Farmer Quotes in Hindi : आज के इस लेख में आपके लिए किसान पर सुविचार लेके आए है। इस तरह की किसान पर सुविचार आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Farmer Quotes in Hindi

दिल में बसती है जिसके भारत माता,
वही किसान है हमारे देश का भाग्य विधाता।

नही हुआ हैं अभी सवेरा,
पूरब की लाली पहचान,
चिड़ियों के उठने से पहले,
खाट छोड़ उठ गया किसान।

जिसकी आंखों के आगे, किसान पेड़ पे झूल गया,
देख आईना तू भी बन्दे, कल जो किया वो भूल गया।

मजदूर किसानों समस्या कभी खत्म नही होती,
नेताओं के पास पैकेज अस्सी हैं,
अंत में समस्या खत्म करने के लिए,
किसान चुनता रस्सी हैं।

हमारे परिश्रम की मिशाल हैं,
जिस पर कर्जो के निशान हैं,
घर चलाने के लिए खुद को मिटा दिया,
लेकिन वो कोई नही वह एक किसान हैं।

भगवान का सौदा करता हैं,
इंसान की क़ीमत क्या जाने?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके,
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने?

यदि किसी किसान की मृत्यु हो जाती,
है तो यह खबर नहीं है,
यह अग्रिम सूचना है कि कल हम बिना,
भोजन के मरने वाले हैं।

दुनिया वाले कहते हैं बेटी को मार डालोगे,
तो बहू कहाँ से ला ओगे,
जरा एक बार सोचो किसान को मार डालोगे,
तो रोटी कहाँ से ला ओगे।

हमने भी कितने पेड़ तोड़ दिए,
संसद की कुर्सियों में जोड़ दिए,
कुआँ बुझा दिए, नदियाँ सुखा दिए,
विकास की ताकत से कुदरत को झुका दिए।

कभी सोचा है एक किसान के बगैर जिंदिगी क्या होगी,
ध्यान रहे की शरीर अत्याचार तो बर्दास्त कर सकता है,
लेकिन पेट की भूक नहीं हर किसान को सम्मान दे।

किसान नहीं ये हमारा अभिमान है,
करो सम्मान इनका ये हमारी आन बान है।

कहा रख दू अपने हिस्से की शराफ़त,
जहाँ देखूं वहां बेईमान ही खडे है,
क्या खूब बढ़ रहा है वतन देखिये,
खेतों में बिल्डर सड़क पे किसान खड़े है।

मर रहा सीमा पर जवान और खेतों पर किसान,
कैसे कह दूं इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान।

मुक़्त की कोइ चीज,
बाज़ार में नहीं मिलती,
किसान के मरने की सुर्खिया,
अख़बार में नहीं मिलती।

कीमत तो खूब बड़ गई शहरों मे धान की,
बेटी विदा न हो सकी फिर भी किसान की।

क्या दिखा नही वो खून तुम्हें,
जहाँ धरती पुत्र का अंत हुआ,
सच को ये सच नही मान रहा,
लो आँखों से अँधा भक्त हुआ।

तापमान तो सिर्फ AC और कूलर,
वालो के लिए ही बढ़ा हे जनाब,
सिमा पर जवान और खेत में किसान,
आज भी वही हे।

बिना मेहनत की कमाई को उड़ाते देखा है,
मेने चंद रुपयों के लिए किसान को बेल की,
जगह हल चलाते देखा है।
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है।
भारत को आगे बढ़ाना है,
किसानों का सम्मान दिलाना है।
indian Farmer Farmer Quotes in Hindi
ये मौसम भी कितना बेईमान हे,
बारिश न होने की वजह,
से आज मरा एक किसान हे।
जमीन जल चुकी हे मगर आसमान बाकि हे,
सूखे कुएं तुम्हारा इम्तहान बाकि हे,
ए खुदा बारिश करना समय पर क्योकि,
किसी का मकान गिरवी तो,
किसी का चलान बाकि हे।
अपनी फसलों को आधे भाव में बेचकर भी,
वो किसान हमेशा खुश रहता हैं,
क्योंकि उसे अपनी कमाई से ज्यादा,
दूसरों का पेट भरने में आनंद आता हैं।
किसान खुल के हँस तो रहा हैं फ़क़ीर होते हुए,
नेता मुस्कुरा भी न पाया आमिर होते हुए।
Farmer Kisan Quotes in Hindi
त्याग और तपस्या का दूसरा नाम है किसान,
उनकी निःस्वार्थ सेवा और कठोर परिश्रम को प्रणाम।
किसान के घर में चाहे कुछ भी ना हो,
फिर भी उसके घर आने वाला भूखा नहीं जाता।
भगवान का सौदा करने वाले,
इन्सान की क़ीमत क्या जाने,
जो धान की क़ीमत न दे सका,
वो जान की क्या किंमत जाने।
Farmer Motivational Quotes in Hindi
छोटे छोटे हाथों में छाले हो जाते हैं,
किसान के बच्चे इसलिए दिलवाले हो जाते हैं,
यही बॉर्डर पर सेना में कुर्बान हो जाते हैं,
किसान के बच्चे वक़्त से पहले जवान हो जाते हैं।
परिश्रम और आत्मसम्मान की निशानी,
किसान अभीमानी।
हमने भी कितने पेड़ तोड़ दिए,विधानसभा में कुर्सियों में जोड़ दिए,
कुएँ में पानी बिता दिए, नदियाँ को सुखा दिया,
फिर भी विकास की ताकत से कुदरत को झुका दिए।
कहाँ छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की शराफ़त,
जिधर भी देखता हूँ उधर बेईमान और धोखेबाज़ हैं,
क्या खूब तरक्की कर रहा हैं ? अब दुनिया को देखिये,
खेतो में बिल्डर और सड़को पर किसान खड़े हैं।
देश के सभी किसानों का हृदय से वंदन,
आपकी दिन-रात की मेहनत से ही हमारा जीवन है।
नामुमकिन को जो मुमकिन बना दे,
खून भी पसीने की तरह बहा दे,
वही है अभिमानी किसान हमारा।
Farmer Support Quotes in Hindi
मत मारो गोलियो से मुझे,
मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं,
कि मैं पेशे से एक किसान हूँ।
भारत को आगे बढ़ाना है,
किसानों का सम्मान दिलाना है।
किसानों के हित में काम कीजिए,
किसानों का जीवन बेहतर बनाएं।
गांव से शहर घूमने आये एक किसान ने क्या खूब लिखा है,
चिन्ता वहाँ भी थी चिन्ता यहाँ भी हैं,
गांव में तो केवल फसले ही खराब होती थी,
शहर में तो पूरी नस्ले ही खराब है।
सोता है वह खुद भूखा पेट,
पर भरता है वह सबका पेट,
ऐसे हैं किसान अनेक।
कट गए है हाथ,
जो उगाते है देश लिए अनाज,
बढ गई है जनसंख्या, कम हो गए है किसान,
अब तो बस चारो तरफ दिखते है होटलें,
और मकान ही मकान , कहा से लाए खेत,
और खलिहाल“क्या करेंगा अब मेरे देश का किसान।
जो बिन बरसात के अपनी आंखों के नीर से,
खेत को सींच दे उसे ही किसान कहते है।
जिसकी आँखो के आगे,
किसान पेड़ पे झूल गया,
देख आईना तू भी बन्दे,
कल जो किया वो भूल गया।
फसलों को लहरा दे खुशियों को घर घर पहुंचा दे,
वहीं है हमारा किसान अन्नदाता।
बिना महेनत की कमाई उड़ाते,
देखा हे मेने चंद रुपयों के लिए,
किसान को बैल की,
जगह हल चलाते हुए देखा हे।
देश की हर समस्या का,
हल चलाकर हल निकालने वाला,
वही है मेरे देश का किसान।
हम आराम से बैठ कर भी रोज़ कुछ अलग खाने की गुज़ारिश करते है,
और किसान जो अपनी मेहनत से पूरे देशको खिला रहा है,
वो दो सूखी रोटियों में दिन का गुज़ारा करता है।
किसान के लड़के ने अपने नाम के आगे “डाक्टर” जोड़ लिया,
गाँव में हल ने कोने में पड़े-पड़े दम तोड़ दिया।
देश की प्रगति है तब तक अधूरी,
किसान के विकास के बिना न होगी पूरी।
जो घर बैठी माँ को माँ पुकारे वो इंसान है,
जो घर बैठी माँ से पहले देश की माटी को माँ पुकारे, वो मेरा हिंदूस्तान है,
जो इस माटी का कर्ज चुकाए बिना कोई लोभ,
वो इस माटी कि असल संतान मेरे देश का किसान है।
आओ हम शुरुआत करे,
किसानो का आभार करें।
एक दी जीकर तो देखो,
उस किसान की ज़िन्दगी,
कैसे वो मिट्टी से सज़ा देता हे,
थालियां हिंदुस्तान की।
किसान की समस्या खत्म नही होती,
नेताओ के पास पैकेज अस्सी हैं,
अंत में समस्या खत्म करने के लिए,
किसान चुनता रस्सी हैं।
मर रहा हे सिमा पर जवान,
और खेतों में किसान,
कैसे कह दू इस दुखी मन से की,
मेरा भारत महान।
किसान चीर के जमीन को उसमे बीज बोता है और,
उम्मीद करता है की फसल अच्छी होगी लेकिन उसका,
भाव ही नहीं मिलता, मैं किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ।
करता है मेहनत देता है सबको खान-पान,
फिर भी क्यों नहीं होता है उसका आदर-सम्मान।
इंसान कहता हे की बेटी को,
मार डालोगे तो बहु कैसे पाओंगे,
जरा सोचो किसान को मार डालोगे,
तो रोटी कहा से लाओगे।
हमारा देश सिर्फ जवानो और किसानो के कारण सुरक्षित है,
जरा सोचिए अगर इन् दोनों ने काम करना बंद कर दिया तो क्या होगा।
बंजर भूमि में जो हरियाली लाएं वो होता है किसान,
लोगों के दो वक्त की भूख मिटाएं वो होता है किसान,
पूरे देश तक जो अनाज पहुंचाएं वो होता है किसान,
लोगों के जीवन को सुख और समृद्धि बनाएं वो होता है किसान,
देश की नींव रखने वाला कहलाता है किसान।
किसानो के हित में काम कीजिये,
किसानो का जीवन बेहतर बनाये।
यदि उसे अपने काम के लिए रॉयल्टी,
माँगने का अधिकार था,
वह दुनिया का पहला अमीर,
किसान” होता।
क्या दिखा नही वो खून तुम्हें,
जहाँ धरती पुत्र का अंत हुआ,
सच को ये सच नही मान रहा,
लो आँखों से अँधा भक्त हुआ।
किसान का बेटा हूं Kisan Ke Liye Shayari,
कितने अजब रंग समेटे हैं, ये बेमौसम बारिश खुद में,
अमीर पकौड़े खाने की सोच रहा हैं तो किसान जहर।
एक बार आकर देख कैसा,
ह्रदय विदारक मंजर हैं,
पसलियों से लग गयी हैं आंते,
खेत अभी भी बंजर हैं।
पैर हों जिनके मिट्टी में, दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं,
सर्दी , गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं,
आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफ़ां सब सहते हैं,
खेतों में हरियाली आये, दिन और रात लगे रहते हैं,
मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं,
वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं।
बोझ मेरे देश का जब वो उठा नहीं पाता है,
खुद ही अपने धड़ से अपना सर कलम कर जाता है,
औरों का पेट, पेटी-सा भर के,
जब अपनी औलाद को हफ्तों कुछ खिला नहीं पाता है,
तब खुद से हार कर, खुद ही खुद को सूली पे लटका जाता है,
होते हुए नींव हर किसी के जिंदगी की,
करता है उम्मीदें खुद से भी और औरों से भी,
जो सबको जिंदगी देता है, वो खुद की उम्मीदों से नहीं,
बल्कि हमसे किए उम्मीदों से हार जाता है,
मेरे देश का किसान, यूँ ही किसी बेतुकी वजह से,
हर बार आत्महत्या का रास्ता नहीं अपनाता है।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा किसान पर सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।