FB Status: नमस्कार दोस्तों हमने आपके लिए Lajawab FB Status की बेहतरीन संग्रह लाए हैं। इस तरह के नया रॉयल हिंदी स्टेटस fb status दोस्ती आपको और कही नहीं मिलेंगे। जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Fb Status | Facebook Status

जिगरा है इसलिए दोबारा दिखाने आ रहे है,
कह दो उनको जो शेर बने फिरते है,
शिकारी दोबारा आ रहे है।
दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने कहा सस्ती तो हम दारू भी नहीं पीते।
हमारा शौंक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है।

क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महादेव तो फकीर का दीवाना है।
हमारी सिर्फ एक Smile ही काफी है,
किसी के दिल मे अनलिमीटेड Space बनाने के लिए।
वक्त तो आने दो,
फिर घोडा भी दिखाएंगे,
निशाना भी लगायेंगे
और Trigger भी दबाएंगे।

शांत बैठा हूँ तो ये मत समझना कि आग नहीँ है मेरे अंदर,
डरता हूँ कहीँ समन्दर कम ना पड़ जाये बुझाने के लिये।
हमारी सिर्फ एक Smile ही काफी है,
किसी के दिल मे अनलिमीटेड Space बनाने के लिए।
दहशत गोली से नही दिमाग से होती है,
और दिमाग तो हमारा बचपन से ही खराब है।

चुप हूँ चुप ही रहने दो मुझे,
अगर बोल पड़ा तो बहुत लोगों की खटिया खड़ी कर दूंगा।
Attitude Status For Facebook Whatsapp

मुझे अपने आप पे इतना तो यकीन है की,
कोई मुझे छोड़ सकता है,
लेकिन भूला नही सकता।
लोग कहते हैं तेरे दोस्त बहुत कम हैं,
मैंने कहा, जितने भी हैं Bullet बम हैं।
मेरा Status सिर्फ एक Trailer है.
पूरी देखनी है तो मुझसे शादी करनी पड़ेगी “पगली”।

भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं,
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं।
मै किसी का बुरा नहीं सोचता,
मगर मेरा बुरा सोचने वालो को मै,
सोचने के लायक नहीं छोड़ता।
इतना बदल जाना है कि लोग,
तरस जाएं पहले जैसा देखने के लिए।

जिसके नसीब में हम नहीं,
उससे ज्यादा बदनसीब और कोई नहीं।
जैसे तुम सोचते हो वैसे हम है नहीं
और जैसे हम है वैसे तुम सोच भी नहीं सकते।
चर्चे उन्हीं के होते है,
जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है।

अक्कड़ तोड़नी है उन मंजिलो की,
जिनको अपनी ऊचाई पर गुरुर है।
Best Status for FB in Hindi

कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है।
परीक्षा में आए मुश्किल सवाल सा हूँ मै,
मुझे हर किसी ने छोड़ा है बिना समझे।
आपकी घड़ी कितनी भी कीमती हो,
वक़्त तो ऊपर वाले के हिसाब से चलता है।

दूर रहे वो लोग मुझसे
जो सिर्फ मुझे जरुरत पड़ने पर याद करते है,
जो हमें दिल से अपना मानते है,
उनके लिए हम हर वक़्त हाजिर रहते है।
बदल गए है हम क्योकि बात अब
औकात तक आ पहुँची है।
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त,
मैंने चलना ही ठोकरो से सीखा है।

अपना Attitude उस रिवाल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं।
वाकिफ तो मै भी हूँ दुनिया के तौर तरीको से,
पर जिद्द तो यहाँ अपने हिसाब से जीने में है।
सपने हमेशा बड़े देखो,
क्योंकि सोच तो कुछ लोगों की भी छोटी होती है।

अजीब खेल है इस मोहब्बत का,
किसी को हम न मिले और न कोई हमे मिला।
Cool FB Status in Hindi

कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते है और चर्चे हमारे करते है।
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है समुंद्र के पानी जैसा,
खारे हैं, मगर खरे हैं।
बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म।

बेवजह लोग भगवान को भी याद नहीं करते हैं,
फिर इंसान क्या चीज है।
किसी के लिए अच्छा और किसी के लिए बुरा हूँ,
जिसकी जैसी सोच वैसा दिखता हूँ मैं।
करने दो जो बकवास करते हैं,
क्योकि ख़ाली बर्तन ही हमेशा ज्यादा आवाज़ करते हैं।

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ,
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं।
सिर्फ सोच का फर्क है मेरे दोस्त,
वर्ना जो सीढ़ियाँ ऊपर ले जाती है,
वहीं नीचे भी ले आती है।
हम जलते नही जलाते है,
कुछ इसी अन्दाज में जिन्दगी बीताते है।

ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो,
हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है,
हौसला नहीं।
बात दोस्ती की होगी तो
दिल में ही नही दुआओ में भी याद रखूँगा,
ऊँगली मुझ पर उठाई तो
उंगली बाद में पहले मैं तेरी अकड़ तोडूँगा।
हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते है।

नमक स्वाद अनुसार और
अकड़ औकाद अनुसार ही अच्छी लगती है।
निष्कर्ष: दोस्तों उम्मीद करते होंगे की आपको हमारा FB Status, Facebook Whatsapp Status बहुत ही पसंद आया होगा।