family quotes in hindi & english संयुक्त परिवार पर सुविचार परिवार के लिए स्टेटस family love quotes in hindi संयुक्त परिवार पर स्लोगन इंस्पिरेशनल कोट्स in hindii love my family quotes परिवार के बारे में विचार

जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।
Table of Contents
Family Quotes In Hindi

ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान😊 चाहिए।

आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं?
क्योकि आपकी “माँ” ने
आपका चेहरा देखने से पहले
आपसे प्रेम ❤करना शुरू कर दिया था।

हर ख़ुशी 😊नही मिलती मोबाइल📱 के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ।
family quotes in hindi

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं।

मुस्कुराहट 😊का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई ‘परिवार’ की तरह अनमोल नहीं होता।
family quotes in hindi

माँ मेरी ममता की मूरत,
पिता जी ज्ञान के सागर
बहने घर का सम्मान,
मेरा भाई मेरी जान
इनके बिना मैं कुछ नहीं
मेरा परिवार मेरी जान।

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ 😊मुझे इतनी मिलती है,
जैसे रोज कोई त्यौहार है।

जहाँ सूर्य ☀️की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।

वो बेटा बहुत खुशनसीब होता है,
जिसका दोस्त उसका पापा होता है।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई।

कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।

छोटा भाई या छोटी बहन साथ हो तो परेशान करते हैं,
दूर रहे तो परेशान रहते हैं।
Happy Family Quotes | फॅमिली कोट्स

मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले
“माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।

जो बुरे समय में भी आपके साथ खड़ा रहे,
वह परिवार है।

रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं।

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर।

साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते।

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते है।

ये जिन्दगी की जंग ही कुछ ऐसी है,
अगर हार गए तो पीछे छूट जाओगे ,
और अगर जीत गए तो
तुम्हारे अपने पीछे छूट जायेंगे।
Family Thoughts In Hindi

रिश्ते बनाओ तो ऐसे बताओ,
जिनमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो।

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या सुख में साथ दें,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें।
family thoughts in hindi
Joint Family Quotes

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा,
मैंने पिता से अमीर इंसान नहीं देखा।

अगर हर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार
और भगवान से पहले माता-पिता को समझे तो
ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।
कुछ अन्य शायरियां: