलग-अलग प्रकार की फनी शायरी ढूंढ रहे हो। हमने यहाँ पर सभी प्रकार के जोक्स शायरी, कॉमेडी शायरी, एकत्रित किये है। इस तरह के कॉमेडी शायरी हम बता सकते है आपके यहाँ से बेहतर कही नहीं मिलेगा। इसलिए आप हमारी इस वेबसाइट अपने दिमाग में गठ बढ़ ले आपको आगे चलकर कोई परेशानी नहीं होगी।
Funny Shayari in Hindi

ना वो इंकार करती है
न वो इकरार करती है
कमबख्त मेरे ही सपने में आकर
मेरे दोस्त से प्यार करती है…!!!

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे ,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे,
रोज़ शराफत से SMS किया करो ,
एक कान के नीचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।

अर्ज़ किया है…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है
गौर फरमाइएगा…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है…!!!

चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी
दोनों मिलने लगे चोरी चोरी
चूहा बुलाया आओ खेलें आँख मिचोली
बिल्ली चूहे को खा कर बोली. Jaanu Sorry… I Hate Love Story

सितम ढाने की भी हद होती है
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम
पैसा बचाने की भी हद होती है…!!!
Comedy Shayari in Hindi

दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो
उसे चैन की नींद सोने मत दो…!!!

निगाहों से निगाहें मिला कर तो देखो
कभी किसी लड़की को पटा कर तो देखो
हसरतें दिल में दबाने से क्या फ़ायदा
अपने हाथों से ज़रा दबा कर तो देखो…!!!

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है।

Dhoka मिला जब Pyaar में,
Zindagi में उदासी छा गई,
सोचा था आग लगा देंगे इस Duniya को,
तो कम्बख्त Colony में दूसरी आ गयी।

जिन्हें कोयल समझा, वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोका करते थे हमें शराब पीने से
आज उनकी जेब में पौवा निकला

हर तरफ पढ़ाई का साया है
किताबो मैं सुख किसने पाया है
लड़के तो जाते है Tution लड़कियाँ देखने
और Sir कहते है देखो इतनी बरसात में लड़का पढ़ने आया है…!!!
Jokes Funny Shayari

तेरा चेहरा मोती के समान
तेरा चेहरा मोती के समान
अरे! तेरा चेहरा मोती के समान
लड़की – कुछ आगे भी तो बोलो
लड़का – और मोती मेरे कुत्ते का नाम…!!!

सफ़र लंबा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले न मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताज महल न बनाइये महगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज बनाते रहिये।

शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,
अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।

दोस्तो हम उन्हे मुड-मुड कर देखते रहे
और वो हमें मुडकर देखते रहे
वो हमें, हम उन्हे, वो हमें, हम उन्हें
क्योकि परीक्षा में न हमें कुछ आता था और न उन्हें ।।
मोहब्बत ही न सही मुकदमा ही कर दे
तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी ।।
बडे ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मेरे लिए एक गुलाब
कम्बक्त उसकी खूशवू ने, सारे शहर में हंगामा कर दिया ।।
ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे
उसके पास न रैनकोट हे और ना छाता है ।।
Funny Love Shayari
सितारो में आप, हवाओ में आप, फिजाओ में आप
वहारो मे आप, धूप में आप, छाओं मे आप
सच ही कहा हे कि बरी आत्माओं का कोई
ठिकाना नही होता ।
जिंदगी की राह में अकेले चला जा रहा हूं..,
खूब खिलाया उस बेवफा को पिज़्ज़ा इसलिए..,
आज खुद भीख मांग कर खा रहा हूं.
हर रात तुम्हें याद किया करते हैं..,
सितारों में तुम्हें देखा करते हैं..,
लेकिन हमारे ख्वाबों में मत आना तुम..,
क्योंकि हम भूतों से डरा करते हैं.
मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा..,
मेरी गलती को माफ कौन करेगा..,
ए खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना..,
वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा.
तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया।
हमने धूप समझा वो छाया निकली..,
हमने गाय समझा वह भैंस निकली..,
बेड़ा गर्क हो हिना ब्यूटी पार्लर ओं का..,
हमने तो उसे लड़की समझा था..,
लेकिन वह तो लड़की की मां निकली.
तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है…!!!
Very Very Funny Shayari in Hindi
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।
अर्ज किया है…
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे
ऐ जाने तमन्ना…. खुदा कसम…
अगली बार खाने में बाल आया तो
सजनी से गजनी बना दूंगा।
जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो
वो तो घायलों को लेकर जाती है
और तुम घायल कर के जाती हो.
ये जो लड़कियों के बाल होते हैं,
लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं,
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा,
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।
उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए।
आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी
फिर वही कडकती काली रात होगी
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी.
Chutkule Shayari
ताजा हवा का झोंका आया,
खुशबू तेरी साथ लाया!
मेरे दिल में ये ख्याल आया,
लगता है आज भी तू नहीं नहाया? !!
आसमान में काली घटा छायी है ,
आज फिर गर्लफ्रेंड से मार खाई है ,
मगर मेरी गलती नहीं दोस्तों पड़ोस ,
वाली लड़की आज मिनी स्कर्ट पहन के आयी है।
दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे ,
वाह वाह…. वाह वाह….?
दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे ,
क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं ..?
दोस्त आए थे कब्र पर दिया जलाने के लिए,
दोस्त आए थे कब्र पर दिया जलाने के लिए,
रखा हुआ फुल ? भी ले गए कमीने,
लडकीयां ?? पटाने के लिए।।
प्यार करो तो किसी एक से करो
हो सके तो किसी नेक से करो
जब तक ना मिले सच्चा साथी
ट्राई तो हर एक से करो ।।
पूनम की रात में चांद बदल जाता है
वक्त के साथ इंसान बदल जाता है
सोचता हूं कि आपको तंग ना करू
मगर सोचते-सोचते प्लान बदल जाता है ।।
Laughing Shayari
जिनको हम चुनते हैं,
वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता,
दोनों कहाँ सुनते हैं!!
हम आज भी दिल का आसीयाना सजाने से डरते है
बागों में फूल खिलाने से डरते है
हमारी एक पंसद से टूट जायेगे हजारो दिल
तभी तो हम आज भी, Girlfriend बनाने से डरते है ।।
ए खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है।
सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये।
पागल हैं वो लोग जो अपने लवर को मिस किया करते हैं
अरे मिस करना हे तो मच्छर को करो
जो अपनी जान पर खेल कर आप को किस किया करते हैं।
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाएगा
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतज़ाम हो जाएगा…
गर्ल्स फनी शायरी
जिस हॉस्पिटल के हम डॉक्टर हैं,
हमारी पत्नी वहा की नर्स हैं
क्या अजीब ज़ुल्म सहना पड़ता हैं
अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता हें
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।
खयाल को आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त,
बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।
तेरे लिए कुछ भी कर सकता हूँ,
लेकिन अभी मुझे कुछ काम है.
तेरे लिए सागर में डूब सकता हूँ,
तेरे इश्क का बुखार है मुझको,
और हर चीज खाने की मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी बताई है।
लेकिन अभी मुझे ज़ुकाम है।
तारीफ के काबिल हम कहाँ
चर्चा तो आपकी चलती है
सब कुछ तो है आपके पास
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहा के आयी
Comedy Love Shayari
लड़कियों से प्यार न करना
क्योंकि दिखती हैं हीर की तरह
लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह
सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये
ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा
मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये
कोई आँखों से बात कर लेता है;
कोई आँखों में बात कर लेता है;
बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों;
जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है।
मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है
वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है
उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है
मगर आने जाने में किराया भी बहुत लगता है
मैंने चाहा तुझे अबला समझ कर;
मैंने चाहा तुझे अबला समझ कर;
तेरे बाप ने पीट दिया मुझे तबला समझ कर।
आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी;
फिर वही कड़कती रात होगी;
SMS ना करके तूने दिल दुखाया है मेरा;
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी!
फनी शायरी जोक्स
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहँदी;
हम भी अब सेहरा सजायेंगे;
तो क्या हुआ अगर वो हमारे नसीब में नहीं;
अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे!
बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है।
अर्ज किया है…
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे
ऐ जाने तमन्ना…. खुदा कसम…
अगली बार खाने में बाल आया तो
सजनी से गजनी बना दूंगा।
किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़,
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया ।
2 Line Funny Shayari
अगर हसीन तुम हो तो बुरे हम भी नहीं,
महलों की तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं,
प्यार करके कहते हो कि शादी-शुदा हैं हम,
तो कान खोल के सुन लो कुआँरे हम भी नहीं।
आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू शकल से लगता कालू हलवाई है।
हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।
दोस्ती को बड़े प्यार से निभाएंगे,
कोशिश रहेगी तुझे न सतायेंगे,
कभी पसंद न आये मेरा साथ तो बता देना,
गिन भी न पाओगे इतने थप्पड़ लगाएंगे..!!
इस ठंड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है,
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े-चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति!
कुछ अन्य शायरी