Friendship Quotes in Hindi नमस्कार दोस्तों, हर किसी के जिंदगी में कोई ना कोई खास इंसान होता है जिसे हम Best Friend कहते हैं या friendship आप की ना टूटे इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे आकर्षक Friendship quotes in Hindi लाए हैं जिसे आप शेयर करके अपनी Friendship और भी बढ़ा सकते हैं

सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है ,
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूँढ़ कैसे लिया .
- Friendship Quotes In Hindi फ्रेंडशिप कोट्स
- Friends Quotes In Hindi
- Quotes On Friendship In Hindi
- Friendship Thoughts
Friendship Quotes In Hindi फ्रेंडशिप कोट्स

ना GAADI ना BULLET ना ही रखे हथियार एक है ,
सीने में ‘जिगरा ‘ और दूसरे जिगरी YAAR.

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए ,कोई स्कूल नहीं होता।

मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं ,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जिसके साथ मेरी दोस्ती हैं ,
वे बहुत बेहतरीन है।
Friendship Quotes In Hindi

तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे अपनी झोली
क्योंकि हम दोस्ती में कुछ भी ठुकरा नहीं सकते।

वक्त के पन्ने पलटकर
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल ❤ चाहता है,
कभी मुस्कुराते😊 थे सभी दोस्त मिलकर
अब उन्हें साथ देखने को दिल ❤ तरस जाता है|

“आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से काम दोस्त रखते हैं
,मगर लाजवाब रखते हैं।
बेशक हमारी दोस्ती की माला छोटी हैं ,पर फूल उससे सारे गुलाब रखते है। “

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए
की अगर कभी अकेले निकल जाओ तो लोगों के मन में सवाल आयेकी
इसका साथी कहां गया।
Friendship Quotes In Hindi

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो की दोस्ती दिल पर
सवार हो जाए ,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।

दोस्ती एक ऐसा चोर होता है
जो आँखों से आंसू ,
चेहरे से परेशानी ,
जिंदगी से दर्द ,
और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।

दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का खुदा होता हैं,
महसुस तब होता हैं,
जब वो जुदा होता हैं।

जिंदगी में एक ऐसा दोस्त होना जरूरी है,
जो कहे “तू फिकर न कर में हूॅ तेरी LIC”
जिंदगी के साथ भी… जिंदगी के बाद भी…

अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने😴 नही देना।

दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
तेरे लिए दुआ करूँगा।
Friends Quotes In Hindi

दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है,
खुद से पहले मैं हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना,
हम वेबजह किसी का भी दिल❤ दुखाया नही करते,
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा,
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते।

नादान से दोस्ती कीजिए
क्योंकि मुसीबत के वक्त कोई समझदार साथ नहीं देता।
Friends Quotes In Hindi

कभी झगडा तो कभी मस्ती,
कभी आंसु😢 तो कभी हंसी🤣,
छोटा सा पल और छोटि छोटि खुशी😊,
एक प्यार❤ कि कस्ती और ढेर सारी मस्ती,
बस,इसिका तो नाम हैं दोस्ती।
Quotes On Friendship In Hindi

तू सामने नही पर तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तेरा क्या हाल है ये तुझसे मिले बिना बता सकता हूँ,
हम तो अपनी दोस्ती पे इतना भरोसा रखते है,
तेरी आँख👀 का आँसू😢 अपनी आखँ😢 से गिरा सकता हूँ।
Quotes On Friendship In Hindi

भले ही साल बदलता रहे पर तेरी मेरी दोस्ती कभी ना बदले।

मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही जिन्दगी नही होती,
खुद से भी ज्यादा ख्याल रखना पडता हैं दोस्तों का,
क्युं कि दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती।
Friendship Thoughts

कहों उसी से जो कहें🤫 ना किसी से,
मागों उसी से जो दे दे खुशी 😊 से,
चाहों उसे जो मिलें किस्मत से,
दोस्ती करों उसी से जो निभायें खुशी😊 सें।
Friendship Thoughts

दोस्ती वो नही होती जो जान देती हैं,
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान😊 देती हैं,
असली दोस्ती तो वो होती हैं जो,
समन्दर मैं गिरा आशु 😢भी पहचान लेती हैं ।
Best Friend Quotes In Hindi

दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो,
जो अलफाज से ज्यादा खामोशी को समझें|

यही तो खासियत है हमारी दोस्ती की
यहाँ
न ‘तुम’ हो न ‘मैं’ हूँ सिर्फ ‘हम’ ही ‘हम’ है|

ऐसा नहीं की आपकी याद आती नहीं,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नहीं,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप इसीलिए हम जताते नहीं|
Read more quotes:
1. Sad Quotes in Hindi
2. Good morning quotes in Hindi
Last Words: जिंदगी में दोस्तों की जगह कोई नहीं ले सकता, क्योंकि जिंदगी में बिताए हुए कुछ ऐसे कुछ पल ऐसे होते हैं की हम भुला कर भी उसे भूल नहीं सकते दोस्तों आपको यह quotes कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.