Family Quotes in Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए परिवार कोट्स लेके आए है। इस तरह की परिवार कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Family Quotes in Hindi

जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।

ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान? चाहिए।

आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं?
क्योकि आपकी “माँ” ने
आपका चेहरा देखने से पहले
आपसे प्रेम ❤करना शुरू कर दिया था।

हर ख़ुशी ?नही मिलती मोबाइल? के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ।

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं।
परिवार के लिए कुछ शब्द

मुस्कुराहट ?का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई ‘परिवार’ की तरह अनमोल नहीं होता।

माँ मेरी ममता की मूरत,
पिता जी ज्ञान के सागर
बहने घर का सम्मान,
मेरा भाई मेरी जान
इनके बिना मैं कुछ नहीं
मेरा परिवार मेरी जान।

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ ?मुझे इतनी मिलती है,
जैसे रोज कोई त्यौहार है।

जहाँ सूर्य ☀️की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।

वो बेटा बहुत खुशनसीब होता है,
जिसका दोस्त उसका पापा होता है।
Parivar Quotes in Hindi

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई।

कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।

छोटा भाई या छोटी बहन साथ हो तो परेशान करते हैं,
दूर रहे तो परेशान रहते हैं।

मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले
“माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।
Family Thought in Hindi

जो बुरे समय में भी आपके साथ खड़ा रहे,
वह परिवार है।

रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं।

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर।

साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते।

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते है।
Family Status in Hindi

ये जिन्दगी की जंग ही कुछ ऐसी है,
अगर हार गए तो पीछे छूट जाओगे ,
और अगर जीत गए तो
तुम्हारे अपने पीछे छूट जायेंगे।

रिश्ते बनाओ तो ऐसे बताओ,
जिनमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो।

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या सुख में साथ दें,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें।

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा,
मैंने पिता से अमीर इंसान नहीं देखा।

अगर हर इंसान शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार
और भगवान से पहले माता-पिता को समझे तो
ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी।
I Love My Family Quotes in Hindi
एक माता-पिता अपने बच्चे के
लिए कितना प्यार महसूस करते हैं,
इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
आपके सच्चे परिवार को जो बंधन जोड़ता है,
वह रक्त का नहीं,
बल्कि एक-दूसरे के जीवन में सम्मान और हर्ष का है।
खुशियों की कोई उम्र नहीं होती,
इसकी तो बहार होती है,
अगर Family साथ हो तो
खुशिया सदाबहार होती है।
अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते,
बल्कि ये तो परिवार की देन होती है।
न ही कोई राह आसान चाहिए ,
न ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चींज मांगते है रोज भगवन से,
अपने परिवार के चेहरे पर हमेशा मुस्कान चाहिए।
दुनिया के टच मे रहने से पहले,
उनके टच मे रहना ज्यादा जरूरी है,
जिन्होंने हमे जन्म दिया है।
रिश्ते कभी भी जिन्दगी के साथ-साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते है और
फिर जिन्दगी रिश्तो के साथ-साथ चलती है।
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ
बनाने वाले को पता होती हैं तोड़ने वाले को नही।
एक दुनिया मेरी भी है,
जहाँ सिर्फ मै और
मेरी खुशियाँ रहती है,
जहाँ मेरा परिवार रहता है।
आप अपने परिवार का चयन नहीं करते,
वे आपके लिए भगवान का उपहार हैं,
जैसे आप उनके लिए हैं।
लोगो से परिवार बनता हैं और परिवार से
राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व बनता हैं।
खुश रहिये आबाद रहिये लेकिन
अपनी Family से कभी भी नाराज मत रहिये।
परिवार वह है जहाँ जिंदगी की शुरुआत होती है,
और प्यार कभी खत्म नहीं होता।
हर लम्हे में जीवन के ख़ुशी का स्वाद भर जाता है,
कोई हो न हो लेकिन जब परिवार हमारे साथ होता है।
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं।
जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए पुरे संसार में,
वो प्यार मिला मुझे अपने ही परिवार मैं।
इस दुनिया में सबकुछ ही बेहतर लगने लगता है,
जब आपके पास आपके परिवार का साथ होता है।
जहाँ सूर्य की किरण हो,
वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो,
वहीं परिवार होता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Zindagi Quotes
- Buddha Quotes in Hindi
- Radha Krishna Quotes in Hindi
- Trust Quotes in Hindi
- Two Line Quotes in Hindi
- Sister Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा परिवार कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।