Emotional Status in Hindi: Hello, Guys, this post is based on the collection of “Emotional Whatsapp Status”. This all-new status in Hindi with images
Please read it and share it in your Friends circle too. And if you have any questions, comment in the comment box.
Table of Contents
Emotional Status

जब इंसान ही नही रहेगा,
तो उसकी ग़लतियों का क्या करेंगे,
यहाँ चंद मिनटों में जिंदगी गुजर जाती है,
तो छोड़ देते हैं न आगे बढ़ते हैं।
खामोशियां बोल देती है,
जिनकी बातें नहीं होती,
इश्क उनका भी कायम रहता है,
जिनकी मुलाकाते नहीं होती।
तुम याद करो या भूल जाओ यह मर्जी है तुम्हारी,
तुम याद थे, याद हो,
वो याद रहेंगे ये मर्जी हमारी।

जिंदगी में एक चीज कभी डिलीट नहीं होती
और वो है किसी की यादें।
एक अच्छी सी स्माइल करो
और बताओ कि सब ठीक है,
क्योंकि किसी को कुछ परवाह नहीं होती,
कि आप कितने तकलीफ़ में हो।
Emotional Whatsapp Status
आप किसी के लिए कितना भी कुछ कर लेना,
लेकिन जिस दिन आप एक भी गलती कर देते हो,
वह इंसान आपको छोड़ देगा।

जरूरी नहीं है इश्क में,
बाहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के महसूस करना,
भी मोहब्बत है।
रोता वही है जिसने महसूस किया हो,
सच्चे रिश्ते को वरना मतलब का रिश्ता रखने
वालों की आँखो में ना शर्म होती है,
ना ही पानी।
कितना अच्छा लगता है,
ये सुनना जब कोई व्यस्त होने पर भी यह बोले,
आपसे ज्यादा जरूरी नहीं है कुछ भी मेरे लिए।

अच्छा लगता है,
जब किसी को अच्छा नहीं लगता हूँ मैं।
उड़ गई नींद रात की,
जब अपनों ने बात की औकात की।

कभी-कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुप जाते हैं,
कि हम चुप से हो जाते हैं,
और सोचते हैं,
क्या वाकई में हम इतने ही बुरे हैं।
मोहब्बत मुकद्दर है,
कोई ख़्वाब नहीं,
ये वो अदा है जिसमें कोई कामयाबी नहीं,
जिसने पन्हा मिली उन्हें उंगलियों में गिन लो,
जो बर्बाद हुए है उनका कोई हिसाब नहीं।
Emotional Status in Hindi
किसी की अच्छाई का इतना फायदा मत उठाओ,
कि उसे खुद अपनी अच्छाई से नफरत हो जाए।
खामोशियां बहुत कुछ कहती है,
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो।
यह सच है कि कोई मरता नहीं किसी के लिए,
पर एक सच यह भी है,
कि कोई जीता है,
मर मर के किसी के लिए।
Final Words: मेरे प्रिय सज्जनो आपको ये कैसा लगा हमारा Emotional Status अच्छा लगा हो तो जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।