Funny Birthday Wishes in Hindi: जन्मदिन जश्न मनाने और यह दिखाने का समय है कि आप कितना ध्यान रखते हैं। लेकिन कभी-कभी सही शब्द ढूंढना मुश्किल हो सकता है।
यह वह जगह है जहां जन्मदिन की शुभकामनाएं आती हैं। वे बिना किसी प्रयास के आप जो चाहते हैं उसे कहने में आपकी सहायता कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि जन्मदिन की ये शुभकामनाएं आपके किसी खास के दिन को पहले से भी ज्यादा खास बना देंगी!
Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
Happy Birthday

मेरे प्यारे दोस्त
लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त।
हैप्पी बर्थडे दोस्त

शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपसे मिलवाया है,
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त
हमने ना सही, आपने तो पाया है।
Happy Birthday

एक तुम हो कि कितने अच्छे हो,
एक तुम हो कि कितने प्यारे हो,
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो,
और एक हम है कि,
झूठ पे झूठ बोले जा रहे है।
हैप्पी बर्थडे

हर जन्मदिन पर तुम और
ज्यादा खूबसूरत नज़र आते हो
लेकिन मैं हमेशा अपना
चश्मा पहनना भूल जाता हूँ,
मज़ाक कर रहा हूँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए
Happy Birthday Funny Wishes In Hindi

क्या इस बार भी तुम अपना बर्थडे मना रहे हो,
शायद तुम्हें अभी तक यह एहसास नहीं ही
कि जन्मदिन सिर्फ बुढ़ापे का
अहसास कराने का दिन है।
फिर भी तुम्हें हैप्पी बर्थडे।

बर्थडे पर बजाऊंगा आपके लिए यह तराना,
जनाब आप आज से रोजाना जरूर नहाना।
Happy Birthday

आज तुम्हारे जन्मदिवस पर तुमको यह उपहार मिले,
जैसे ही काटने लगो केक मोमबत्तियाँ फिर से जल उठे।
हैप्पी बर्थडे

सर पर टोपी लाल हाथ में रेशम का रुमाल,
हाय तुझको हैप्पी बर्थडे मेरे यार,
तू बर्थडे पार्टी नहीं देगा तो
तुझे पड़े जूते हजार,
हैप्पी बर्थडे माय डियर फ्रेंड।

डिअर तेरी जिंदगी का हुआ पूरा एक साल कम,
बर्थडे कैसे विश करूँ मुझे तो है प्रिय गम।
Happy Birthday to You
Very Funny Birthday Wishes In Hindi

खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे,
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे,
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी
कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
हैप्पी बर्थडे

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
Happy Birthday

मस्ती भरी रात है,
तू भी हमारे साथ है,
भूत भी तुम्हें देख कर भाग जाए,
कुछ ऐसी तुम्हारी बात है।
हैप्पी बर्थडे दोस्त

जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए,
Wish तो Morning की भी होती है।
Happy Birthday

सूरज रोशनी ले कर है आया,
और पंछियों ने गाना गया,
फूलों ने है हस कर बोले,
मुबारक हो आपका जन्म दिन आया।
Happy Birthday

रातें तुम्हारी चमक उठे,
दमक उठे तुम्हारी मुस्कान,
बर्थडे गिफ्ट में मिल जाए,
तुम्हें Led बल्ब का सामान।
Happy Birthday
Funny Birthday Wishes For Brother In Hindi

आज से आने वाली घड़ियाँ,
करे तुम्हारा रोशन फ्यूचर,
गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे,
हेप्पी बर्थ डे भाई

बिंदास मुस्कराओ आपको क्या गम है,
ज़िन्दगी में टेंसन यहाँ किसको कम है,
याद करने वाले तो बहुत होंगे आपको,
पर तंग करने वाले आपको सिर्फ हम हैं।
Happy Birthday
शुक्रिया करो उस ऊपर वाले का
जिसने हम दोनो को मिलवाया है,
एक Intelligent भाई हमने ना सही,
मगर आपने तो पाया है।
Happy Birthday Brother
बर्थडे मनाओ तुम
बड़े धूम धाम से,
कि नाचते नाचते
गिर पड़ो धड़ाम से।
हैप्पी बर्थडे भैया
तुम भले ही जी लेना हजार साल
पर मेरे जीवन में मत आना बार-बार।
हैप्पी बर्थडे ब्रो
Funny Birthday Wishes For Friend In Hindi
अगर फुर्सत मिल गई हो भाभी के
लात, घुसा और बेलन खाने से
तो शाम को आ जाना
अपना जन्मदिन का केक खाने को।
हैप्पी बर्थडे ब्रो
ए दोस्त तेरी दोस्ती के लिए
दुनिया छोड़ देंगे,
अगर तूने साथ छोड़ा तो
तेरी gf को तेरी सारी कांड बोल देंगे।
Happy Birthday Friend
एक बात बताओ तुम
जन्मदिन वाले दिन ही क्यों
इतने खूबसूरत नजर आते हो,
अब पता चला तुम मेकअप पोत के आते हो।
हैप्पी बर्थडे
सुन मेरे यार बहुत सारा आपके बर्थडे तुझको यार,
अगर इस बार भी तू बर्थडे की पार्टी नहीं देगा,
तो हो जाए तेरी गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से भाई।
Happy Birthday
लाखों में मिलता है तुम जैसा दोस्त,
पर याद रखना,
करोड़ों में मिलता है मुझ जैसा दोस्त,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।
हैप्पी बर्थडे दोस्त
कहते है इश्क छुपता नहीं,
कितना भी छुपाने से,
और उम्र छुपती नहीं,
सफ़ेद बाल काले कराने से।
हैप्पी बर्थडे
Funny Birthday Wishes For Sister In Hindi
दूर हूँ फिर भी मुझे तुम्हारा जन्मदिन याद है,
मेरा साया हर पल तेरे साथ है,
भूत वाला नहीं पागल,
भाई का साया।
Happy Birthday Sister
बर्थडे मनाओ तुम
बड़े धूम धाम से,
कि नाचते नाचते
गिर पड़ो धड़ाम से।
हैप्पी बर्थडे सिस्टर
अगर लाखों में एक मिलती है तुम जैसी बहन
तो करोड़ो में एक मिलता है मुझ जैसा भाई।
Happy Birthday To You
क्या खूब हम दोनों भाई बहन की जोड़ी है,
मै बुद्धिमान और तू खाली खोपड़ी है।
Happy Birthday
भगवान ने भी सुकून पाया होगा,
जब तुम्हें मेरी बहन बनाकर
उसने तुम्हें धरती पर भगाया होगा।
हैप्पी बर्थडे सिस्टर
Funny Birthday Best Birthday Wish To Kamina Friend In Hindi
इससे पहले की तू
तेरे जन्मदिन के केक को मोमबत्तियाँ जलाकर पिघला दें,
उससे पहले हम कमीने दोस्तों को थोड़ी सी दारु तो पीला दे।
Happy Birthday
देखो कैसे मटकते हो,
कितना उछल के चलते हो,
माना आपका जन्मदिन है,
इतना क्यों फुदकते हो।
चलो हैप्पी बर्थडे
बर्थडे पर पार्टी इतनी भी ना मनाना दिल खोलकर,
कि कोरोना के मरीज आ जाये जय माता दी बोलकर।
Happy Birthday
आपके जन्मदिन पर कुछ विशेष शब्द,
मुस्कुराते रहना जबतक आपके दाँत है।
हैप्पी बर्थडे
तुम्हारे जन्मदिवस पर आज तुमको यह उपहार मिले,
जैसे ही काटने जाओ तुम केक मोमबत्तियाँ फिर से जल उठे।
हैप्पी बर्थडे