Friendship Status: हम आपके लिए लेके आये है Best Friendship Status. आप सबको इस तरह के Royal Friendship Status आपको कही नहीं मिलेंगे। इस तरह के दबंग दोस्ती स्टेटस जो दोस्ती की मिशाल पेश करने में आपकी सहायता करेंगे।
Friendship Status

किस ने कहा दोस्ती बराबरी में की जाती है,
हम ने कहा दोस्ती में सब बराबर होता है।

एक मिनट लगता है रिश्ता का मजाक उड़ने के लिए और
सारी उमर बीत जाती है,
एक सच्चा दोस्त बनाने में।

भले ही अपने यार कम है,
लेकिन जितने भी है बुलेट बम है।
friendship status in hindi

Dosti एक ऐसी चीज़ हैं,
जो नज़र नहीं आती लेकिन न मुमकिन को भी मुमकिन बना देती हैं।

एक सच्चा दोस्त वही होता है ,
जब सब कोई उसका साथ छोड़ दे पर दोस्त ना छोड़े।

ए दोस्त तेरी दोस्ती की क्या मिसाल दूं,
खुश नसीब हु की तुझ जैसा दोस्त मिला दीया।

दोस्त दोस्ती में तो सब चलता है ,
इसीलिए तो दोस्त कहलाते।

तेरी फ्रेंडशिप को मैं क्या नाम दू,
जी चाहता है तो तुझे एक नया मुकाम दू,
यकीन तेरी मेरी दोस्ती ऐसे ही बनी रहे यही मैं दुआ दू।

इस यारी में क्या तेरा मेरा,
एक दिन फुर्सत से मांग लेना जान मेरा।

सच्चे दोस्त कभी judge नहीं करते,
उन पर तो लोग judge करते ये साथ कैसे है।
Dosti Status in Hindi

साथ दो हमारा जीना हम सिखायेंगे,
खुश ? तुम रहो खुशिया हम दिलायेंगे,
तुम बस दोस्त बने रहो दोस्ती हम निभायेंगे।

Cake ? में Cherry ना हो तो खाने में क्या मजा,
और जिंदगी में friendship ना हो तो जीने में क्या मजा।

जिंदगी में चलने के लिए कोई चाहिए,
कुछ भी नहीं मुझे बस मेरा यार चाहिए।

अपने दोस्ती अपने नाम पर चलती है,
किसी की जिंदगी पर नहीं।

जिंदगी में उस आदमी के लिए कंप्रोमाइज करो,
जिसका एटीट्यूड तुम्हारे फीलिंग से ज्यादा महत्व है।

एक अच्छी दोस्त है मेरी
जो चश्मा ? लगा कर घूमती है,
मैं उसको बैटरी बोलता हूं,
वह छिड़ती है।

जिंदगी ने मुझे क्या चाहिए,
बस तेरे जैसा एक यार चाहिए।
Best Friend Status in Hindi

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
हम दोनों ही अपने अपने हिस्से की friendship निभाएंगे।

ना पैसा?चाहिए ना कार? चाहिए,
बस जिंदगी भर तेरे जैसा यार चाहिए।

कितना जानता होगा वह Dost मेरे बारे में,
जिसने मेरे मुस्कुराने पर पूछा,
उदास क्यों है।

तु Dost नहीं,
दुनिया है मेरी।
Royal Friendship Status

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा एक दोस्त मेरे भी पास हो।

उम्र और जिंदगी में बस फर्क इतना है,
जो दोस्तों के बिना बीती वह उम्र,
और जो दोस्तों के साथ गुजरी वह जिंदगी।
Friends Forever Status

खुशनसीब होते हैं वह लोग जिनके दोस्त कहते हैं,
परेशान मत हो ‘मैं हूं ना ‘तुम्हारे साथ।

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती ? आँखों से आँसू ? निकल आयेंगे।
तो देवियों और सज्जनों कैसा लगा हमारा यह friendship Status हमें कमेंट करके जरूर बताएं वह हमें Tag करना ना भूले और कुछ ज्यादा ही पसंद आए तो अपने सोशल मीडिया पर तहलका मचा सकते हैं। और कुछ लोगों के साथ शेयर करके हमारा उत्साह भी बढ़ा सकते हैं।
और एक जरूरी सूचना देना चाहते हैं तो हमारा साइट अपने खोपड़ी में बैठा ले फिर बाद में नहीं कहना कि हमने आपको सावधान नहीं किया तो दोस्तों आपको क्या करना है पता है ना जल्दी से जल्दी शेयर कर दो।
दोस्ती कोई खेल नहीं है, दोस्ती एक ऐसा साथ है जिसको बनाने में जिंदगी गुजर जाती है लोग तो कहते हैं कि दोस्त बनाना बहुत ही आसान है। लेकिन एक सच्चा दोस्त बनाना बहुत ही मुश्किल इसमें सारी उमर कम पड़ जाती है। और दोस्ती बना तो ऐसी बनाओ कि लोग तुम्हारी दत्त दे और लोग तुम्हारी दोस्ती की मिसाल दे।
इसे कहते हैं सच्चा दोस्त धन्यवाद दोस्तों रेगुलर अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट को अपनी खोपड़ी में बिठा कर रखें। जाते जाते एक स्टेटस कह देता हूं डूबते हुए को एक तिनके का सहारा तू जैसा दोस्त ना मिले तो जिंदगी ना मिले दोबारा।