Fake People Quotes In Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए जूठे लोगो पर कथन लेके आए है। इस तरह की जूठे लोगो पर कथन आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Quotes On Fake People In Hindi

आंखों से आंसू नहीं रुक रहे,
और एक तू है के हस के बात कर रही है,
लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं,
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है।

बुरे हालातों ने बहुत कुछ सिखाया है,
अब जान पाया कि कौन अपना कौन पराया है,
जब साथ छोड़ गए वो मतलबी दोस्त,
तब आंखों से विश्वास का परदा उठ पाया है।

ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ,
बस बचपन की जिद्द समझौतों में बदल जाती हैं।

कहां से लाऊं वो चांद जिसमें तेरी खूबसूरती हो,
कहां से लाऊं वो शब्द जिसमें तेरी तारीफ हो,
ए-बेवफा कहां से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू लिखा हो।

किसी इंसान को सिर्फ,
अपने फायदे के लिए इस्तेमाल न करें,
क्योंकि आप नहीं जानते कि,
जब उसे असलियत का पता चलेगा,
तो उसे कितना दुख होगा।

आप जिसके लिए हमेशा तत्पर रहते हों,
और जो हमेशा आपकी जरूरत के समय बहाने बनाता हो,
ऐसा व्यक्ति Fake Friend हीं हो सकता है।
Fake People Quotes In Hindi

किसी रिश्ते को टूटने के लिए,
हमेशा किसी एक का गलत होना जरुरी नहीं होता,
कभी कभी हम दोनों अपनी जगह सही हो कर भी,
कुछ रिश्तों को नहीं बचा पाते।

मुझे तुम्हारी परवाह थी,
लेकिन तुमने कभी मेरी परवाह नहीं की,
और मुझे लगता था,
कि हम अपना पूरा जीवन एक साथ बिताएंगे।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।

अच्छा होता अगर उनसे हमें प्यार न हुआ होता,
पहुंच चुके होते मंजिल पर अपनी अब तक,
अगर इक बेवफा पर हमें एतबार न हुआ होता।

जिनके अंदर होती है अहम की अकड़,
उनकी आंखों पर परदा जाता है पड़,
फिर मतलब के हो जाते हैं वे साथी,
छूटती जाती है अपनों से पकड़।

कभी कागज पर एक-लाइन तक लिखने से डर लगता था,
लेकिन तुम्हारी बेवफाई ने आज मुझे,
हजारों पन्नों का शायर बना दिया।
Fake People Shayari

बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया।

आते हैं सबके जीवन में,
ऐसे भी कुछ लोग,
जो तनाव का पैदा करते,
अनजाने ही रोग।

जो लोग आपको हर बार मुश्किलों में अकेला छोड़ दें,
उन्हें Fake Friend मानने में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए।

उस इंसान को धोखा मत देना,
जो आपके लिए अपनी आदतें बदले,
अपना सारा वक्त आपको ही दे,
और आपके लिए बहुत सीरियस हो।

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है।
दुखदायी इनकी यादों को,
पीछे छोड़ तमाम,
बढ़ें राह पर जीवन की हम,
करते अपना काम।
Fake People Status In Hindi
जब से प्यार में धोका खाया है,
हर हुस्न वालों से डर लगता है,
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे,
अभी उजालों से डर लगता है।
क्या करूं मैं इस पागल दिल का, पहले पूरे दिल पर तुम्हारा राज था,
अब हजारों टुकड़ों में टूटकर भी ये तुम्हारा ही अक्स दिखाता है।
की मोहब्बत मोहब्बत बहोत करती हो कभी दिल लगा कर तो देखो,
पूरी ताकत लगा लो मेरी मोहब्बत के आस पास आकर तो देखो।
हजारों आशिक मोहब्बत की खातिर,
मोहब्बत के रास्ते पर फना हो गए,
मेरी मोहब्बत में न जाने क्या कमी रह गयी,
कि वो बेवफा हो गए।
प्यार की राह में इतने जख्म खाए कि अब किसी पर ऐतबार नहीं होता,
इतना तो जान ही गए हैं कि हम इस बेवफा दुनिया में सच्चा प्यार नहीं होता।
सच बोलने वालों से ही नफरत करते हैं लोग,
मतलब के लिए ही करीब आ जाते हैं लोग,
दूसरों का सुख-चैन हर के,
दूर खड़े तमाशा देखते रहते हैं ये लोग।
लोग भी बडे मतलबी होते है,
जब हो जरूरतें तो पास आते है,
वर्ना जरूरतें ‘ख़त्म’ होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।
जब तुम जिंदगी में आए,
तो लगा तलाश पूरी हो गई मेरी,
मगर आज पता चला कितनी गलत थी मैं,
कि तलाश रह गई अधूरी मेरी।
अनजाने सफर में,
वोह हमसफर बन गए,
केहते थे मंजिल तक साथ निभायेंगे,
मुश्किल रासतों पर अकेले छोड कर चले गये,
‘ए मतलबी रिश्ते क्यों दोस्ती का नाम खराब,
कर रहा है तू।
Fake People Quotes Hindi
आज हर ख़ामोशी को मिटा देने का मन है,
जो भी छिपा रखा है मन में लूटा देने का मन है।
दुनिया का सच यही है, जब आप दर्द में होंगे,
आपके आसपास कोई नहीं होगा। जो यारी,
दोस्ती की कसमें खाने वाले लोग हैं कोई साथ,
नहीं देगा,
आप पूछोगे उनसे वो बहाना बना देंगे।
आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी,
भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि,
दिल पर करेंगे ये वार,
आंखों से न बहा पाओगे पानी।
गए थे सोचकर कि बात बचपन की होगी,
मगर दोस्त मुझे अपनी तरक्की सुनाने लगे।
हमने उस दोस्त का साथ तब दिया,
जब उसके साथ कोई नहीं था,
और उसने मेरा साथ तब छोड़ा,
जब मेरे साथ कोई नहीं था।
समझदारों से ही हो जाती है अक्सर गलतियां,
कभी देखा है पागलों को इश्क करते हुए।
वह नहीं आती पर निशानी भेज देती है,
ख्वाबों में दास्तां पुरानी भेज देती है,
कितने मीठे हैं उसकी यादों के मंजर,
कभी-कभी आंखों में पानी भेज देती है।
ये इतिहास है की दोस्ती तभी बड़ी होती है,
जब निभाने वाला दिल से बड़ा होता है।
मैंने भी चेंज कर दिया है,
जीवन का उसूल,
जो याद करेगा,
सिर्फ वो ही याद रहेगा।
दिल में बुरा सोचकर ‘मीठी’ बातें करना,
हमें नही आता,
दिखावे की इस दुनियां में कदम से कदम,
मिला चलना हमें आता,
जिसे चाहा से ‘दिलो’ जान से नकली रिश्तें,
निभाना हमें नहीं आता।
Shayari On Fake People
बस टाइम पास के लिए,
किसी की जिंदगी में शामिल मत होना,
क्योंकि जब उसे सच का पता चलता है,
तो बहुत दर्द होता है।
ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में,
वो खुश हे अपनी दुनिया में तेरी दुनिया को उजाड़ के।
हमेशा आंख खुली रखें। यहां तक कि आपके लिए,
हैंड टैंपर भी आपको पीठ में पंच करने के मौके का इंतजार कर सकता है।
लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और ‘गिरगिट’ सबको पीछे,
छोड़ दिया है ना जाने क्यों फिर भी ‘गिरगिट’ ही क्यों बदनाम है।
इन धोखेबाज़ दोस्तों से हमेशा दूर रहता हूँ,
इसलिए आज कल मैं अकेला ही रहता हूँ।
बनें नहीं हम इनके जैसा,
देकर इन्हें जवाब,
करें न हम इनकी बातों से,
अपना समय खराब।
अगर कोई व्यक्ति आपकी कमजोरी जानने के बाद,
आपको परेशान करने लगता है, तो यकीन मानिये वह Fake Friend है।
इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका।
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं।
बहुत दिन हो गए है उसे धोखेबाज़ दोस्त से मिले,
जब भी मिलता था हमेशा साथ रहने के बातें करता था।
नहीं हमारे दुःख की जिनको,
थोड़ी भी परवाह,
किन्तु भला बनने को देते,
हमको कई सलाह।
रातों को तकिया भिगोया है,
कोई जग ना जाए इसलिए खुद,
को पकड़ के खुद को ही चुप कराया है,
प्यार से दूर दूर का वास्ता नहीं,
मैंने तो अपने दोस्ती में भी धोखा खाया है।
कैसी कैसी ‘बातों’ को उगल गए ये लोग,
अब देश धरम की बातें करते करते नहीं,
थकते खुद के जने हुए लोगों को निगल गए जो लोग।
उचित नहीं ऐसे लोगों से,
रखना ज्यादा मेल,
जो बिगाड़ कर रख देते हैं,
बना बनाया खेल।
दिल में बुरा सोचकर मीठी बातें करना हमें नही आता,
दिखावे की इस दुनियां में कदम से कदम,
मिला चलना हमें आता,
जिसे चाहा से दिलो जान से नकली रिश्तें,
निभाना हमें नहीं आता।
ये जो आज दोस्त है तेरे,
वक़्त आने पर सब अपना अपना देख लेंगे,
तुम्हारी जरुरत में तुम्हारा साथ भी छोड़ देंगे।
तेरा ख्याल दिल से यूं मिटता नहीं,
ये दिल है कि तुझे भूलता नहीं,
दुनिया लाख बेवफा कहे तुझको,
पर मुहब्बत तेरी मैं यूं ही भूल सकता नहीं।
इन बादलों के बीच कहीं खो गया है,
सुना है मेरा चाँद किसी ओर का हो गया है।
उल्फत बदल गयी कभी नियत बदल गयी,
नकली जब हुए तो फिर सीरत बदल गयी,
अपना गुनाह दूसरो के सिर पर डालकर,
कुछ लोग सोचते है असलियत बदल गयी।
कितने भोले होते है वो Dost जो,
Yaari के उसूलों से भी अनजान होते हैं,
खुद धोखेबाजी करते है और,
Yaar के चेहरे पर उदासी का कारण पूछते हैं।
लोगो को फर्क नहीं पड़ता की तुम उनके दोस्त हो,
उन्हें जब तक तुमसे काम होगा तबतक ही वो तुम्हारे साथ रहेंगे।
बहुत कुछ सोचना पड़ता है,
मुह खोलने से पहले क्योकि दुनिया,
अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है।
इश्क का अंजाम किसे मालूम होता है,
वफा हो तो सब सही होता है,
बेवफाई हो तो हाल-ए बर्बादी होता है।
जीवन में हर कोई सुंदर अभिनय करता है,
हमें अभी पता नहीं है, भेस तक,
यह सब जो हुआ वह नाटक था।
अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही,
आपके बुरे_वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं।
तेरी पीड़ा पर सब खुश होतें हैं, चेहरें को मायूस न दिखला तू,
दिल ते हजारों आहे निकलें होठों पे नकली मुस्कान रख,
लोग दिखावा बहुत कर लिया जितना हैं उसमें यकी कर,
इस बनावटी दुनियां में अपनी तस्वीर तों असली रख।
वे दोस्त जो आपको हमेशा मुसीबत में भूल जाते है,
वे दोस्त केवल अपने मतलब के लिए आपके साथ है।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा जूठे लोगो पर कथन आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।