Fake Friendship Quotes In Hindi: आज के इस लेख में आपके लिए फेक फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में लेके आए है। इस तरह की फेक फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। आप यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते हैं।
Fake Friendship Quotes in Hindi

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।

Kuchh बोलने से पहले, बहुत कुछ सोचना पड़ता है,
Kyoki दुनिया, अब दिल से नही,
दिमाग से रिश्ते निभाती है।

उल्फत बदल गयी कभी नियत बदल गयी,
नकली जब हुए तो फिर सीरत बदल गयी,
अपना गुनाह दूसरो के सिर पर डालकर,
कुछ लोग सोचते है, असलियत बदल गयी।

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं पर उनका अपनापन दिखावे का है।

दिल के हर कोने में दिक्कत होती है,
कुछ पा कर खाने में दिक्कत होती है,
तुम तो रोज़ ही ख़्वाबों में आ जाती हो,
मुझको फिर सोने में दिक्कत होती है।

इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है।
Fake Friends Shayari

शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।

नकली लोगों से कभी मदद मत लेना,
ये मदद के बदले जीवन भर की खुशियों को जलाने का काम करते हैं।

आती है याद कॉलेज की तो,
चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
कुछ बिछड़े दोस्तों की याद तो,
आंखों को नम कर जाती है।

मुस्कुराना तो Meri शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम Mujhe खुश समझ कर दुआओ में Bhool मत जाना।

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए;
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

प्यासी ये नजरें तरसती रहती है,
तेरी याद में हमेशा झरती रहती है,
हम तेरी यादों मे डूबे रहते है,
और ये स्वार्थी दुनियां हम पर हसती रहती है।
Bad Friends Quotes in Hindi

हम खामोश हैं क्योंकि दोस्ती की कसम खाई थी कभी,
वरना झूठ और फरेब को अपने दिल तो,
क्या मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी जगह नहीं देते हम।

निगाह-ए-नाज़ की पहली सी बरहमी भी गई,
मैं दोस्ती को ही रोता था दुश्मनी भी गई।

ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो?

बहुत कुछ सोचना पड़ता है,
मुह खोलने से पहले,
क्योकि दुनिया अब दिल से नही,
दिमाग से रिश्ते निभाती है।

FRIENDS जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गए,
कोई दिल में तो कोई आंखों में बस गए,
कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए।
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।
Attitude Fake Friend Shayari
अक्सर अच्छे वक़्त में आपसे हाथ जोड़ कर मिलने वाले लोग ही,
आपके बुरे वक़्त में आपका हाथ छोड़ देते हैं।
मैंने भी चेंज कर दिया है,
जीवन का उसूल,
जो याद करेगा,
सिर्फ वो ही याद रहेगा।
साजिशें रचने को आज़ाद है तू मेरे दोस्त,
नज़रों से तो उसी दिन तुम उतार गए थे,
जब तुम्हारा मुखौटा उतरा था।
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।
वो दोस्त जीवन भर क्या साथ देगे जिन्होने,
चौराहे पर हवलदार देखकर गाड़ी से उतार दिया।
मिरी वहशत मिरे सहरा में उन को ढूँढती है,
जो थे दो-चार चेहरे जाने पहचाने से पहले।
व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो, तो गूगे भी बोल उठते हैं।
कितने भोले होते है वो Dost जो, Yaari के उसूलों से भी अनजान होते हैं,
खुद धोखेबाजी करते है और, Yaar के चेहरे पर उदासी का कारण पूछते हैं।
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
Bad Friendship Quotes in Hindi
मदद का दिखावा करने वाले यहां लाखों मिल जाएंगे,
लेकिन मदद करने वाला यहां पर एक भी नहीं दिखेगा।
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में।
हर तरह के लोग हैं इस दुनिया में कुछ आपके अच्छे दिल से,
साथ देंगे तो कुछ बस अच्छे दिन में साथ देंगे।
व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है,
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो, तो गूगे भी बोल उठते हैं।
फ़ाएदा क्या सोच आख़िर तू भी दाना है ‘असद’,
दोस्ती नादाँ की है जी का ज़ियाँ हो जाएगा।
दिखावें की नगरी से दूर रहता हूँ,
इसीलिए असलो लोगों के नशे में,
चूर रहता हूँ।
कुछ समझ कर उस मह-ए-ख़ूबी से की थी दोस्ती,
ये न समझे थे कि दुश्मन आसमाँ हो जाएगा।
दोस्तों का एक ग्रुप बनाकर,
जब कॉलेज में सब साथ रहते थे,
वो भी क्या दिन थे जब,
बेफिक्र हो ज़िन्दगी का मज़ा लेते थे।
लोगों ने बदलने में मौसम वक़्त और गिरगिट सबको पीछे छोड़ दिया है,
ना जाने क्यों फिर भी गिरगिट ही क्यों बदनाम है।
दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था असल,
में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।
Fake People Quotes in Hindi
वो नए दोस्तों के साथ दिन बिताना,
वो lecture सुनते दोस्तों का सो जाना,
वो दोस्तों को अलग अलग नाम से बुलाना,
बहुत याद आता है वो बीता हुआ जमाना।
आ गया ‘जौहर’ अजब उल्टा ज़माना क्या कहें,
दोस्त वो करते हैं बातें जो अदू करते नहीं।
दोस्ती एक नाजुक शीशे की तरह होती है,
एक बार टूट जाने पर इसे ठीक किया जा सकता है,
लेकिन इसमें हमेशा दरारें होंगी।
कुछ सितारों की चमक नहीं जाती,
कुछ यादों की खनक नहीं जाती,
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रहके भी उनकी महक नहीं जाती।
अपनी खुशियों किसी से बांटने से पहले उसकी नीयत पहचान लेना,
fake लोगों से दुनिया भारी पड़ी है, नज़र लगते देर नहीं होगी।
तेरी पीड़ा पर सब खुश होतें हैं, चेहरें को मायूस न दिखला तू,
दिल ते हजारों आहे निकलें होठों पे नकली मुस्कान रख,
लोग दिखावा बहुत कर लिया जितना हैं उसमें यकी कर,
इस बनावटी दुनियां में अपनी तस्वीर तों असली रख।
शाइर’ उन की दोस्ती का अब भी दम भरते हैं आप,
ठोकरें खा कर तो सुनते हैं सँभल जाते हैं लोग।
एक झूठा दोस्त वह होता है,
जो आपका दोस्त होने का दिखावा करता है,
लेकिन आपके चेहरे पर झूठ बोलता है,
और आपसे कुछ पाने के लिए ही होता है,
इस तरह के किसी व्यक्ति के साथ कभी भी अपनी पहचान न बनाएं।
दिल में बुरा सोचकर ‘मीठी’ बातें करना हमें नही आता,
दिखावे की इस_दुनियां में कदम से कदम,
मिला चलना हमें आता,
जिसे चाहा से ‘दिलो’ जान से नकली रिश्तें,
निभाना हमें नहीं आता।
किसी के सामने दिल खोलने से पहले उसकी नब्ज़ चेक कर लेना,
आजकल दोस्ती की आड़ में दुश्मनी ज्यादा निभाई जाती है।
जो Log आपको मुश्किलों पर अकेला छोड़ दे,
उनको फेक फ्रेंड मानने में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए।
आसमान हमसे नाराज है,
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि,
चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है।
आती है याद कॉलेज की तो,
चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
कुछ बिछड़े दोस्तों की याद तो,
आंखों को नम कर जाती है।
भले ही कितना ही कीमती लिबास,
पहन लो, लेकिन एक बात ध्यान रखना,
घटिया किरदार कभी छुपता नहीं।
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,
साज है आप जैसे दोस्त पे हमें,
नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती,
वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
कितने ”भोले” होते है,
यारी के उसूलों से भी “अनजान” होते हैं,
खुद धोखेबाजी कर,
यार के चेहरे पर ”उदासी” का कारण पूछते हैं।
हम सभी के पास कोई न कोई होता है,
जिसे हम सबसे अच्छे दोस्त के रूप में संदर्भित करते हैं,
कोई ऐसा व्यक्ति जो हमेशा आपके लिए होता है,
और आपकी पीठ होती है, चाहे कुछ भी हो,
दोस्तों या कंपनी का होना जीवन का एक घटक है।
इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया,
जिस दिन से तुमने यह दिल तोड़ दिया,
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे,
इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया,
ये संग-दिलों की दुनिया है,
यहाँ संभलके चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता है,
नज़रों से गिराने के लिए।
अगर सोना भी है तो आँख खुली रखना नहीं तो,
तुंम्हारे अपने तुम्हे मरा हुआ घोषित कर देंगे,
बड़ी इज्जत देता हूँ, उन गद्दारों यारो को,
बहुत-कुछ जाना, है उनसे धोखे खा-खाकर,
लोगों की जुबां पर सिर्फ तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा,
जब तक उन्हें तुमसे कुछ कम रहेगा।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा फेक फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है, और हमें कमेंट में बता सकते है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा।