Father Daughter Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए पिता पुत्री कोट्स लेके आए है। इस तरह की पिता पुत्री कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Heart Touching Father Daughter Quotes in Hindi

हे भगवान बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ।

काश पापा मैं बड़ी हीं नहीं होती,
काश दूरियों की ये मजबूरी नहीं होती,
आपके कंधे पर बैठकर घूमती शहर,
ना कोई जिम्मेदारी होती, ना कोई फ़िक्र होती।

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको,
अपनी नींद देके चैन से सुलाया हमको,
अपने आंसू छुपा के हसाया हमको।

मानो या ना मानो पिता पुत्री के,
रिश्ते को समझना आसान नहीं है,
आप ही कहो किसके दिल में,
एक प्यारी सी बेटी का अरमान नहीं है।

जिसके पिता नहीं होते हैं,
उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है,
क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं।

पिता के लिए प्यार की पहली पहचान होती है बेटी,
पिता के हर ख्वाबों को पूरा करती है उसकी बेटी,
पिता के दिल के दर्द की दवा होती है उसकी बेटी,
इसीलिए, तो पिता के दिल का टुकड़ा होती है बेटी।
Beti Papa Quotes in Hindi

एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते,
अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।

जब भी कोई मुकाम हाँसिल करती है,
तो पिता को बताती है बेटी,
पहले पापा की तारीफ करती है,
फिर खुद पर इतराती है बेटी।

जब भी मुझे पापा ने गोद में लिया,
मेरे दिल को बड़ा सुकून मिला,
जब-जब मेरे सपनों को उड़ान मिली,
पापा के दिल को तभी सुकून मिला।

प्यार आपका दुलार आपका,
है मुझ को सबसे प्यारा,
दुनिया के हर रिश्ते में,
एक अनमोल रिश्ता है हमारा।

चाहे राह किसी भी हो,
लोगो की भीड़ में खुद को छोटा न समझना,
जब हो पापा का प्यार आपके साथ,
तब खुद को कभी तनहा न समझना।

रिश्ता हो तो बाप बेटी जैसा वो,
ख्वाहिश नहीं बताती की पिता परेशान न हो,
और पिता बेटी के परेशान होने से,
पहले ही ख्वाहिश पूरी कर देता है।
Father Daughter Quotes in Hindi

अपनी तोतली जुबान से जब पापा-पापा बोलती है,
तो पिता फूला नहीं समाता है, जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है,
पिता खुद को बेटी के और ज्यादा करीब पाता है।

जब तकलीफों का तूफान उठता है,
पापा आप मुझे बहुत याद आते हो,
पापा आप मेरे वह अनोखे जादूगर हो,
जो तकलीफों को गायब कर जाते हो।

हर बेटी की पहचान होता है पिता,
हर बेटी का अरमान होता है पिता,
बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता।

मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो,
उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं,
तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है।

बेटी की जिंदगी में कहाँ,
कोई पिता की जगह ले पाता है,
जिन जिम्मेदारियों को पिता,
उठाता है उसे कोई कहाँ निभा पाता है।
जब परेशानियों को सुलझा नहीं पाती,
तब पापा की याद है मुझे बहुत आती,
फिर याद आती है पापा की कही बात,
कि परेशानियों से डरना है बुरी बात।
Love Father And Daughter Quotes in Hindi
अपनी खुशियों को छोड़कर,
आपने मेरे सपने हैं सजाए,
खुशनसीब हूं मैं,
दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए।
एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है,
कि वह आपकी गोद में ना समाए,
लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती,
कि आपके दिल में ना समा सके।
किसने कहा मेरी बेटी को मोटी रानी,
मेरी बेटी तो है मेरे दिल की रानी,
कसरत करके हो जाएगी दुबली रानी,
फिर कौन कहेगा मेरी बेटी को मोटी रानी।
यूँ तो पिता अपने ग़मों का ज़िक्र अपनी जुबां पर भी नहीं लाता,
पर बेटी की विदाई पर चाह कर भी अपने आंसू नहीं रोक पाता।
पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं,
पापा के बिना बेटी की ज़िन्दगी अधूरी है।
हर ख्वाहिश का हर पल ख़याल रखता है,
वो पिता अपना मन भारी रख कर हर बार बेटी का दिल रखता है।
तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।
पापा ने ही सिखलाया,
मुश्किलों से ना घबराकर,
मुश्किलों को आसान बनाकर,
जीवन जीना क्या होता है।
अपने सपनों को अधूरा छोड़ बेटी का हर ख़्वाब पूरा लरता है,
कोई लड़का नहीं कर सकता उस लड़की के लिए,
ऐसा जो उसका बाप करता है।
बेटी दूसरे घर जा कर भी,
पिता का हाल पूछती रहती है,
और कुछ बेटे ऐसे होते हैं,
जो एक घर में रह कर भी,
पिता से बात नहीं करते।
तेरे आने से जो आई थी मेरे आंगन में बहार याद आती है,
तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो पायल की झनकार याद आती है।
Emotional Father Daughter Quotes in Hindi
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।
ससुराल जाने के बाद बेटी को पापा की महत्ता और,
ज्यादा समझ में आती है,
उन्होंने बेटी की जिद और सपनों को,
कैसे पूरा किया यह जान जाती है।
दूरियां भी उन्हें दूर नहीं कर पाती,
पिता के मन से बेटी का ख़याल नहीं जाता,
और बेटी अपने मन से पिता का ख़याल रखती है।
जिस घर में होती हैं बेटियाँ रौशनी हरपल रहती हैं,
वहां हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियाँ जहाँ।
पापा के होने से,
बचपन खुशियों के साथ में होता है,
लगती है हर राह आसान,
जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है।
जो माँगा वो लाकर दिया जो नहीं खरीद सकता था,
वो मांग कर क़र्ज़ पर लिया,
एक पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता है।
कोई नहीं आप सा प्यारा,
आप से ही है जहाँ हमारा,
हर घडी में आप साथ निभाते,
आपका ही है साथ सब से प्यारा।
चाहे हो कितना भी कठिन रास्ता,
शहर हो कि कितना भी अनजान,
पापा तुमने कभी अपनी गुड़िया को,
अनजानों में तन्हा नहीं रहने दिया।
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं,
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता हैं,
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता हैं।
मुस्कराहट में बेटी की वो बात होती है,
की पिता काम से थका हारा आता हैं,
पर अपनी बेटी एक मुस्कराहट देख,
अपनी सारी थकान भूल जाता हैं।
एक पिता ने कभी अपनी बेटी के,
लिए कमी नहीं होने दी,
आंसू आने से पहले ही पोंछ दिए,
उसने कभी भी बेटी की आँखों में,
नमी नहीं होने दी।
अपनी तोतली जुबान से जब पापा-पापा बोलती है,
तो पिता फूला नहीं समाता है,
जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है,
पिता खुद को बेटी के और ज्यादा करीब पाता है।
Best Line For Daughter From Father in Hindi
पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की,
थपकी मुझे सुला देती हैं,
मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की,
छुअन रास्ता दिखा देती है।
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ ये बात,
पापा हरदम बताते हैं, इसलिए वो,
बेटे बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं।
मैं रूठ जाऊं, तो मना लेते हैं, मेरे पापा,
मेरी हर जिद को पूरा कर देते हैं, मेरे पापा,
अब क्या कहूं आपके जन्मदिन पर पापा,
ईश्वर का दिया आशीर्वाद हैं मेरे पापा।
चिलचिलाती धूप में जब भी मुझे छांव की तलाश होती है,
तो मेरी बेचैन नजरें बस मेरे पिता को खोजती हैं।
वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है,
पिता का वरना पिता का बस चले तो,
वो अपनी बेटी को कभी खुद से दूर ही ना जाने दे।
दास्ताँ मेरे लाड प्यार की,
बस एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्युकी ये मेरे पापा के कदम चूमती है।
जिंदगी की हर राह लगती है आसान,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो,
जिंदगी खुशियों से भर जाती है,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो।
अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआओ से ही चलती है ज़िंदगी,
क्युकी खुदा भी वो है, तक़दीर भी वो हैं।
पूरी करते हर मेरी इच्छा,
उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मम्मी मेरी जब भी डांटे,
मुझे दुलारते मेरे पापा।
पापा आज भी रातों को,
आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं,
मुश्किलों में आज भी आपकी,
उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती है।
शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है,
कि पिता और पुत्री एक-दूसरे की,
दिल से कितनी कद्र करते हैं।
मै आज भी शाम को,
दरवाजे पे नजरें टिकाये रहती हूं,
आयेंगे अभी बाबा चॉकलेट और तोफे ले के,
मै अपने से दिल से बार बार कहती हूं।
मुश्किल होता है पापा और बेटी के,
रिश्तों को शब्दों में बयान करना,
क्योंकि यह रिश्ता भावनाओं से तरबतर होता है।
मेरी इज़्ज़त, मेरी शोहरत,
मेरा रुतबा, और मेरे मान है पिता,
मुझ को हिम्मत देने वाले,
मेरे अभिमान हैं मेरे पिता।
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ,
ये बात, पापा हरदम बताते हैं,
इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं।
जिक्र जब-जब ससुराल में पापा का आता है,
बिटिया का मन भारी हो जाता है,
दूर रहकर भी एक दूजे की,
फ़िक्र नहीं छूटती यह ऐसा हीं नाता है।
मज़िल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फ़िक्र बहुत है,
मार डालती दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा पिता पुत्री कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।